टाटा आईपीएल 2022 – जी हाँ आईपीएल क्रिकेट की बड़ी खबर यह है की टाटा जो को भारतीय कंपनी है उसने विदेशी कंपनी वीवो को खदेड़ दिया है और आईपीएल रडार से बाहर कर दिया है। 2022 से टाटा ग्रुप को मिलने जा रही है आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप अतः 2022 के सारे आईपीएल मैच टाटा ग्रुप के स्पोंसरशिप के तहत होंगे यह कहना है आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल का।
टाटा स्पॉन्सर आईपीएल 2022
मंगलवार को मीटिंग में यह तय हुआ की भारत की बड़ी उद्योग कंपनी टाटा ग्रुप विदेशी कंपनी वीवो को रिप्लेस करेगी इंडियन प्रेमियर लीग टाइटल स्पॉन्सर के लिए। और टाटा को पूरे 2022 के लिए आईपीएल टाइटल स्पांसर के लिए चुन लिया गया है। वीवो की आईपीएल डील 2200 करोड़ रूपए की थी यह डील आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए 2018 से 2022 तक की थी।
गलवान वैली बना वीवो के पतन का कारण
हालांकि वीवो और आईपीएल के बीच टाइटल स्पॉन्सरशिप 2022 तक की थी और संभवतः इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता था। किन्तु 2020 में भारतीय सैनिकों और विदेशी कंपनी वीवो के देश चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में तनातनी हो गई जिस कारण वीवो ने 1 साल का ब्रेक भी लिया था और उसकी जगह ड्रीम 11 ने ली थी। किन्तु 2020 से ही वीवो और आईपीएल के बीच कुछ खटास सी रह गई जिसका नतीजा यह हुआ की वीवो के हाथ से आईपीएल टाइटल की स्पॉन्सरशिप चली गई। आईपीएल कमिटी के हिसाब से वे काफी समय से वे नए स्पॉन्सर का इंतज़ार कर रहे थे और वीवो के 2021 में लौटने के बाद भी बिड लगी थी आईपीएल स्पॉन्सरशिप की। बी सी सी आई सोर्स के अनुसार 2020 से ही आईपीएल कमिटी पर काफी दबाव था इसलिए वे जल्द ही चीनी प्रोडक्ट से छुटकारा पाना चाहते थे इसलिए एक सीज़न पहले ही उन्होंने डील कैंसल कर दी और भारतीय कंपनी टाटा ग्रुप के मैदान में आते ही उनके साथ करार कर लिया।
टाटाआईपीएल 2022 स्पॉन्सरशिप
हालाँकि, टाटा ग्रुप के साथ आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप करार केवल 2022 तक ही है और उसके बाद बी सी सी आई दोबारा से 2023 में नए टेंडर्स पेश करेगा। यदि स्पॉन्सरशिप के पैसों की बात करें तो बी सी सी आई कुल कमाई हुई रकम का 50 परसेंट खुद रखता है और बाकी बचा हुआ आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच बाँट देता है। इस वक्त आईपीएल की कुल 10 फ्रैंचाइज़ हो गई हैं इससे पहले 8 थी, हाल ही में लखनऊ और अहमदाबाद की आईपीएल टीमें बनने से कुल 10 आईपीएल फ्रैंचाइज़ हो गई हैं।
आईपीएल 2022 शेडूल
2022 में आईपीएल के कुल 74 मैच होने हैं और इस बार आईपीएल में 8 की बजाए 10 टीम भाग लेंगी। आईपीएल 2022 का पहला मैच पूर्व विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच चेन्नई में 2 अप्रैल को होगा तथा फाइनल्स 3 जुलाई 2022 को होगा।
आईपीएल ऑक्शन 2022 बेंगलुरु
आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने आईपीएल की दो नयी टीमों को अपनी ड्राफ लिस्ट जमा करने की 22 जनवरी की डेडलाइन दी है। मंगलवार को इंडियन प्रीमियम लीग गवर्निंग काउन्सिल की मीटिंग थी जहाँ आईपीएल से जुड़े कई फैसले लिए गए। बृजेश पटेल ने यह भी कन्फर्म किया की फरवरी 12 और 13 को आईपीएल ऑक्शन बेंगलुरु में होगा इसके आलावा उन्होंने इसी मीटिंग के दौरान यह भी बताया की टाटा ने वीवो को रेप्लस कर दिया है और 2022 में पूरे वर्ष टाटा ही आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर होंगे। AI से उन्होंने यह भी कहा की आईपीएल के नए टेंडर्स 2023 में आएँगे।
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022
फरवरी 12 और 13 को आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने वाला है जिसमे सभी 10 आईपीएल टीमों के फ्रैंचाइएज मालिक शामिल होंगे। यह अब तक का सबसे बड़ा ऑक्शन होने वाला है और हर टीम के पास 90 करोड़ का सैलरी कैप होगा। सभी की नज़र दो नई टीमों अहमदाबाद और लखनऊ पर होगी तथा दर्शक भी उत्सुक हैं की इन दोनों नई टीमों के कप्तान और प्लेयर कौन से होंगे। आईपीएल मेगा ऑक्शन की 10 टीमें इस प्रकार से हैं –
- मुंबई इंडियंस
- चेन्नई सुपर किंग्स
- राजस्थान रॉयल्स
- सन राइज़ेस हैदराबाद
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर
- कोलकाता नाईट राइडर्स
- किंग्स एलेवेन पंजाब
- दिल्ली कैपिटल्स
- अहमदाबाद लायंस
- लखनऊ नवाब्स