यदि आपको भी शॉट मारने में मुश्किल होती है और आप जानना चाहते हैं कि क्रिकेट में शॉट कैसे मारे तथा उन शार्ट को छक्कों में कैसे तब्दील करें तो यह टिप 100 परसेंट आपके काम आने वाली है।
क्रिकेट में सिक्स लगाने का तरीका
सबसे पहले तो अपने स्टान्स को इंप्रूव करें उसके बाद लोंग हैंडल का इस्तेमाल करें।
जी हां यह बेहद जरूरी और बेसिक बात है जिसे अक्सर नए बल्लेबाज समझ नहीं पाते हैं और पुराने बल्लेबाज भूल जाते हैं।
लोंग हैंडल ग्रिप
जब बल्लेबाज बल्ले को थोड़ा ऊपर से पकड़ता है तो उसे बल्ला स्विंग करने में आसानी होती है, छक्का मारने के लिए आपको गेंद के ज्यादा नजदीक नहीं जाना है बल्कि
एक सही दूरी पर उसे पकड़ लेना है और बल्ले को स्विंग कर देना है ताकि गेंद को अधिक ऊंचाई मिल सके यदि आप गेंद के ज्यादा नजदीक जाएंगे तो हाथ खोलने का मौका कम मिलेगा
जिससे बल्ला स्विंग करने में मुश्किल आएगी और शॉट खेलने पर छक्के की बजाए कोई ग्राउंड शॉट लग जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे लंबा छक्का किसका है?
79 वर्ष पूर्व अल्बर्ट ट्रॉट ने इंग्लैंड के खिलाफ 164 मीटर लंबा एक ऐसा छक्का मारा था जिसका रिकॉर्ड अब तक नहीं टूट पाया। अल्बर्ट ट्रॉट का यह छक्का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के पवेलियन को ही पार कर गया था।
क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स किसने मारे हैं?
553 छक्के लगाने वाले कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स किस टीम के हैं?