ऑफ स्पिन दो तरह से की जा सकती है एक ऑफ स्पिन फिंगर गृप और दूसरा रिस्टऑफ स्पिन
इसे ऑफ स्पिन फिंगर स्पिन भी कहते हैं इसमें बॉल को गृप करते वक्त अंगूठे और इंडेक्स फिंगर (अंगूठे के बगल वाली ऊँगली ) के बीच 2 इंच की दूरी रखनी होती है और बॉल छोड़ते वक्त अंगूठा ऊपर से नीचे की ओर आएगा।
Wrist off spin इस तरह की स्पिन में कलाई का इस्तेमाल होता है बॉल को पूरी मुट्ठी में पकड़ लें यानि उँगलियों में गैप देने की बजाए बॉल को सही तरह से पकड़ने पर ध्यान लगाएं ताकि छोड़ते वक्त सही ठिकाने पर गिरे। बॉल को रिलीज़ करने से ठीक पहले अपने रिस्ट को अंदर की ओर मोड़ें