रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो शेयर किया है जिसमें उनसे फटाफट कुछ सवाल पूछे गए हैं
RCB के लिए फोटोशूट के दौरान विराट से
इस पूरे वीडियो शूट में विराट से उनके फेवरेट एथलीट से लेकर फेवरेट टीवी शो और फेवरेट लमहे के बारे में सवाल पूछे गए
कुछ झटपट सवाल पूछे गए और विराट ने बेबाकी से सब का जवाब दिया
पेश है आपकी नजर में कोहली से पूछे गए सवाल और कोहली के जवाब
पहला सवाल
विराट आपका फेवरेट टीवी शो कौन सा है?
विराट का जवाब - पिकि ब्लाइंडर्स मेरा फेवरेट टीवी शो है।
दूसरा सवाल विराट आपका फेवरेट एथलीट कौन सा है? विराट का जवाब - क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
तीसरा सवाल अगर एक दिन सुबह उठकर आप खुद को क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की तरह पाएंगे तो क्या करेंगे? विराट का जवाब मैं अपने दिमाग को स्कैन करूंगा की इतनी मानसिक मजबूती मेरे अंदर कहां से आ गई है।
sportsgo.in
चौथा सवाल विराट आपका दिल तोड़ने वाले लम्हा कौन सा था? विराट का जवाब 2016 का आईपीएल फाइनल तथा 2016 का T20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल
2016 के आईपीएल फाइनल में आरसीबी पहली बार पहुंचा और सनराइजर्स हैदराबाद से हार गया था। इसी साल भारत T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार गया था 2016 final ipl score card SRH 208/7 RCB 200/7
पांचवा सवाल विराट आपका सबसे ज्यादा यादगार लम्हा कौन सा है? विराट का जवाब 2016 आईपीएल क्वालीफायर, इस मैच को जीतने के बाद हमने जो सेलिब्रेशन किया था वह खास है और अब तक याद है।
मोहम्मद सिराज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान डुप्लेसी भी चर्चा में विराट के साथ शामिल थे।
विराट के सवाल जवाब का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें