यदि क्रिकेट के मैदान की बात की जाए तो इसका कोई फिक्स डाइमेंशन नहीं किन्तु रूल्स के अनुसार कोई भी बाउंड्री 90 यार्ड (82.29 miters) से लम्बी नहीं होनी चाहिए और 65 यार्ड (59.43 meters) से छोटी नहीं होनी चाहिए ।
क्रिकेट पिच की लम्बाई 22 गज यानि 20 मीटर होती है 20 मीटर यानि 65.6168 फीट होता है अतः क्रिकेट पिच लेंथ इन फीट होगा 65 . क्रिकेट पिच 22 गज की होती है।
क्रिकेट पिच की चौड़ाई 10 फीट होती है यानि की 3.05 मीटर
ग्रास ऑन विकेट फ्लैट विकेट अन इवन विकेट
अन इवन विकेट – इस विकेट पर गेंद का कुछ पता नहीं चलता यहाँ कुछ गेंद तो सामान्य उछलती हैं पर कुछ गेंद अधिक तो कुछ गेंद बेहद कम उछलती हैं और जब गेंद शॉट पिच हो और एक बार उछले तथा अगली बार ना उछले ऐसे में बल्लेबाज़ के लिए काफी चुनौती खड़ी हो जाती है।