आईपीएल 2022 ऑक्शन डेट 2 नयी टीम और रिटेंड रूल्स

Spread the love

आईपीएल 2022 ऑक्शन डेट 30 नवम्बर 2021, 2 नयी टीम कुल 10 टीम, आईपीएल 2022 नए रूल्स, नया बजट

आईपीएल 2022 ऑक्शन डेट 30 नवम्बर 2021 को फिक्स हो चुकी है जिसमें कुछ नए खिलाडियों को चुना जाएगा, कुछ खिलाडियों को रिलीज़ किया जाएगा तो कुछ खिलाडियों को रिटेन यानि पुरानी टीम में ही रोका जाएगा। इसके आलावा क्या होगा आईपीएल 2022 प्रति टीम का बजट! और कौन से नए रूल लागु होंगे? चलिए समझते हैं इन सभी विषयों को सिलसिलेवार तरीके से।

आईपीएल 2022 ऑक्शन डेट

आईपीएल 2022 ऑक्शन डेट 30 नवंबर 2021 तय की जा चुकी है। इसी दिन सबको यह पता चलेगा की कितने नए खिलाडियों को मौका मिलने वाला है और कितने खिलाडियों को रिटेन किया जाएगा। हालांकि खबर के अनुसार इस बार कई ज़्यादा खिलाडियों को रिलीज़ किया जा सकता है इसका सीधा सा मतलब यह है की आपको कई नए युवा खिलाडी आईपीएल 2022 में देखने को मिल सकते हैं।

आईपीएल 2022 2 नयी टीम

अहमदाबाद और लखनऊ इस बार दो नयी टीमें होंगी जो आईपीएल 2022 में नज़र आने वाली हैं।

आईपीएल 2022 रिटेंशन रूल्स

आईपीएल 2022 रिटेन रूल्स – आईपीएल 2022 रिटेंड रूल्स स्टेप बाई स्टेप नीचे दिए गए हैं

  • सभी आईपीएल फ्रेंचाईज़ी द्वारा अधिकतम चार खिलाडियों को ही रिटेन किया जा सकता है
  • इन चार खिलाडियों में से भी केवल दो विदेशी खिलाडियों को ही रिटेन किया जा सकता है
  • तीन भारतीय खिलाडी प्लस एक विदेशी खिलाडी या दो भारतीय तथा दो विदेशी खिलाडी रिटेन किये जा सकते हैं
  • किसी भी सूरत में तीन विदेशी खिलाडियों को रिटेन नहीं किया जा सकेगा
  • जबकि तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाडियों को रिटेन किया जा सकेगा
  • नो राइट टू मैच कार्ड – अर्थात यदि एक बार आईपीएल फ्रेंचाईज़ी द्वारा किसी खिलाडी को रिटेन नहीं किया गया तो वे बाद में भी उस खिलाडी को अपनी टीम में नहीं ले सकेंगे ऐसा पहले हुआ करता था जिसे बदल दिया गया है
  • आईपीएल फ्रेंचाईज़ी का बजट अस्सी करोड़ से बढाकर नब्बे करोड़ कर दिया गया है

आईपीएल 2022 2 नयी टीमों के लिए नियम

अब तक आईपीएल में 8 टीमें भाग लेती थीं किन्तु अगले वर्ष से आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी यानि 2 नयी टीमें जुड़ेंगी और उनके लिए आईपीएल ऑक्शन नियम कुछ इस प्रकार से हैं।

  • दो नयी टीमों को 1 दिसंबर 2021 से 30 दिसंबर 2021 के बीच प्लेयर सेलेक्ट करने होंगे।
  • ये नयी टीमें दो भारीतय खिलाडी तथा एक विदेशी खिलाडी को अपनी टीम में ले सकते हैं

IPL 2022 released player list

  • के एल राहुल (पुणे)
  • श्रेयस अय्यर (दिल्ली)
  • शिखर धवन (दिल्ली)
  • युजवेंद्र चहल (बेंगलौर)
  • दीपक चाहर (चेन्नई)
  • राहुल चाहर (मुंबई)
  • रवि अश्विन (दिल्ली)
  • देवदत्त पडिकल (बैंगलौर)
  • डेविड वार्नर (हैदराबाद)
  • कागिसो रबाडा (दिल्ली)

ये भी पढ़ें

sportsgo logo

टॉप मैन्युबार ई बुक ऑप्शन पर

क्रिकेट E-book उपलब्ध है

टॉप मैन्युबार सोशल मीडिया पेज पर जाएं - फ्री टेलीग्राम ग्रुप, फेसबुक पेज से जुड़ें

cricket lovers


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top
क्रिकेट एकेडमी कैसे ज्वाइन करें फीस कितनी होती है जानिए खेल शिक्षक बंपर भर्ती अप्रैल 2023 गोल्फ क्या है कैसे खेला जाता है केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी की बेटी अथिया के साथ 45वा 100 जड़ विराट ने तोड़े सचिन तेंदुलकर के यह 2 रिकॉर्ड्स