ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज हैं ग्लेन
ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी गर्लफ्रेंड विनी के साथ रचाई शादी विनी भारतीय मूल की है और वह ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं
विनी और ग्लेन की 18 मार्च को हो गई थी शादी
दोनों पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे
विनी और ग्लेन का शादी का तमिल में छपा कार्ड वायरल हो गया था
विनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस बात की पुष्टि की कि उनकी और ग्लेन की शादी 18 मार्च को हो चुकी है। शादी 27 मार्च को होनी थी, किंतु 18 मार्च को हो गई
ग्लेन ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान सीरीज का हिस्सा नहीं है - शादी के कारण और माना जा रहा है कि ग्लेन आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मैच भी मिस कर सकते हैं।
ग्लेन आरसीबी की ओर से खेलते हैं और आरसीबी ने इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज को इस साल नीलामी से पहले ही रिटेन किया था। विराट और पेसर सिराज को भी रिटेन किया था।
विनी ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक फार्मासिस्ट है, वह मेलबर्न में रहती हैं। विनी और ग्लेन बीते 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे तथा उन्होंने फरवरी 2020 में ही सगाई कर ली थी
और बेहतरीन प्रदर्शन किया था उन्होंने 15 मैचों में 513 रन बनाए थे।
ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले सीजन आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया
और बेंगलुरु को प्ले ऑफ मे पहुंचाने में उन्हीं का योगदान रहा
हालांकि बेंगलुरु एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गया।
माना जा रहा था कि कोहली के बाद आरसीबी के अगले कप्तान ग्लेन होंगे लेकिन कमान फाफ डू प्लेसिस के हाथों में।