गेंद और क्लब (छड़ी) से खेला जाने वाला खेल गोल्फ कहलाता है।  गोल्फ मैदान में कुछ होल्स होते हैं और खिलाड़ी को क्लब का इस्तेमाल करते हुए एक छोटी सी सख्त गेंद को इन होल्स में डालना होता है।

टेक्निकल शब्द  क्लब,फेयरवे, टी, कप्स, पार, गोल्फ कार्ट, ग्रीन तथा रफ आदि है जिन्हें इस लेख में विस्तार से समझाया गया है।

क्लब क्लब गोल्फ स्टिक को कहते हैं जिसे गेंद को हिट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

होल होल गोल्फ के मैदान में ऑर्गेनाइज्ड तरीके से बनाए गए छोटे से छेद होते हैं जिसमें गेंद को क्लब द्वारा पुश या हिट कर डाला जाता है।

गोल्फ कार्ट बैटरी से चलने वाली एक कार होती है  जिसका इस्तेमाल खिलाड़ी शॉट खेलने के बाद खेल दूर जाने पर उस  गेंद तक पहुंचने के लिए करता है।

गोल्फ कोर्स गोल्फ के मैदान को गोल्फ कोर्स कहते हैं।

रफ फेयरवे से बाहर के क्षेत्र को रफ कहते हैं

टी टी स्टार्टिंग पॉइंट को कहते हैं जहां से गोल्फर क्लब द्वारा पहली बार गेंद को हिट करता है।

फेयरवे टी और होल के बीच वाले क्षेत्र को फेयरवे कहते हैं।

यहां क्लिक करें और गोल्फ को और भी विस्तार से समझे