गुरुवार को इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में शिरकत करते हैं विराट कोहली बन गए हैं 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दसवे खिलाड़ी। उनसे पहले केवल 9 खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है आज हम जानेंगे सभी 10 खिलाड़ियों के नाम जो 500 क्लब में शामिल हैं।
फास्ट फॉरवर्ड – 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट: सचिन तेंदुलकर (664), महेला जयवर्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), एम एस धोनी (538), शाहिद अफरीदी (524), जैक्स कालिस (519), राहुल द्रविड़ 509, विराट कोहली (500)।
500 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
1 सचिन तेंदुलकर 664 क्रिकेट मैचेस भारत
सचिन ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और अपना पहला मैच 1989 में खेला तथा 2013 में 40 वर्ष की उम्र तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते रहे। अपने इस लंबे क्रिकेट करियर में मास्टर ब्लास्टर ने कुल 664 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलते हुए 100 शतकों का रिकॉर्ड भी बनाया है और साथ ही 201 विकेट भी लिए हैं। कम ही लोग जानते हैं पर सचिन तेंदुलकर ने मात्र एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला है।
यह पढ़ें – सबसे ज्यादा बार ओ डी आई वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों के नाम
2 महेला जयवर्धने 652 मैचेस श्रीलंका
स्टाइलिश बल्लेबाज जयवर्धने श्रीलंका की रीढ़ की हड्डी हुआ करते थे। जयवर्धने अक्सर अपनी टीम को बुरी सिचुएशन से बाहर निकालते थे ऐसा करते-करते वे कब 652 मैच खेल गए उनको भी नहीं पता चला। जयवर्धने ने 1996 वर्ल्ड कप से अपने करियर की शुरुआत की और 18 साल तक क्रिकेट खेलते रहे इस दौरान उन्होंने 26000 रन बनाए और साथ ही जाने जाते हैं सबसे ज्यादा आउटफील्ड कैच पकड़ने के लिए।
3 कुमार संगकारा 594 मैचेस श्रीलंका
कुमार संगकारा ने श्रीलंका के लिए बल्लेबाज विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए 2000 से 2015 तक कुल 15 सालों तक अपना योगदान दिया। इस दौरान इस खब्बू बल्लेबाज ने 594 क्रिकेट मैच खेलते हुए 28000 रन बनाए जिसमें से 10000 रन टेस्ट मैचों में बनाए और बेस्ट टेस्ट बैटिंग एवरेज का खिताब हासिल किया।
पढ़ें – फास्टेस्ट 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
4 सनथ जयसूर्या 586 मैचेस श्रीलंका
श्रीलंका के विध्वंसक खब्बू बल्लेबाज को कौन नहीं जानता और इन्हें पावर प्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। इन्होंने सारी दुनिया को दिखाया की शुरुआती 10 ओवरों में किस तरह से बल्लेबाजी की जाती है। ओपनिंग बल्लेबाज जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 22 सालों तक अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से तथा शानदार लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से योगदान दिया।
5 रिकी पोंटिंग 560 मैचेस ऑस्ट्रेलिया
पुल तथा स्वीप शॉट के माहिर खिलाड़ी और निहायती स्टाइलिश बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के दमदार कप्तान भी रहे हैं जिन्होंने 2 बार ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी के दौरान एकदिवसीय वर्ल्ड कप जिताया है। रिकी ने 71 शतकों के साथ अपने करियर को बुलंदी पर पहुंचाया और पूरे विश्व में उनकी कप्तानी का हल्ला बोल माना जाता है।
6 एम एस धोनी 538 भारत
धोनी के नाम कप्तान के रूप में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में अपनी टीम को विजई बनाने वाले कप्तानों में पूरे विश्व में केवल धोनी का नाम ही दर्ज है क्योंकि बाकी कप्तान ऐसा करने में अब तक कामयाब नहीं हो पाए। अपने रिटायरमेंट से पहले यदि धोनी केवल 10 टेस्ट मैच और खेल जाते और दो टी-20 मुकाबले और खेल जाते तो वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाते जिसने सभी फॉर्मेट में 100 मैच खेले हों पर ऐसा हुआ नहीं और अब यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के टेलर के नाम है।
यह पढ़ें – 2023 वर्ल्ड कप कौन जीतेगा
7 शाहिद अफरीदी 524 पाकिस्तान
बूम बूम अफरीदी ने भी मात्र 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और पाकिस्तान के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका निभाई। अफरीदी एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भी रहे जो स्पिन गेंदबाजी में अचानक से ही तेज गेंद डालकर बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर देते थे।
8 जैक्स कालिस 519 मैचेस दक्षिण अफ्रीका
कालिस दक्षिण अफ्रीका के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाते थे वे मध्यम तेज गति की गेंदबाजी तथा मिडिल ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने आते थे। जैक्स कालिस दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल थे जिनके इर्द गिर्द पूरी टीम की रणनीति बनती थी और उसके बावजूद 500 मैच खेलना वाकई में उल्लेखनीय है।
इसे भी पढ़ें – एक दिवसीय वर्ल्ड कप जीतने वाले सभी कप्तानों व टीमों के नाम
9 राहुल द्रविड़ 509 मैच भारत
दीवार के नाम से प्रसिद्ध द्रविड़ एक समय टीम इंडिया के संकटमोचक हुआ करते थे। जब भी जरूरत होती थी राहुल द्रविड़ क्रीज पर डट जाते थे। राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आया करते थे तथा उन्होंने कुछ समय तक विकेट कीपिंग से भी टीम इंडिया को अपना योगदान दिया है। राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 24000 रन बनाए और टेस्ट मैचों में तो वे सभी विपक्ष गेंदबाजों का सर दर्द बना करते थे। राहुल द्रविड़ अपने 40वे बर्थडे के आसपास पहुंचने तक नंबर 3 की पोजीशन पर बैटिंग करते रहे। आज भी कई सारी क्रिकेट एकेडमी में बच्चों को कॉपी बुक स्टाइल बैटिंग का एग्जांपल समझाने के लिए राहुल द्रविड़ की बल्लेबाजी के बारे में बताया जाता है।
10 विराट कोहली 500 मैच भारत
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शिरकत करते ही क्रिकेट के नए भगवान विराट कोहली भी 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। विराट को सचिन का उत्तराधिकारी माना जाता है और कहा जाता है की सचिन के शतकों का रिकॉर्ड केवल विराट कोहली तोड़ सकते हैं और कुछ नए रिकॉर्ड सेट करने की उम्मीदें इन्हीं से हैं।
विराट कोहली भारत के लिए खेलते हैं और दाएं हाथ के शीर्ष बल्लेबाज है जो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं। उन्होंने 2023 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 75 शतक बनाए हैं जिसमें से टेस्ट मैच में 28 शतक, एकदिवसीय मैचों में 46 शतक तथा 1 शतक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगाए हैं।
जरूर पढ़ें – मैं गरीब घर से हूं पर क्रिकेट खेलना चाहता हूं क्या करूं
पूछे गए प्रश्न उत्तर
अब तक कितने खिलाड़ियों में 500 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने हैं?
विराट कोहली को मिलाकर कुल 10 खिलाड़ियों ने 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
सबसे पहले 500 क्रिकेट मैच किस खिलाड़ी ने खेले?
सचिन तेंदुलकर।
विराट कोहली 500 मैच खेलने वाले कौन से खिलाड़ी बने?
विराट 500 मैच खेलने वाले दसवे खिलाड़ी बने।
किस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 100 मैच खेले हैं?
न्यूजीलैंड के रोस टेलर ने एक दिवसीय, टेस्ट मैच तथा टी20 इन तीनों फॉर्मेट में 100-100-100 मैच खेले हैं।
सबसे पहले किस खिलाड़ी ने T20 में 100 मैच खेले?
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक ने टी20 में यह कारनामा किया है।
भारत के लिए सबसे पहले किस खिलाड़ी ने T20 में 100 रन बनाए थे?
सुरेश रैना।
यह भी पढ़ें
सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों के नाम
मेरा प्रिय खिलाड़ी विराट कोहली पर निबंध