क्रिकेटर माधव तिवारी जीवन परिचय आईपीएल डोमेस्टिक क्रिकेट करियर 

Spread the love

मौगनी के रहने वाले माधव तिवारी का जन्म 28 सितंबर 2003 को हुआ था। मध्य प्रदेश डोमेस्टिक क्रिकेट से आगे बढ़ते हुए पहला आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला।

मध्य प्रदेश के छोटे से गांव मौगनी में जन्मे माधव तिवारी की कहानी हार्ड वर्क, जुनून और लगन की कहानी है। अपने लगातार प्रयास से तिवारी दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेलने में कामयाब हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स तिवारी को अपनी टीम का एक्स फैक्टर मान रहे हैं।

क्रिकेटर माधव तिवारी जीवन परिचय (Madhav Tiwari cricketer biography)

माधव तिवारी का जन्म 28 सितंबर 2003 को मौगनी, मध्य प्रदेश में हुआ था। वह राइट हैंड फास्ट बॉलर तथा राइट हैंड बैट्समैन हैं। तिवारी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। 

आईपीएल में सिलेक्शन होने के बाद से पूरे मध्य प्रदेश में इस खिलाड़ी का नाम प्रसिद्ध हो चुका है और उनके पैरेंट्स अपने बेटे के सिलेक्शन से काफी खुश हैं। माधव तिवारी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। इस खिलाड़ी ने अंडर-19 में जबरदस्त प्रदर्शन किया है इसलिए माधव से दिल्ली कैपिटल्स को काफी उम्मीद है। 

माधव तिवारी किक्रेटर कैसे बने (How Madhav Tiwari became cricketer)

माधव तिवारी क्रिकेटर (Madhav Tiwari cricketer) स्टार हैं वह हमेशा से अच्छे खिलाड़ी थे। उन्होंने कहां से शुरुआत की कौन से टूर्नामेंट खेले, किस टूर्नामेंट से उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिला, कौन सी क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लिया और किस कोच की शरण में अपना खेल निखारा आइए समझते हैं।

माधव तिवारी का टैलेंट सबसे पहले पूर्व रणजी खिलाड़ी कुशाल चौरे ने पहचाना और उन्हें प्रेरित किया कि वह क्रिकेट को सीरियसली लें, लगातार अच्छी मेहनत करेंगे तो आगे बढ़ सकते हैं।माधव पूर्व क्रिकेटर अमय कुरेशिया क्रिकेट अकादमी में खेलते थे जहां उन्होंने अपनी स्किल्स को निखारा और खुद को आगे को क्रिकेट के लिए तैयार किया तथा उसमें पार्टिसिपेट किया। 

तिवारी के क्रिकेट करियर में डोमेस्टिक क्रिकेट का बड़ा योगदान रहा जहां से उन्हें शुरुआत मिली। आपको भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहिए अगर आप नहीं जानते की डोमेस्टिक क्रिकेट क्या है, इसके अंदर कौन से टूर्नामेंट आते हैं, फॉर्म कहां से मिलेंगे, कैसे खेले तो स्पोर्ट्सगो में दिए गए अन्य लेखो को भी पढ़ें।

माधव तिवारी ने सबसे पहले कौन से टूर्नामेंट खेले (Madhav Tiwari played which tournaments in the beginning)

तिवारी ने अपनी शुरुआती दौर में इंदौर डिवीजन अंडर 15 अंडर 18 क्रिकेट टीम के लिए खेला जहां उन्होंने अपनी ऑलराउंडर प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। वे अंडर 18 टीम के कप्तान थे और महत्वपूर्ण मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए डबल सेंचुरी बनाई, अपनी टीम को ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई।

2021-22 सीजन में माधव तिवारी ने अपने फास्ट बोलिंग प्रतिभा को साबित करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए। वे सीनियर डिवीजन एमके भाया ट्रॉफी (MK Bhaya Trophy) में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने। नीचे क्रिकेट संबंधित चित्र दिया गया है।

माधव तिवारी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में कौन से टूर्नामेंट खेले? (Which tournament Madhav played in domestic cricket)

तिवारी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा योगदान दिया इसका नतीजा वह आईपीएल खेल रहा है। पहले उन्होंने इंदौर डिविजन अंडर 15 अंडर 18 खेला उसके बाद 2021-22 सीनियर डिवीजन एमके भाया ट्रॉफी खेला।

डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार खेलना जारी रखते हुए 2024 में मध्य प्रदेश T20 लीग में भोपाल लेपर्ड्स के लिए खेला भोपाल लेपर्ड्स T20 लीग में खेलते हुए तेज गेंदबाज ऑलराउंडर तिवारी ने 3 विकेट लिए और निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं 72 रन बनाए।

आखरी के मुश्किल ओवर में अच्छी गेंदबाजी करना तथा निचले क्रम में आकर तेजी से रन बनाने की वजह से यह खिलाड़ी जल्दी प्रसिद्ध हुआ। दिल्ली कैपिटल ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा कहा कि माधव तिवारी उनके लिए एक्स फैक्टर हो सकते हैं और वे देखने के लिए उत्सुक हैं कि तिवारी दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्या खास कंट्रीब्यूट कर पाते हैं। 

माधव तिवारी आईपीएल क्रिकेट किसके लिए खेलते हैं? (Madhav Tiwari plays ipl for which team)

दिल्ली मुंबई दोनों ने इस खिलाड़ी पर बोली लगाई और कुछ समय तक बोली लगाते रहे आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने 40 लाख बेस प्राइस के साथ माधव को दिल्ली आईपीएल फ्रेंचाइजी में शामिल कर लिया। माधव तिवारी आईपीएल अनकैप्ड प्लेयर है जो तेज गेंदबाजी के साथ निचले क्रम पर छठे या साठ नंबर परबल्लेबाजी भी करते हैं। 

तिवारी के पास बहुत बड़ा मौका है अपने आप को साबित करने का। माहिर क्रिकेट कोचस के प्रशिक्षण में वह अपने खेल स्किल को बढ़ा सकते हैं और एक दिन देश के लिए खेल सकते हैं, भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं। 

निष्कर्ष – 28 सितंबर 2003 को मौगनी, मध्य प्रदेश में जन्मे माधव तिवारी ने आईपीएल क्रिकेट में जगह बनाई और अपने पेरेंट्स का नाम रोशन किया। मध्य प्रदेश के डोमेस्टिक क्रिकेट से शुरुआत करने वाले तिवारी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा चुने गए हैं। यह इस तेज गेंदबाज ऑलराउंडर तिवारी का पहला आईपीएल है और लोगों को उनसे बेहद उम्मीद हैं। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top