इस पोस्ट में आपको आईपीएल में सिलेक्शन होने के सही तरीकों और वजह से अवगत किया जाएगा। हम सब ने कभी न कभी क्रिकेट ज़रूर खेला है और जिस भी व्यक्ति का सपना क्रिकेट खेलना होता है वह कम से कम एक बार IPL ज़रूर खेलना चाहता है। जी हाँ आईपीएल की चकाचौंध ही ऐसी है की आज की तारिख में सब खेलना चाहते हैं।
हालाँकि असली क्रिकेट IPL से कहीं आगे है पर शॉर्टकट की इस दुनिया के पास टाइम नहीं है और यही वजह है की T20 और IPL जैसे खेल असली क्रिकेट यानी टेस्ट मैच और एक दिवसीय मैचेस से कहीं आगे निकल चुके हैं। आज सब यही पूछते हैं की IPL कैसे खेले, ipl आईपीएल में खेलने के लिए क्या करें, आईपीएल रजिस्ट्रेशन आदि न जाने और कितने सवाल पर कभी कोई यह नई पूछता की टेस्ट मैच कैसे खेलें! जबकि सच तो यह है की टेस्ट मैच खेलना आईपीएल खेलने से कहीं ज़्यादा मुश्किल है और टेस्ट मैच में सिलेक्शन आईपीएल सिलेक्शन से कहीं ज़्यादा मुश्किल होता है।
Table of Contents
आईपीएल में कैसे खेलें
आईपीएल में सिलेक्शन कैसे होता है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है पर इसका जवाब उतना भी मुश्किल नहीं है। हालांकि आज कम्पटीशन ज़्यादा होने की वजह से थोड़ा मुश्किल ज़रूर हो गया है। यहाँ भी आपको सबसे पहले पहली सीढ़ी ही चढ़नी होगी अर्थात डोमेस्टिक क्रिकेट IPL खेलने का सबसे आसान और कारगर रास्ता है। या यूँ कह लीजिए बिना डोमेस्टिक क्रिकेट खेले IPL खेलना तकरीबन नामुमकिन ही है सिवाय टी.आर.डी.एस क्वॉलिफॉय करने के। क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाली लड़कियां जानना चाहती है वुमन आईपीएल कैसे खेलें कौन से ट्रायल दें तो बता दूं कि उन्हें भी जिला क्रिकेट से ही शुरू करना होगा।
अब ध्यान दीजिये IPL खेलने के लिए आपको सिलसिलेवार तरीके से इन स्टैप्स को फॉलो करना होगा :
1. | स्कूल क्रिकेट में पार्टिसिपेट करें। |
2. | क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करें। |
3. | डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट ट्रायल जरूर दें। |
4. | डिस्ट्रिक्ट लेवल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद स्टेट लेवल खेल सकते हैं। |
5. | स्टेट लेवल के बाद रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी जैसे उच्च स्तरीय डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की बारी आती है। |
6. | यदि आप रेलवे में है तो रेलवे क्रिकेट में पार्टिसिपेट करें। |
स्कूल क्रिकेट
स्कूल क्रिकेट खिलाडी के क्रिकेट कॅरिअर की पहली सीढ़ी मानी जाती है। जी हां यदि आप क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो स्कूल क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने की कोशिश ज़रूर करें यदि आप में टैलेंट और आपके स्पोर्ट्स टीचर जागरूक हुए तो वे आपको स्कूल लेवल पे ही अच्छे टूर्नामेंट्स खिला सकते हैं जैसे सचिन के गुरु रमाकांत आचरेकर सचिन को स्कूल लेवल से ही बड़े टूर्नामेंट्स जो की डिस्ट्रिक्ट लेवल के होते थे, खिलाते थे।
स्कूल क्रिकेट किसी भी खिलाडी का बेस होता है अतः अपने आपको परिपक़्व और ज़्यादा मज़बूत बनाने के लिए स्कूल टीम एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। कोशिश करे की स्कूल टीम के आलावा ज़्यादा से ज़्यादा लोकल क्रिकेट मैचेस खेले ताकि आपकी मैच प्रैक्टिस और मैच स्टैमिना डेवलप हो सके।
हमेशा अच्छे जूतों का चयन करें ताकि प्रैक्टिस अच्छे लेवल पर हो सके, स्टाइलिश और मजबूत जूते हर रेंज में मिल जाते हैं।
प्रैक्टिस ट्रिक – कोशिश करे की ज़्यादातर प्रैक्टिस लैदर बॉल से करें और प्रैक्टिस करते वक्त हमेशा पूरा किट पहने (helmet-compulsory) छत पर भी प्रैक्टिस करे और प्लास्टिक बॉल से भी प्रैक्टिस करें। प्लास्टिक बौल से बाउंस और स्विंग की प्रैक्टिस होती है बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों की।
यह पढ़ें – आईपीएल में कैसे जाएं 3 स्टेप्स में जानें
क्रिकेट एकेडमी
यदि पॉसिबल हो तो अपने घर के पास ही कोई अच्छी क्रिकेट अकादमी ज्वाइन ज़रूर करें हालांकि यह ज़रूरी नहीं की अकादमी से खेलकर आपका सिलेक्शन हो ही जाएगा और अकादमी से नहीं खेलने पर नहीं होगा। यह आपके टैलेंट और मेहनत पर डिपेंड करता है किन्तु क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करने के भी अपने फायदे हैं एक तो आपको अच्छी प्रैक्टिस मिलेगी जो की स्कूल में संभव नहीं और एक अच्छी अकादमी अक्सर अपने स्टूडेंट्स को अच्छे टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट कराते हैं।
क्रिकेट क्लब से आप को डिस्ट्रिक्ट लेवल के ट्रायल की भी जानकारी मिलती रहेगी जिससे आप समय समय पर ट्रायल दे सकते हैं और डिस्ट्रिक्ट टीम में सेलेक्ट होने का मौका पा सकते हैं।
डोमेस्टिक क्रिकेट
IPL खेलने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए आपको डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रॉस करना होगा और एक बार डोमेस्टिक क्रिकेट में जगह बनने पर आईपीएल खेलने के सबसे ज़्यादा चांस बन जाते हैं। पर यह भी इतना आसान नहीं होता इसके लिए आपको लगातार पूरे साल डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफॉरमेंस देना पड़ेगा ।
और यकीन मानिए आप को किसी से कुछ कहने और रिक्वेस्ट करने की ज़रुरत नहीं है सिर्फ अच्छा और लगातार अच्छा खेलने की ज़रुरत है महज़ अच्छा परफॉरमेंस ही आईपीएल या इंडियन क्रिकेट टीम की चाबी है।
यह मैदान ए जंग है जो हर किसी के लिए खुला है यहाँ अच्छे टैलेंट की कदर होती है यह कोई बॉलीवुड का ड्रामा नहीं है जहां स्टार किड आसानी से हीरो या हिरोइन बन जाते हैं। यहाँ तो महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर का बेटा रोहन गावस्कर भी अपनी जगह नहीं बना सका और अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी सिर्फ परफॉरमेंस के आधार पर ही जगह मिल पाएगी। सिर्फ सचिन का बेटा होने से वह अपनी जगह इंडियन क्रिकेट टीम में नहीं बना सकता है।
डोमेस्टिक क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण रणजी ट्रॉफी है पर साथ ही हर एक ट्रॉफी की अहमियत है।
DOMESTIC CRICKET | |
1. | रणजी ट्रॉफी |
2. | सी के नायडू ट्रॉफी |
3. | दिलीप ट्रॉफी |
4. | कूच बेहर ट्रॉफी |
5. | वीनू माकर ट्रॉफी |
6. | विजयमर्चेंट ट्रॉफी |
7. | रोहिणटन बैरिया |
8. | विजि ट्रॉफी |
9. | विजय हजारे ट्रॉफी |
10. | देवधर ट्रॉफी |
11. | ईरानी ट्रॉफी |
डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेटर
खिलाडियों को डिस्टिक्ट लेवल क्रिकेट की अहमियत समझनी होगी और उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है ऑर्गेनाइजेशंस को अपनी ज़िम्मेदारी समझनी होगी कई बार ये बड़ी आर्गेनाइजेशन महज़ मैच जीतने के लिए दूसरे स्टेट से कुछ खिलाडी खिलाते हैं जो की ना इंसाफ़ी है और बिलकुल गलत है। बी सी सी आई को भी इस पहलु को सुधारने की ज़रुरत और डिस्ट्रिक्ट लेवल ट्रायल्स में भी और पारदर्शिता लाने की ज़रुरत है। हर साल डिस्ट्रिक्ट लेवल के ओपन ट्रायल्स भी होते हैं जिसमे आप प्रतिभाग कर सकते हैं।
रेलवे क्रिकेट – रेलवे के भी ओपन ट्रायल होते हैं हालांकि उसमे चयन काफी मुश्किल होता है क्योंकि उसमे ज़्यादातर खिलाडि रेलवेज में जॉब करने वाले होते हैं पर फिर भी वे कुछ खिलाडियों का चयन करते हैं जो उन्हें एक्स्ट्राऑर्डिनरी लगते हैं।
टी आर डि डब्ल्यू बीसीसीआई (TRDW-TRDS)
TRDW – Talent Resource Development Wing also called TRDS – Talent Resource Development Scheme
TRDW कह लीजिये या TRDS कह लीजिये दोनों एक ही हैं पर असल बात यह है की यह एक ज़बरदस्त मौका था जिसके द्वारा कुछ खिलाडी डायरेक्टली इंडिया अंडर 19 टीम का हिस्सा बने। TRDW की स्थापना 2002 में हुई थी उस समय BCCI प्रेसीडेन्ट जगमोहन डालमिया थे और पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर TRDW के चेयरमैन थे ।
TRDW की उपलब्धियां
TRDW की स्थापना का उद्देश्य लोकल टैलेंट को ढूंढ़ना होता है और इसने ऐसे कई टैलेंट भारत को दिए हैं। महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, श्रीसंथ, आर पी सिंह, इरफ़ान पठान, पियूष चावला TRDW की खोज हैं।
टी आर डि डब्ल्यू कैसे काम करता है
TRDW Structure – इसके अंतर्गत 20 TRDO’s होते थे जो पूरे देश में लोकल जूनियर क्रिकेट मैच देखते थे और कुछ खिलाडियों की चयनित सूची के साथ डायरेक्ट NCA (National Cricket Academy) को रिपोर्ट करते थे इससे वे स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को बायपास कर देते थे। अफ़सोस TRDW अब अपने वास्तविक रूप में नहीं रह गया है 2006 में डालमिया के एग्जिट होते ही TRDW भी सिकुड़ गया और NCA ने भी केवल अंडर 19 पर ही ध्यान देने को सही समझा।
TRDW IPL – हालाँकि (KKR) कोलकाता नाईट राइडर्स ने 2009 (2nd IPL season) में TRDW सेटअप किया जो BCCI के ओरिजनल मॉडल पर निर्धारित था जिसके अनुसार पूरे देश से लोकल टैलेंट को ढूंढ़ना था। इसकी बागडोर मकरंद वेगरकर को सौंपी गई मकरंद ने ही KSCA यानि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का कांसेप्ट दिया था। हालांकि मकरंद ने बाद में रिजाइन कर दिया था उनका विवाद कोच जॉन बुचानन से हो गया था जॉन की मल्टीप्ल कप्तान की बात मकरंद को पसंद नहीं आयी।
फ्री आईपीएल टेंप्लेट डाउनलोड करें
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें
Hello sir mujhe cricket khelne he
Debadatta kumura, यदि आप क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने स्टेट के डिस्ट्रिक्ट लेवल ट्रायल्स में पार्टिसिपेट करें, ट्रायल हर साल होते हैं। ट्रायल की अधिक जानकारी के लिए आपको अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से संपर्क कर जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करनी चाहिए। लगातार प्रैक्टिस करें नए तरीकों से प्रैक्टिस करें, बैटिंग प्रैक्टिस के नए तरीकों के लिए हमारी इस पोस्ट को पढ़ें बैटिंग प्रैक्टिस टिप्स 5
Sir mujhe nhi pta kese Indian team ya ipl kese join kr paunga but mujhe apne aap PR pura bhrosa h ki me kr paunga ..plz sir mujhe bta dijiye ki me kese ipl tk poch skta hu ..mere pass koe nhi h mujhe guidance Dene ke liye kese kya kre ..aapka abhi ispe reply dekha toh mujhe lga ki aap kch kr skte ho mere liye ..agr sir aap meri help kr de toh plzz me kch bhi krne ko taiyar hu ..Mera no h h 9131463472 plz mujhe contact kr lo
Sir me bolar bana chahata hu sir help me
sir मुझे क्रिकेट खेलना है बिहार टीम से क्या करना होगा हम sir ऑल अन्दर हु sir
संतोष, सबसे पहले आपको डिस्टिक क्रिकेट ट्रायल्स देने होंगे, ट्रायल्स फरवरी-मार्च में हो सकते हैं। अपने जिले के लोकल अखबार (दैनिक जागरण,अमर उजाला) पर नजर रखें ट्रायल्स की डेट 1 हफ्ते पहले ही आती है। हो सके तो अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन जा कर संपर्क करें और ट्रायल्स की डेट पता करने की कोशिश करें।
Sar main kabhi domestic cricket nahin khela hun lekin main bahut achcha khelta hun isliye aapse hath jodkar nivedan hai ki aap meri madad Karen aapki mahan kripa hogi
Sar mera mobile number hai
9453 75 8041
रोहित यदि क्रिकेट में अपना करियर बनाना है तो अकेले मैदान में उतरना होगा और अपनी मदद खुद करनी होगी। हमारे द्वारा आप क्रिकेट संबंधित जानकारी और क्रिकेट स्किल सुधारने हेतु इंफॉर्मेशन पा सकते हैं। यह पोस्ट पढ़ें बेस्ट बैटिंग टिप्स, बॉलिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं।
ध्यान रहे सिर्फ अच्छा खेलने से कुछ नहीं होता यदि क्रिकेटर बनना है तो क्रिकेट की पहली सीढ़ी “डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल” जरूर दें।
सर मुझे जयपुर की टीम से खेलने के लिए क्या करना होगा
Hello sir mujhe cricket khelena hai
I’m bastman iPlayer
Sir IPL match। खेलना है इसके लिए क्या करना होगा मुझे
Mai puri teem ko aut kar sakta hoo
Ye mujhme me kabiliyat hai lekin mai bhut garib pariwar se hoo
Islye koi mera sath nahi deta
I am Allraundaer
रविंद्र कुमार मौर्या, क्रिकेट को तुम ने चुना है किसी और ने नहीं इसलिए कोई तुम्हारा साथ क्यों देगा, तुम्हें अपना साथ खुद देना होगा और सबसे अहम बात क्रिकेट अमीर या गरीब नहीं देखता वह सिर्फ टैलेंट देखता है। उदाहरण के लिए ट्रक ड्राइवर के बेटे वसीम जाफर 44 साल की उम्र में भी अपने टैलेंट के दम पर मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं किंतु सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के बेटे किसी बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सेदार नहीं है।
बहराल, यदि क्रिकेटर बनना चाहते हो तो डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट ट्रायल्स मे भाग ले। यह ट्रायल्स हर साल होते हैं अमूमन फरवरी से मार्च एंड तक ट्रायल हो जाते हैं किंतु कुछ राज्यों में अलग समय पर भी होते हैं। इन ट्रायल्स की डेट दैनिक जागरण और अमर उजाला जैसे विश्वसनीय अखबारों में आती है, आप अपने शहर के किसी अच्छे क्रिकेट एकेडमी से संपर्क कर ट्रायल की लम सम डेट की जानकारी प्राप्त कर सकते हो या फिर सीधे डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से भी संपर्क कर सकते हो।
चिंता ना करें यह ट्रायल हर साल होते हैं अपनी प्रैक्टिस पर ध्यान दें और दूसरों से उम्मीद लगाना और अपनी गरीबी को कोसना छोड़े तथा ट्रायल्स की तैयारी आज से ही शुरु कर दें।
Dear respacted sir good evening
My name is veer bhan singh all rounder cricketer Mai singhal stump ko 6 bol me 2 baar ukhad deta hu Mai ipl ki kisi bhi team ki Taraf se khel Lunga 1 time chances only without match feess
वीरभान सिंह, 6 गेंद में दो बार विकेट उखाड़लो या छह के छह बार किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और ना कोई व्यक्ति तुम्हारे पास आएगा और कहेगा कि तुम बहुत अच्छे गेंदबाज हो तुम्हारी जरूरत भारत को है चलो मेरे साथ। यही कारनामा अगर राष्ट्रीय मैदान पर कर सके तो ही तुम्हारी कदर होगी। इसलिए कमर कसो और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल की तैयारी शुरू करो। सफर बहुत लंबा है थक जाओ तो बैठ सकते हो क्योंकि यह खेल जुनूनीयों का है जो मुंह से नहीं बोलते अपने प्रदर्शन से बोलते हैं। हमारा यह पोस्ट पढ़ो ‘डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कैसे खेलें’ और पोस्ट के लास्ट में दिए गए ‘यह भी पढ़ें’ को भी पढ़ा करो।
I am very good batsaman nd mediaum fast baller nd spiner to leg spin nd off spin all qulity
Sir,
Me all rounder player hoo me jab bhi trial Dene jaata hoo mujhe lete nahi hai kehte hai jagah nahi hai me kya karu
Me 4 time ja chuka hoo
Lekin me Ameer nahi hoo
Kya talent ki kadar nahi hai kya
I love you क्रिकेट my Jann
Hello sir….
Mara Name ..Deepak.kumar
Uttarpardash sa belong karta hu..ma saharnpur sa hu..Up..11
Ipl cricket my ..Dream hai..sir
Aap mare Help kra
Ma bhut .. Garib family sa hu…aap mara sa sir ..1 bar jarur .Mila. apke bhut karpiya hoge sir..
Sir I am risham kumar I cricketer banaa chahta hu me Bihar se hu
Sir m alrounder hu m wickts nikalne m.maharat haasil krta hu so kisi b treeqe s join krna chahta hu
Sir m bhi cricketer bna chata hu m abhi study kr rha hu m 10th class m hu or m ipl m kase khlo sir sach btou tu muje jayda cricket khlena nhi aata par m har nhi manoga I am hardworking
मोहित, जज्बा हो तो कोई क्या नहीं कर सकता क्रिकेट की सीखा जा सकता है। उम्मीद करते हैं आप जल्दी क्रिकेट सीखेंगे और किसी अच्छे लेवल पर खेलते हुए नजर आएंगे।
SHUBHAM NAMDEO HU MAI SIR BHOOT ITCHA H CRICKET KHELNE KI OR KKHELTA BHI THA CLUB SE MAGAR WAHA KE LOGO NE NA INSAFI KI OR 12 TAK KHUB KHELA ABHI BHI KHELTA HU DINBHAR SOCHTA HU KI KAISE BCCI TAK PAHUCHE MERI GUHAR OR MAI BHUT JYADA GARIB HU KHANE TAK KE PAISE NAI H KAISE BHI GHAR CHAL JATA H MUJHE SIRF CRICKET KHELNA H MUJHE EKBAR ACEDEMY YAFIR KOI BHI CRICKET KHILWA DO DOMESTIC YA RANJHI JISSE MAI DESH KA OR GARIBI KA NAM KHTAM KAR SAKU BAKI BHAGWAN KI ITCHA
शुभम, क्रिकेट के प्रति आपका पैशन और जज्बा देख कर अच्छा लगा कि आप हर हाल में क्रिकेटर बनना चाहते हैं। गरीबी को कोसना ठीक नहीं बल्कि उससे बाहर निकलना जरूरी है यदि पैसे वाले क्रिकेटर बन सकते तो महान सुनील गावस्कर का बेटा रोहन गावस्कर फ्लाप नहीं होता, सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट टीम का कैप्टन होता और बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे अपने पसंदीदा खेल में भारत के लिए खेल रहे होते हैं किंतु ऐसा नहीं है। यह बिल्कुल सत्य है की गरीबी रास्ते को और मुश्किल बना देती है किंतु नामुमकिन कुछ भी नहीं। एक बात अपने दिमाग में बैठा लो क्रिकेट एकेडमी खेलने से जरूरी नहीं कि वह क्रिकेटर बन ही जाए अगर ऐसा होता तो भारत में जितने भी बच्चे क्रिकेट एकेडमी में खेलते हैं वह सब भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे होते। आपके पते की बात यह है कि डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल फॉर्म भरें जो कि आपको अपने जिले में जिला क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त होंगे यह फॉर्म लगभग ₹350 या इससे कम का भी आ सकता है। पूरी जानकारी के लिए हमारा यह लेख पढ़ें “डिस्टिक क्रिकेट कैसे खेले”
Tata ipl khalana chata hu