सी पी एल 2023 लाइव कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग ऐप टाइमिंग चैनल

Spread the love

सी पी एल 2023 वेस्टइंडीज में 16 अगस्त तथा भारत में 17 अगस्त कि सुबह 4:30 बजे से देखा जा सकेगा और भारत में सी पी एल लाइव टेलीकास्ट देखने का माध्यम तथा टाइमिंग इस पोस्ट में बताई गई है। 

फास्ट फारवर्ड – सी पी एल भारत में सुबह 4:30 बजे, शाम 7:30 बजे फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा।

यह टूर्नामेंट अलग-अलग देशों में अलग-अलग समय पर लाइव देखा जा सकेगा। भारत, अमेरिका, कैरेबियाई, ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड में लाइव मैच देखने का समय, चैनल तथा टीवी के नाम बताए गए हैं। 

सी पी एल 2023 का पहला मैच 16 अगस्त को डिफेंडिंग चैंपियन जमाईका तल्लावाज तथा सेंट लूसिया के बीच डेरेन सैमी स्टेडियम में हुआ। कैरेबियन प्रीमियर लीग के 1 महीने तक चलेगा। सी पी एल का फाइनल मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 25 सितंबर को खेला जाएगा। इस सीजन जमाईका तल्लावाज का नेतृत्व ब्रेडेन किंग करेंगे। 

सी पी एल 2023 लाइव कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग ऐप टाइमिंग चैनल

सी पी एल 2023 टाइमिंग्स 

वेस्टइंडीज के हिसाब से सी पी एल मैच का टाइम शाम 7:00 तथा सुबह 10:00 बजे  होगा। भारतीय समय अनुसार वेस्टइंडीज में शाम 7:00 बजे खेला जाने वाला मैच भारत में सुबह 4:30 बजे लाइव देखा जा सकेगा।  जो मैच वेस्टइंडीज में सुबह 10:00 बजे खेला जाएगा वह भारत में शाम 7:30 बजे लाइव देखा जा सकेगा। 

इसे पढ़ें18 और 25 साल के बाद भारतीय  क्रिकेटर कैसे बने

2023 कैरीबियन प्रीमीयर लीग लाइव कहां देखें भारत में

भारत – क्रिकेट प्रशंसक सीपीएल लाइव फैन कोड में बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं।

अमेरिका – यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के क्रिकेट प्रशंसक विलो टीवी में सीपीएल देख सकते हैं। 

यूनाइटेड किंगडम – बिटी स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्ट एवं सीपीएल 2023 का लाइव स्ट्रीम करेगा। 

न्यू जीलैंड – न्यूजीलैंड में दर्शक फॉक्स स्पोर्ट्स तथा स्काई स्पोर्ट्स में लाइव सीपीएल मैच देख सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया – कंगारू दर्शक भी फॉक्स स्पोर्ट्स तथा स्काई स्पोर्ट्स में सीपीएल मैच लाइव देख सकेंगे। 

कैरेबियन क्षेत्र – स्पोर्ट्स टीवी कैरेबियन क्षेत्र में सी पी एल का सीधा प्रसारण करेगी। 

पाकिस्तान – पाकिस्तानी दर्शकों को ऑफिशल सोशल मीडिया चैनल के द्वारा सी पी एल मैच देखने का मौका मिलेगा।

कैरीबियन प्रीमीयर लीग

जमाईका के पूर्व कप्तान रोमन पावल को हेडन वॉल्श के स्थान पर बारबाडोस रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। पावल के आने से पहले बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर थे लेकिन अब डेविड मिलर की जगह पावल को बारबाडोस रॉयल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

सैंट किट्ट्स तथा नेविस पैट्रियोट्स भी इस सीजन अपनी टीम में नए कप्तानों को नियुक्त करेगी। बेहतरीन  ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के त्रिनिबागो की टीम में चले जाने के कारण एविन लैविस को सैंट किट्ट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। 

इसे भी पढ़ें म 11 खेलना सही या गलत जान लो वरना पछताओगे

पूछे गए प्रश्न उत्तर

सी पी एल 2023 कब से स्टार्ट होगा?

सी पी एल 16 अगस्त से स्टार्ट हो चुका है और 25 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा।

सी पी एल 2023 का फाइनल कब है? 

कैरेबियन प्रीमियर लीग फाइनल 25 सितंबर को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा

यूनाइटेड किंगडम में सीपीएल लाइव कहां देखें?

बिटी स्पोर्ट्स लाइव स्ट्रीम सीपीएल 2023

भारत में सी पी एल कितने बजे शुरू होगा?

सुबह 4:30 बजे तथा शाम को 7:30 बजे महाभारत में सीपीएल लाइव स्ट्रीमिंग देखा जा सकता है।

भारत में सी पी एल कहां देखें?

फैन कोड एप्लीकेशन के द्वारा आप सी पी एल देख सकते हैं।

फैन कोड क्या है?

यह एक एप्लीकेशन है जिसमें क्रिकेट फुटबॉल तथा अन्य खेलो का लाइव प्रसारण होता है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

क्रिकेटर्स क्या खाते हैं डाइट चार्ट जानिए

क्रिकेटर बनने के लिए कितनी उम्र चाहिए

2023 आईपीएल कौन जीता


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top