न्यू पॉइंट्स टेबल आईपीएल 2023

Spread the love

31 मार्च 2023 को आईपीएल के सोल्वे संस्करण की शुरुआत हो चुकी है और पहले मैच में हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने धोनी की सीएसके को हरा दिया। जैसे-जैसे आईपीएल आगे बढ़ता जाएगा क्रिकेट का रोमांच भी बढ़ता जाएगा अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम के बारे में अपडेटेड रहने के लिए आप हमारा यह लेख लगातार चैक करते रहें क्योंकि हम इस पूरे सीजन में आईपीएल प्वाइंट्स टेबल अपडेट करते रहेंगे। 

2023 आईपीएल सीजन नंबर सोलवा है और 16वे आईपीएल संस्करण में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे, 28 मई 2023 को आई पी एल का फाइनल खेला जाएगा।

टॉस 

अलग-अलग राज्य के अलग-अलग शहरों, कस्बो, गांव, खेतों, गली, नुक्कड़, सड़क तथा मैदानों में बच्चे, किशोर तथा युवा फिर उतरने वाले हैं और ₹1 का सिक्का आसमान की ओर टॉस के लिए उछलता हुआ नजर आएगा क्योंकि आईपीएल आ चुका है और युवाओं की नसों में अब क्रिकेट का जुनून और भी तेज दौड़ने के लिए तैयार है। आईपीएल मतलब क्रिकेट का बुखार 105 डिग्री से भी ऊपर जाना, यह बुखार जितना तेज बढ़ता है उतना ही मजा आता है।

आईपीएल का खुमार इतना इसलिए बढ़ता है क्योंकि यहां हमें देश-विदेश के अपने पसंदीदा खिलाड़ी कभी तो एक ही टीम में एक साथ खेलते हुए नजर आते हैं तो कभी एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आते हैं। यह फॉर्मेट ही ऐसा है जहां विश्व के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विश्व के महान बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ रणनीति बनाते हुए नजर आते हैं और कातिलाना गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के लिए खेलते हुए जिस बल्लेबाज का शिकार करते थे उनसे हाथ मिलाते हुए नजर आते हैं। 

यह पढ़ेंआईपीएल में सिलेक्शन कैसे होता है

आई पी एल 2023 में कुल 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं और इनका प्वाइंट्स टेबल नीचे दिया गया है जो लगातार अपडेट होता रहेगा।

  1. राजस्थान रॉयल्स
  2. कोलकाता नाइट राइडर्स
  3. गुजरात टाइटंस
  4. पंजाब किंग्स
  5. लखनऊ सुपरजाइंट्स
  6. दिल्ली कैपिटल्स
  7. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
  8. मुंबई इंडियन 
  9. चेन्नई सुपर किंग्स
  10. सनराइजर्स हैदराबाद 

आईपीएल पर्पल कैप ऑरेंज कैप 2023 

पर्पल कैप – मार्क वुड, लखनऊ सुपरजाइंट्स, 8 विकेट। 

ऑरेंज कैप – ऋतुराज गायकवाड, चेन्नई सुपर किंग्स, 149 रन। 

ऑरेंज कैप सबसे अधिक रन बनाने वाले को दी जाती है और पर्पल कैप सबसे अधिक विकेट लेने वाले को दी जाती है।

आईपीएल 16 चल रहा है, पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऑरेंज तथा पर्पल कैप खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर एक से दूसरे के पास जाती रहती है और इस पूरे टूर्नामेंट में यह कैप्स जिस भी खिलाड़ी के पास जाती रहेंगी हम उसका नाम यहां अपडेट करते रहेंगे।

न्यू पॉइंट्स टेबल आईपीएल 2023

टीम मैच जीते हारेनेट रन रेट प्वाइंट्स 
1राजस्थान रॉयल्स 030201+2.06704
2कोलकाता नाइट राइडर्स 030201+1.37504
3लखनऊ सुपरजाइंट्स030201+1.35804
4गुजरात टाइटंस030201+0.43104
5चेन्नई सुपर किंग्स030201-0.35604
6पंजाब किंग्स 030201-0.28104
7रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु020101-1.25602
8सनराइजर्स हैदराबाद 030102-1.50202
9मुंबई इंडियंस020002-1.39400
10दिल्ली कैपिटल030003-2.09200
यह पढ़ेंऑल 16 सीजन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट
ipl 2023

यह भी पढ़ें 

लड़कियों वाला आईपीएल 

लड़कियों के आईपीएल में कैसे सिलेक्शन होता है

आईपीएल टीम मालिक नाम लिस्ट 2023 नेटवर्थ


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
वाकई में धोनी एक ट्रेंडसेटर हैं आईपीएल का सबसे लंबा सिक्स किसने मारा है क्रिकेट शुरू होने से लेकर अब तक दुनिया का सबसे लंबा छक्का किसने मारा है राजस्थान वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद ipl 2023 हाइलाइट्स 2 अप्रैल अशनीर ग्रोवर क्रिकेट ऐप क्रिकपे कहां से डाउनलोड करें