2024 यु एस ओपन टाइटल्स कौन जीतेगा सबालेंका गौफ डिजोकोविक सिनर अल्काराज़

Spread the love

सबालेंका गौफ डिजोकोविक सिनर अल्काराज़ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का मेला लग चुका है ऐसे में सब जानना चाहते हैं 2024 यु एस ओपन टाइटल्स कौन जीतेगा।

सोमवार 26.8.2024 को यु एस ओपन टेनिस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई डिफेंडिंग चैंपियन कोको गौफ तथा जोकोविक दोनों के मैच ड्रॉ हुए। एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह दोनों ही खिलाड़ी यु एस ओपन 2024 फेवरेट में शामिल है। इनके अलावा और भी खिलाड़ी है जो 2024 यु एस ओपन टेनिस प्रतियोगिता जीत सकते हैं जेनिक सिनर, कार्लोस अल्काराज़, आर्यना सबालेंका, ईगा स्वेतक इस प्रतियोगिता के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं

यु एस ओपन 2024 वूमेन सिंगल टाइटल कौन जीतेगा और क्यों जीतेगा

डॉक्टर जेम्स को फादर औफ टेनिस कहा जाता है और आज टेनिस की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है। कुछ खिलाड़ी लगातार 10 मैच जीतते हैं तो कुछ अच्छे खिलाड़ी भी लगातार तीन मैच हार जाते हैं अनुमान लगाना मुश्किल है कि यु एस ओपन कौन जीतेगा। स्वेतक सिनसिनाटी सेमीफाइनल में आर्यना सबालेंका से हार गई थी इसलिए लगता है कि वह यु एस ओपन प्रतियोगिता जीतने की प्रबल दावेदार हैं।  

फाइनल तक पहुंचने के दावेदार खिलाड़ि

  • आर्यना सबालेंका।
  • जेनिक सिनर।
  • कार्लोस अल्काराज़।
  • ईगा स्वेतक।

आर्यना सबालेंका तथा ईगा स्वेतक को जीत के दावेदार माना जा रहा है आइए समझते हैं: 

आर्यना सबालेंका वर्सिज ईगा स्वेतक

किसी भी खेल में खिलाड़ियों का फॉर्म मायने रखता है और पिछले कुछ समय से सबालेंका जबरदस्त फॉर्म में रही है वह लगातार टॉप 30 विरोधी खिलाड़ियों से ऊपर रही हैं वह भी बिना कोई सेट हारे। सबालेंका जीत की दावेदार इसलिए मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने लीजेंड खिलाड़ी स्वेतक को न सिर्फ हराया बल्कि 6-3 6-3 6-3 से बुरी तरह से रौंद दिया। उन्होंने स्वेतक के छह ब्रेक प्वाइंट के जवाब में 15 ब्रेक प्वाइंट बनाए और स्वेतक की 9 में से पांच सर्विस को ब्रेक करने में कामयाब रही यह एक बेहद ही अच्छा प्रदर्शन है।

यह सच है कि स्वेतक ओलंपिक में मात्र ब्रॉन्ज मेडल ला पाई जो कि उनके हिसाब से काफी कम लगता है। वह सबालेंका से सिनसिनाटी प्रतियोगिता में भी हारि। किंतु सबको याद रखना चाहिए कि स्वेतक यु एस ओपन 2022 टाइटल की विजेता है इसलिए पिछले कुछ बुरे प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।

स्वेतक के आगे बढ़ने की राह आसान नहीं है क्वार्टर फाइनल में उनका सामना संभवतः पैगुला या डेनियल कॉलिंस से हो सकता है। क्वार्टर फाइनल से आगे बढ़ती है तो उनका सामना संभवतः एलीना रेयबकीना या फिर जेलन ओस्टा पैंको से हो सकता है। 

मेंस सिंगल टाइटल कौन जीतेगा 

डिजोकोविक, कार्लोस अल्काराज़, डेनील तथा जेनिक सिनर जीत के दावेदार लगते हैं आईए जानते हैं इनमें से सबसे प्रबल दावेदार कौन है।  

डिजोकोविक नेओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता किंतु उसके बाद विंबलडन फाइनल में अल्काराज़ से हार गए।  डिजोकोविक एक दमदार खिलाड़ी है और अपना 25वा ग्रैंड स्लैम जीत सकते हैं। वे पेरिस ओलंपिक में मेंस सिंगल टाइटल जीतने के बाद गोल्डन स्लेम सुरक्षित करने वाले पांचवें एकल खिलाड़ी बन गए हैं। 

डिजोकोविक के मुख्य प्रतिद्वंद्वी अल्काराज़ को नज़रंदास नहीं किया जा सकता लेकिन इस समय जोकोविक एक प्रबल दावेदार हैं जो मेंस सिंगल टाइटल जीत सकते हैं और अपने करियर के अंत में कुछ और रिकॉर्ड्स बना सकते हैं।  

टेनिस खिलाड़ियों के खिलाड़ियों के नाम देश 

  • मारिया सकारी ग्रीक टेनिस प्लेयर। 
  • योशीहितो निशिओका जापानी टेनिस प्लेयर। 
  • लूका नारडि इटालियन प्लेयर। 
  • रेली ओपलका अमेरिकन।
  • डोमिनिक थीम ऑस्ट्रेलिया। 
  • वरवरा ग्राचेवा रशियन फ्रेंच टेनिस प्लेयर। 
  • कसनि कोवसकी पॉलिश।
  • फ्रांसिस्को कोमेसेना अर्जेंटीना। 

निष्कर्ष – एक्सपर्ट्स ने अपनी राय बताई है कि 2024 उस ओपन टाइटल्स कौन जीतेगा और उन्हें ऐसा क्यों लगता है। अधिकतर एक्सपर्ट्स के मुताबिक पुरुषों में डिजोकोविक फिर से बन सकते हैं जबकि महिलाओं में सबालेंका टाइटल जीत सकती हैं। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top