बेबी डिविलियर्स कौन है

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 से एक युवा खिलाड़ी सबकी नजरों में आया है और आईपीएल ऑक्शन में भी 3 करोड़ में इन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीदा है।

ये खिलाड़ी हूबहू एबी डिविलियर्स की तरह बल्लेबाजी करते हैं  और  इनके आइडियल ए बी डिविलियर्स ही है  इनका बल्लेबाजी के लिए  खड़े होने का तरीका  और  शॉट खेलने का तरीका बिलकुल एबी जैसा है।

एबी डिविलियर्स की तरह ही इंसाइड आउट शॉर्ट से छक्का लगा लेते हैं  और अचानक से 

visit  sportsgo.in for latest cricket updates in hindi

ऑफ स्टंप की तरफ जा कर बॉल को कीपर के सर के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेज देते हैं

डेवाल्ड ब्रेविस फेवरेट मूवी – लकी मैन – पसंदीदा संगीत कलाकार – मैथ्यू – फेवरेट कार – वोल्कस्वेगन कार

बेबी डिविलियर्स का असली नाम डेवाल्ड ब्रेविस है  और  यह साउथ अफ्रीका के रहने वाले हैं  फैंस इन्हें “बेबी एबी” तथा बेबी डी विलियर्स के नाम से पुकारते हैं

डेवाल्ड ब्रेविस ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अफ्रीका के होर सेऊन स्कूल प्रीटोरिया से की।  उन्होंने इस स्कूल से किताबी शिक्षा के अलावा क्रिकेट की शिक्षा भी हासिल की।

यह काफी फेमस स्कूल था  और  इसके फेमस होने की वजह  यह थी कि  स्टार बल्लेबाज  फाफ डू प्लेसिस  और  धांसू एबी डी विलियर्स  ने भी इसी स्कूल से शिक्षा हासिल की थी।

डेवाल्ड ब्रेविस की पसंद – फेवरेट क्रिकेटर – एबी डी विलियर्स – पसंदीदा क्रिकेट ग्राउंड – लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड – पसंदीदा कॉमेंटेटर – शॉन पोलॉक – फेवरेट एक्टर – जेमी बार्टलेट

एबी डी विलियर्स भी है फैन बेबी डी विलियर्स के

एक इंटरव्यू में महान खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने स्वीकार किया था कि वह पहली बार डेवाल्ड ब्रेविस  को बल्लेबाजी करते देख हैरान रह गए थे।

डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल ऑक्शन 2022

रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने डेवाल्ड ब्रेविस पर कई गुना ज्यादा रकम देकर तीन करोड़ रुपए में अपनी टीम के लिए बुक कर लिया।

डेवाल्ड ब्रेविस जर्सी नंबर नंबर

एबी डी विलियर्स जर्सी नंबर 17 पहनते हैं उन्हीं की भांति डेवाल्ड ब्रेविस भी जर्सी नंबर  17 पहनते हैं।