आई पी एल 2022 का फाइनल मुकाबला विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में होने वाला है इसका नाम है नरेंद्र मोदी स्टेडियम।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम

आई पी एल 2022 मुकाबला रविवार 29.05.2022 को शाम 07:30 बजे खेला जाएगा।

 sportsgo.in

आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है  और

IPL 2022 फाइनल मैच डेट

आई पी एल 2022 का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 29.05.2022 रविवार को होगा

बीते शुक्रवार को जॉस बटलर के शानदार शतक की बदौलत राजस्थान ने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया और एक बार फिर  विराट का सपना चकनाचूर कर दिया।

राजस्थान टीम जीत के बाद भावुक हुई और उन्होंने पूर्व महान खिलाड़ी शेन वॉर्न को याद किया।

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 29 मई को गुजरात के साथ मुकाबला करेगा।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम करीब 800 करोड रुपए की लागत से बना है।

Banner With Dots

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बारे में जानकारी

अहमदाबाद, गुजरात का नरेंद्र मोदी स्टेडियम सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव का हिस्सा है।

Running
Dot

visit - sportsgo.in

यहां क्रिकेट टीम के अलावा हॉकी स्टेडियम तथा टेनिस स्टेडियम भी है।

इनके अलावा कई तरह की आउटडोर और इंडोर स्पोर्ट्स की व्यवस्था भी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम में।

Yellow Location Pin

नरेंद्र मोदी स्टेडियम को  पहले सरदार वल्लभभाई स्टेडियम के नाम से जाना जाता था।

Medium Brush Stroke

visit - sportsgo.in

स्टेडियम में कुल 1 लाख 30 हजार दशक बैठ सकते हैं

नरेंद्र मोदी स्टेडियम 63 एकड़ से अधिक एरिया में फैला है।

Heptagram

visit - sportsgo.in

ओलंपिक के 32 फुटबॉल मैदानों के बराबर है नरेंद्र मोदी ग्राउंड।

Potatoes

इस स्टेडियम में लाल और काली मिट्टी कि 11 क्रिकेट पिच बनाई गई है।

Twitter