भारतपे को फाउंडर और सोनी टीवी सीरियल शार्क टैंक के सुपरहिट जज अशनीर ग्रोवर ने 23 मार्च को फेंटेसी स्पोर्ट्स एप क्रिकपे लॉन्च किया।
यह स्पोर्ट्स एप आईपीएल से ठीक 1 हफ्ते पहले लॉन्च हुआ है गौरतलब है कि 31 मार्च 2023 से आईपीएल शुरू होने वाला है।
अशनीर ग्रोवर भारत पे कंपनी के कोफाउंडर है। भारत पे गूगल पे जैसा एक ऐप है जिसके जरिए आप पेमेंट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
क्रिकपे एक रियल मनी गेमिंग ऐप है और इस ऐप के जरिए वे लोग जो 18 वर्ष से अधिक है अपनी वर्चुअल क्रिकेट टीम बना सकेंगे तथा
पेड कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट कर पाएंगे और खिलाड़ियों के लाइव मैच प्रदर्शन के आधार पर कैश प्राइज जीत पाएंगे।