यश ढुल का जीवन परिचय

यश का जन्म सोमवार  11 नवम्बर 2002 को दिल्ली में हुआ था।

यश भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं।

उन्होंने अपनी क्रिकेट जर्नी महज़ 6 साल की उम्र में शुरू कर ली थी

यश के दादाजी एक रिटायर आर्मी अफसर हैं तथा पिताजी एक प्राइवेट जॉब करते हैं।

यश को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने छोड़ी नौकरी

यश के पिताजी एक बड़ी कॉस्मेटिक कम्पनी में काम करते थे किन्तु जनकपुरी से आने जाने में उन्हें काफी समय लगता था

इसलिए उन्होंने वह जॉब छोड़ दी और घर के पास ही एक जॉब पकड़ ली ताकि अपने पुत्र यश को प्रैक्टिस करवा सकें।

यश के पिताजी को इस नई कंपनी में सैलरी कम मिलती थी इसलिए यश ढुल का परिवार उनके दादाजी की पेंशन पर निर्भर रहने लगा।

यश के पिताजी का नाम विजय है और उनका कहना है की उन्होंने यश के क्रिकेट के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी  और  हर समय उन्हें अच्छी क्रिकेट किट देने की कोशिश की है।

यश के शुरुआती कोच का श्रेय  उनके पिताजी  विजय ढुल  को जाता है

यश के पहले कोच बने उनके पिता विजय ढुल

क्योंकि वे यश को घंटो छत पर ही प्रैक्टिस करवाया करते थे।

sportsgo.in  cricket website

कोहली और पंत के नक़्शे कदम पर यश

विराट कोहली और खब्बू बल्लेबाज़ ऋषब पंत के नक़्शे कदम पर चलते हुए  यश जूनियर क्रिकेट टीम में नई पीढ़ी और नई शैली के बल्लेबाज़ कप्तान हैं।

यश एक मिडलऑर्डर बल्लेबाज़ हैं और अपनी सफलता पर कहते हैं की  अभी तो मैं स्टार्ट कर रहा हूँ।