क्रिकपे ऐप को 18 साल से अधिक आयु के यूजर्स इस्तेमाल कर पाएंगे और अपनी क्रिकेट प्लेयर्स की एक वर्चुअल टीम बना पाएंगे तथा कैश प्राइज जीत पाएंगे। साथ ही यूजर्स अपने पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ियों को कैश प्राइज भी भेज पाएंगे। इस स्पोर्ट्स फेंटेसी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
भारतपे को फाउंडर और सोनी टीवी सीरियल शार्क टैंक के सुपरहिट जज अशनीर ग्रोवर ने 23 मार्च को अपनी पत्नी माधुरी जैन के साथ फेंटेसी स्पोर्ट्स एप क्रिकपे लॉन्च किया। यह स्पोर्ट्स एप आईपीएल से ठीक 1 हफ्ते पहले लॉन्च हुआ है गौरतलब है कि 31 मार्च 2023 से आईपीएल शुरू होने वाला है।
फेंटेसी स्पोर्ट्स ऐप क्रिकपे लॉन्च डेट
आई पी एल से हफ्ता भर पहले गुरुवार, 23 मार्च 2023 अशनीर ग्रोवर तथा उनकी धर्मपत्नी माधुरी जैन ने क्रिकपे फेंटेसी स्पोर्ट्स ऐप को लांच किया। उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट से इस ऐप को लांच करने की घोषणा की। यह एक क्रिकेट एप है जो जल्दही ड्रीम11, एमपीएल तथा माई सर्कल जैसे बड़े राइवल्स को टक्कर देता हुआ नजर आएगा।
क्रिकेट अशनीर ग्रोवर फेंटेसी स्पोर्ट्स ऐप क्रिकपे
क्रिकपे एक रियल मनी गेमिंग ऐप है और इस ऐप के जरिए वे लोग जो 18 वर्ष से अधिक है अपनी वर्चुअल क्रिकेट टीम बना सकेंगे तथा पेड कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट कर पाएंगे और खिलाड़ियों के लाइव मैच प्रदर्शन के आधार पर कैश प्राइज जीत पाएंगे। यूजर्स रिवार्ड जीतने के लिए भी अलग प्रकार के कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट कर पाएंगे। इस ऐप की खासियत यह है कि लोग प्राइवेट ग्रुप्स भी बना सकेंगे जिसमें वे अपने चुनिंदा दोस्तों के साथ खेल सकेंगे साथ ही रिवॉर्ड जीतने के लिए पब्लिक कॉन्टेस्ट में भी पार्टिसिपेट कर पाएंगे। पब्लिक और प्राइवेट कॉन्टेस्ट में प्राप्त हुए टोटल फंड का 10% प्लेटफॉर्म फीस के तौर पर क्रिकपे अपने पास रखेगा।इस ऐप में फ्री कॉन्टेस्ट की सुविधा भी है जिसके द्वारा लोग अपने फेंटेसी स्पोर्ट्स खेलने की स्किल्स को निखार सकेंगे। क्रिकपे अपकमिंग आईपीएल टूर्नामेंट को टारगेट कर रहा है जो की 31 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं। यूजर्स क्रिकपे पर अपनी आईपीएल टीम बना सकेंगे और रियल टाइम मनी जीत पाएंगे।
क्रिकपे बाकी फेंटेसी स्पोर्ट्स ऐप से अलग है
क्रिकपे अब तक के सभी ऐप से कुछ अलग है और इसकी खासियत यह है कि इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने फेवरेट क्रिकेटर को कैश प्राइसेस भेज पाएंगे। इस समय यूजर्स प्रति खिलाड़ी प्रतिवर्ष ₹100 से लेकर ₹100000 तक भेज पाएंगे। भले ही यूजर्स अपने पसंदीदा खिलाड़ी को रुपए भेज सकते हो लेकिन यह क्रिकेटर के हाथ में होगा कि वह उनकी भेजी हुई राशि स्वीकार करता है या नहीं। यदि क्रिकेटर अपने किसी चाहने वाले से भेजे गए रुपए को स्वीकार करता है तो क्रिकपे जून 2023 से 10 परसेंट ट्रांजैक्शन चार्ज रख लेगा और यदि क्रिकेटर अस्वीकार करता है या 90 दिनों तक क्लेम नहीं करता है तो वह रुपए यूजर के क्रिकपे अकाउंट में वापस आ जाएंगे। क्रिकपे ने अपनी शर्तों में यह साफ लिखा है कि वे क्रिकेटरों के एजेंट के रूप में काम नहीं कर रहे हैं और उनकी ओर से पैसा इकट्ठा करने का कोई बाध्यकारी अनुबंध भी नहीं है। क्रिकपे ने कहा कि वह क्रिकेटरों के सामने नकद इनाम की केवल पेशकश कर रहे हैं जिसे ठुकराया भी जा सकता है।
अशनीर ग्रोवर कौन है
आज की डेट में अशनीर ग्रोवर को कौन नहीं जानता पिछले 2 से 3 सालों में उन्होंने काफी प्रसिद्धि हासिल की है। यदि आप इस व्यक्ति के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दूं अशनीर ग्रोवर भारत पे कंपनी के कोफाउंडर है। भारत पे गूगल पे जैसा एक ऐप है जिसके जरिए आप पेमेंट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। बहुत कम ही समय में भारतपे ने अच्छे खासे यूजर्स बना लिए हैं और अच्छी कामयाबी हासिल कर ली है तथा यूनिकॉर्न में अपनी जगह बनाई है। यूनिकॉर्न शब्द से आप कंफ्यूज ना हो बिजनेस जगत में यूनिकॉर्न उस कंपनी को कहा जाता है जिसका वैल्यूएशन ₹7000 करोड रुपए का हो। पिछले कुछ समय से अशनीर शार्क टैंक सीरियल से नदारद रहे हैं और इसकी वजह यह है कि वे अपने फेंटेसी स्पोर्ट्स एप क्रिकपे को बनाने में मशगूल थे जो उन्होंने गुरुवार, 23 मार्च 2023 को लॉन्च कर दिया। शाम तो आपने देखा ही होगा यह गूगल ट्रेंड्स की रिपोर्ट के हिसाब से भारत में सर्च किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय सीरियल है। इस सीरियल में नए उभरते हुए बिजनेसमैन और अनुभवी बिजनेसमैन आते हैं तथा अपने लिए फंड जुटाते हैं। इस सीरियल में अनुभवी जजों का एक पैनल बैठा होता है जो नए – नए बिजनेस आइडियाज पर अपना रियल मनी निवेश करते हैं। अशनीर ग्रोवर इन्हीं जजों में से एक जज रहे हैं।
क्रिकपे वर्सेस ड्रीम 11
क्रिकपे
- क्रिकपे के द्वारा चाहने वाले अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को नकद राशि भेज सकते हैं।
- यूजर दोस्तों के साथ प्राइवेट ग्रुप बनाकर भी खेल सकते हैं।
ड्रीम 11
- ड्रीम11 में ऐसा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है।
- ड्रीम 11 में यह सुविधा नहीं है।
पूछे गए प्रश्न उत्तर
मैं क्रिकपे ऐप कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?
गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप उपलब्ध है।
क्रिकपे फाउंडर कौन है?
भारत पे के को फाउंडर अशनीर ग्रोवर इस फेंटेसी क्रिकेट स्पोर्ट के ऐप फाउंडर है।
क्रिकपे कब लांच हुआ?
गुरुवार, 23 मार्च 2023 में क्रिकपे ऐप लांच हुआ।
क्रिकपे ड्रीम11 तथा अन्य फेंटेसी स्पोर्ट्स ऐप से कैसे अलग है?
क्रिकपे के जरिए यूजर्स अपने पसंदीदा क्रिकेटर को ₹100 से लेकर ₹100000 तक का कैश प्राइज भेज सकते हैं जबकि ड्रीम11 तथा अन्य स्पोर्ट्स एप में ऐसा कोई फीचर नहीं है।
फेंटेसी स्पोर्ट्स एप लिस्ट बताइए?
ड्रीम इलेवन।
माय सर्कल।
बल्लेबाजी।
हाव जेट।
माय टीम इलेवन।
विजन इलेवन।
1 टू इलेवन।
बैट बॉल इलेवन।
माय फैब इलेवन।
यह भी पढ़ें
विराट कोहली कौन सा पानी पीते हैं