गर्ल क्रिकेटर कैसे बनें

क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज़्यादा खेला जाने वाला खेल है इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की अब भारत में लड़कियां भी क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ जाती हैं

यदि आप भी क्रिकेट खेलना चाहती हैं तो आपके लिए कोई अलग रूल नहीं है

सबसे पहले तो आपको एक क्रिकेट क्लब ज्वाइन करना चाहिए क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करते वक्त ये न ध्यान दें की वह लड़कों की है या लड़कियों की

अकादमी है बस इतना ज़रूर चैक करें की वहां आपको प्रैक्टिस का सही मौका मिल भी रहा है या नहीं।

असली बल्ले और क्रिकेट सामान का इस्तेमाल करें ताकि ट्रायल देते वक्त आप सहज महसूस कर सकें।

ज़रूरी नहीं की क्लब खेल कर ही आप आगे क्रिकेट में जा सकेंगी यदि आप में टैलेंट है और घर पर ही प्रैक्टिस कर लेती हैं  तो आप बिना कोई क्लब खेले भी इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम का हिस्सा बन सकती हैं

बस आपको समय समय पर क्रिकेट ट्रायल देते रहना होगा यह ट्रायल डिस्ट्रिक्ट लेवल से शुरू होते हैं। आप जिस भी शहर में रहते हैं उस शहर के डिस्टिक्ट में यह ट्रायल्स होते हैं।

क्रिकेट ट्रायल देते रहना होगा

डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट ट्रायल्स हर साल होते हैं  इन ट्रायल्स की डेट अमर उजाला, दैनिक जागरण जैसे अख़बारों में ट्रायल्स से कुछ दिन पहले आती है।

डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट  ट्रायल्स

अपने आप को लड़कों से कम न समझें

अपने आप को लड़कों से कम न समझें बस अपनी स्किल डेवलोपमेन्ट पर ध्यान दें यानि की यदि आप बल्लेबाज़ हैं तो बल्लेबाज़ी की विशेष ढंग से लगातार प्रैक्टिस करें

और अगर आप फ़ास्ट बॉलर हैं तो पहले तो अपनी बॉलिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं पर भी ध्यान दें और साथ ही लाइन लेंथ और नो बॉल का विशेष ध्यान दें।

 डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल खेलना ज़रूरी

– महिला क्रिकेट का फ्यूचर बेहद सुहाना होने वाला है पर बाद में उसमे बहुत ज़्यादा कम्पटीशन बढ़ जाएगा जैसे बॉयज क्रिकेट में बढ़ चुका है।

यदि आपमें या आपके किसी खास में कुछ अच्छा टैलंट है तो उसे ज़ाया ना करें क्योंकि आने वाले समय में लड़कियों का IPL भी हो सकता है 

पर सबकी सीढ़ी बेसिक क्रिकेट से ही गुज़रती है इसलिए आपका डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल खेलना ज़रूरी है तभी आप क्रिकेट की बाकि सीढियाँ चढ़ पाओगे।