हरनूर सिंह और अंगक्रिश रघुवंशी की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत भारतीय अंडर 19 टीम ने बुधवार को आयरलैंड को 174 रन से हराकर सूपर लीग क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश।
अंडर 19 वर्ल्ड कप इंडिया vs आयरलैंड
बुधवार को आई सी सी अंडर 19 वर्ल्ड कप का 15वा मैच भारत और आयरलैंड के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत अंडर 19 टीम ने आयरलैंड अंडर 19 टीम को 174 रनों से करारी शिकस्त दी और प्रवेश कर लिया है सूपर लीग क्वार्टर फाइनल में। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत के साथ आगाज़ किया था। अब भारत का मुकाबला शनिवार 22 जनवरी को युगांडा के साथ होगा।
ओपनर हरनूर सिंह और रघुवंशी छाए
भारत ुंन्दर 19 क्रिकेट टीम के ओपनर हरनूर सिंह और रघुवंशी के बीच काफी अच्छी और लम्बी साझेदारी हुई दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे किए। आयरलैंड के सामने भारत के दोनों ओपनर डट गए और 25 ओवर तक कोई विकेट नहीं खोया। इन दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 125 रनो की साझेदारी की, हरनूर सिंह ने शानदार 88 रन बनाए और रघुवंशी ने 79 रन बनाए। 26वे ओवर में जेमी फोर्बेस ने रघुवंशी को 79 के निजी सकोर पर आउट किया और 35वे में मैथ्यू हम्प्रेस ने हरनूर को 88 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। हालाँकि दोनों बल्लेबाज़ अपने शतक से चूक गए किन्तु उनकी इस साझेदारी की बदौलत भारत अंडर 19 आयरलैंड अंडर 19 के सामने 307 रन्स का विशालकाय स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा जिसका पीछा करते हुए आयरलैंड महज़ 133 रन पर ही ढेर हो गया।
आयरलैंड की ख़राब शुरुआत
308 रन्स के बड़े स्कोर को हांसिल करने उत्तरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। लियम डोर्थी 7 रन और जैक डिक्सन तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर आउट हो गए। गेंदबाज़ रवि कुमार ने डोर्थी को पवेलियन भेजा और हंगेरकर ने डिक्सन का विकेट चटकाया। आयरलैंड की मुश्किलें और बढ़ गई जब डेविड विन्सेंट सातवे ओवर में 8 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए इस तरह से आयरलैंड का स्कोर 7 वर्ष में 3 विकेट के नुकसान पर महज़ 17 रन हो गया। आयरलैंड लगातार इंटरवल्स में अपने विकेट खोते रहा और 308 रन के टारगेट को अपने सामने पहाड़ जैसा देखने लगा जिस कारण वे मात्र 133 रन पर ही आल आउट हो गए। और भारत को आयरलैंड पर 174 रन की बड़ी जीत मिली। हालाँकि आयरलैंड के नाथन और सकॉट ने काफी संघर्ष किया और 7 वे विकेट के लिए 39 रन बनाए किन्तु अपनी हार को नहीं रोक सके।
इंडिया अंडर 19 vs आयरलैंड अंडर 19 स्कोरकार्ड
स्कोर कार्ड संक्षेप – (इंडिया अंडर 19 vs आयरलैंड अंडर 19 स्कोरकार्ड) भारत अंडर 19 (307/5) – हरनूर सिंह 88, अंगक्रिश रघुवंशी 79, मुज़म्मिल शेरज़ाद 3-79, कौशल ताम्बे 2-8आयरलैंड अंडर 19 (133 आल आउट) – सकॉट मेकबेथ 32, जोशुआ कॉक्स 28,
आई सी सी अंडर 19 वर्ल्ड कप लाइव टेलीकास्ट कहाँ देखें
भारत में आई सी सी अंडर 19 वर्ल्ड कप कहाँ देखें – स्टार स्पोर्ट्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पाकिस्तान में आई सी सी अंडर 19 वर्ल्ड कप कहाँ देखें – पी टीवी स्पोर्ट्स, पी टीवी ऐप वेस्टइंडीज में आई सी सी अंडर 19 वर्ल्ड कप कहाँ देखें – (espn)बांग्लादेश में आई सी सी अंडर 19 वर्ल्ड कप कहाँ देखें – गाज़ी टीवी, टीवी स्पोर्ट, बी टीवी श्रीलंका में आई सी सी अंडर 19 वर्ल्ड कप कहाँ देखें – स्टारस्पोर्ट्स, सियाथा ऑस्ट्रेलिया में आई सी सी अंडर 19 वर्ल्ड कप कहाँ देखें – कायो टीवी, फॉक्सटेल नेटवर्क न्यूज़ीलैंड में आई सी सी अंडर 19 वर्ल्ड कप कहाँ देखें – स्किस्पोर्ट्स नेटवर्क यूनाइटेड स्टेट्स और कनाडा में आई सी सी अंडर 19 वर्ल्ड कप कहाँ देखें – विल्लो टीवी यूनाइटेड किंगडम में आई सी सी अंडर 19 वर्ल्ड कप कहाँ देखें – स्काई स्पोर्ट्स
ये भी पढ़ें