फीफा फुटबॉल फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर 2022 - सुबह 8:30 बजे - लुसैल स्टेडियम
फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा और इस फुटबॉल विश्व कप में कुल 64 मैच खेले जाएंगे।
यदि आप भी मेसी, रोनाल्डो, रॉबर्ट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के फैन है तो इस 2022 फुटबॉल विश्व कप के दौरान अपनी कुर्सियों की पेटियां बांध लो, मौसम बिगड़ रहा है।
मुख्य बिंदु - 29 दिन में 64 मैच खेले जाएंगे। टॉप 16 टीम के मुकाबले 03 दिसंबर से शुरू होंगे तथा क्वार्टर फाइनल मैचों का बिगुल 9 दिसंबर से बजेगा।
14 और 15 दिसंबर की तारीखों को सेमीफाइनल मैचों के लिए बुक कर लिया गया है। और 18 दिसंबर की तारीख को फुटबॉल विश्व कप का विजेता चुनने का हक दे दिया गया है, यह तारीख एक नया इतिहास लिखते हुए नजर आएगी।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले 9 दिसंबर 2022 - सुबह 8:30 बजे - एजुकेशन सिटी स्टेडियम 10 दिसंबर 2022 - रात 12:30 बजे - लुसैल स्टेडियम - 10 दिसंबर 2022 - सुबह 8:30 - अल थुमामा स्टेडियम 11 दिसंबर 2022 - रात 12:30 बजे - अल बेयट स्टेडियम
सेमीफाइनल मुकाबले 14 दिसंबर 2022 - रात 12:30 बजे - अल बेयट स्टेडियम 15 दिसंबर 2022 - रात 12:30 बजे - लुसैल स्टेडियम