- भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है जैसे यूरोप में फुटबॉल को धर्म माना जाता है और वह दुनिया का सबसे अमीर और लोक प्रिय खेल है। क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज़्यादा खेला जाने वाला खेल है इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है की अब भारत में लड़कियां भी क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ जाती हैं और अपने देश के लिए क्रिकेट खेलना चाहती हैं। यदि आप भी क्रिकेट खेलना चाहती हैं तो आपके लिए कोई अलग रूल नहीं है गर्ल क्रिकेटर कैसे बनें यह अधिकतर लड़कियां जानना चाहती हैं।
Join cricket club male or female
ताजा अपडेट के लिए – हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े
भारत क्रिकेट मैच महिला – सबसे पहले तो आपको एक क्रिकेट क्लब ज्वाइन करना चाहिए क्रिकेट अकादमी ज्वाइन करते वक्त ये न ध्यान दें की वह लड़कों की है या लड़कियों की अकादमी है बस इतना ज़रूर चैक करें की वहां आपको प्रैक्टिस का सही मौका मिल भी रहा है या नहीं। यदि आप अपनी सहूलियत के हिसाब से सिर्फ लड़कियों का क्लब ढूंढ़ती रहेंगी तो आपका टाइम वेस्ट होगा क्योंकि गर्ल क्रिकेट अकादमी फ़िलहाल बॉयज क्रिकेट अकादमी से कही ज़्यादा कम है।
यदि आपके शहर में कोई अकादमी ही नहीं है तो कोई बात नहीं क्योंकि यह ज़रूरी नहीं की क्लब खेल कर ही आप आगे क्रिकेट में जा सकेंगी यदि आप में टैलेंट है और घर पर ही प्रैक्टिस कर लेती हैं तो आप बिना कोई क्लब खेले भी इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम का हिस्सा बन सकती हैं बस आपको समय समय पर क्रिकेट ट्रायल देते रहना होगा यह ट्रायल डिस्ट्रिक्ट लेवल से शुरू होते हैं। आप जिस भी शहर में रहते हैं उस शहर के डिस्टिक्ट में यह ट्रायल्स होते हैं।
boys cricket academy– ज्वाइन करने का ये फायदा है की वहां आपको लड़को के साथ कम्पटीशन करना होगा जिससे आपकी प्रैक्टिस अच्छी होगी यदि आप एक बार लड़कों का स्टैमिना बीट कर गए तो कॉन्फिडेंस बढ़ जाएगा और यह मुमकिन भी है फॉर एक्साम्पल गीता फोगाट या बबीता फोगाट के सामने कोई अच्छा ख़ासा लड़का टिक नहीं पाएगा क्योंकि उन्होंने अपनी स्किल्स पे काम किया है और आपको तो किसी को उठाके पटकना भी नहीं है बस अपनी स्किल मज़बूत करनी है ताकि वक्त आने पे आप फ़ास्ट बॉलिंग से उनकी गिल्लियां बिखेर सको या अपनी कलात्मक बल्लेबाज़ी से उनकी गेंदबाज़ी को धराशाई कर सको।

स्पोर्ट्स टीचर बनने का सुनहरा मौका (मेल/फीमेल)
इंटरव्यू चल रहे हैं आज ही अपना रिज्यूम आज ही ईमेल करें
daddy100sports@gmail.com
अनिवार्य योग्यता – बीपीएड या एमपीएड
फीमेल क्रिकेटर कैसे बने

डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट ट्रायल्स हर साल होते हैं यह लड़को के अलग और लड़कियों के अलग ट्रायल होते हैं। इन ट्रायल्स की डेट अमर उजाला, दैनिक जागरण जैसे अख़बारों में ट्रायल्स से कुछ दिन पहले आती है। क्लब ज्वाइन करने का एक यह फायदा मिलता है की आपको ट्रायल्स का पता सही समय पर चल जाता है और ट्रायल मिस होने के चांस कम होते हैं।
यह ट्रायल्स हर राज्य में अलग समय पर हो सकते हैं। स्पोर्ट्सगो आपको ट्रायल्स की सही जानकारी देने में सक्षम है यदि आप भी (male-female both) कोई ट्रायल मिस नहीं करना चाहते तो स्पोर्ट्सगो को फ्री में सब्सक्राइब कर सकते हैं उसके लिए आपको अपनी ईमेल आई डी सब्सक्राइब फॉर्म में भरना होगा और फिर एक ईमेल आपके इनबॉक्स में स्पोर्ट्सगो की तरफ से आएगा उसे कन्फर्म करने पर ही सब्सक्राइब पूरा होगा।
गर्ल क्रिकेटर बनने के लिए क्या करें
प्रीमियम टेलीग्राम चैनल – मेंबरशिप
अपनी खुशी से हमारे फेसबुक पेज क्रिकेट पैशन को ज्वाइन करें।
गर्ल या महिला क्रिकेटर बनने के लिए अपनी तैयारी पूरी रखें मौका मिलने पर कोई चूक ना हो इसलिए सारे बेसिक स्किल्स पर निरंतर काम करें। अपने आप को लड़कों से कम न समझें बस अपनी स्किल डेवलोपमेन्ट पर ध्यान दें यानि की यदि आप बल्लेबाज़ हैं तो बल्लेबाज़ी की विशेष ढंग से लगातार प्रैक्टिस करें और आपकी मुख्य स्किल स्पिन बोलिंग है तो अपनी स्पिन बोलिंग में विविधता लाएं और अगर आप फ़ास्ट बॉलर हैं तो पहले तो अपनी बॉलिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं पर भी ध्यान दें और साथ ही लाइन लेंथ और नो बॉल का विशेष ध्यान दें।
यह सब आपको निरंतर अभ्यास से ही आएगा और इन सभी स्किल्स को अलग ढंग से प्रैक्टिस करने की कोशिश करें ये सारी स्किल्स आपको स्पोर्ट्सगो पर मिल जाएंगी जिसमे मैंने काफी डीटेल में सभी स्किल को निखारने के नए और पुराने तरीके बताए हैं और कुछ तरीके तो बिलकुल ही अनोखे और कारगर हैं जैसे बैस्ट बैटिंग टिप्स।
girl cricket future
- महिला क्रिकेट का फ्यूचर बेहद सुहाना होने वाला है पर बाद में उसमे बहुत ज़्यादा कम्पटीशन बढ़ जाएगा जैसे बॉयज क्रिकेट में बढ़ चुका है। यदि आपमें या आपके किसी खास में कुछ अच्छा टैलंट है तो उसे ज़ाया ना करें क्योंकि आने वाले समय में लड़कियों का IPL भी हो सकता है और इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता की आईपीएल से भी कोई और बेहतर विकल्प अचानक से सामने आ जाए। पर सबकी सीढ़ी बेसिक क्रिकेट से ही गुज़रती है इसलिए आपका डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल खेलना ज़रूरी है तभी आप क्रिकेट की बाकि सीढियाँ चढ़ पाओगे।
girl cricket kit
- यू तो आप किसी भी लकड़ी के बल्ले और किसी भी गेंद से प्रैक्टिस कर सकते हैं पर एक समय के बाद जब आपको लगे की अब आप भी प्रोफेशनल लेवल पर प्रैक्टिस के लिए तैयार हैं तो असली बल्ले और क्रिकेट सामान का इस्तेमाल करें ताकि ट्रायल देते वक्त आप सहज महसूस कर सकें।
ये भी पढ़ें
- स्मृति मंधाना का जीवन परिचय
- झूलन गोस्वामी बायोग्राफी
- डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कैसे खेलें
- रणजी ट्रॉफी में सिलेक्शन कैसे होता है
- रेलवे से क्रिकेट कैसे खेलें
में भी खेलना चाहती हूं
नेहा, आप जरूर क्रिकेट खेल सकती हैं और यदि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है तो पहले डिस्टिक लेवल क्रिकेट खेलना होगा। डिस्ट्रिक्ट लेवल के ट्रायल हर वर्ष होते हैं उन में पार्टिसिपेट करें ट्रायल्स की डेट की जानकारी अमर उजाला और दैनिक जागरण में आती है।
Lakin sir hmarh ya districk level per koi girls khlti nhi h
l love cricket
Main bhi khelna chahti hu
श्वेता पाल, आप जरूर क्रिकेट खेल सकती हैं और यदि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है तो पहले डिस्टिक लेवल क्रिकेट खेलना होगा। डिस्ट्रिक्ट लेवल के ट्रायल हर वर्ष होते हैं उन में पार्टिसिपेट करें ट्रायल्स की डेट की जानकारी अमर उजाला और दैनिक जागरण में आती है। अतः प्रैक्टिस जल्द शुरू कर दें, डिस्टिक लेवल ट्रायल्स मिस ना करें।
Kya mai bina acedmy ke cricketer bn sakti hu?
सनीका, आप बिना क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करें भी क्रिकेटर बन सकती हो। इसके लिए आपको डिस्ट्रिक्ट लेवल ट्रायल्स देने चाहिए। अपने जिले के डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से आप डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल्स की डेट हासिल कर सकती हैं, तथा दैनिक जागरण और अमर उजाला जैसे अखबारों पर भी ट्रायल्स की डेट आती है।
I’m also want to play cricket.. but how can i do it !!
ध्रुतिका, आप बिल्कुल क्रिकेट खेल सक्ति हो, इसके लिए आपको डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेटर ट्रायल्स देने होंगे जिला क्रिकेट हि क्रिकेटर बनने की पहली सीढ़ी है। हमारा यह पोस्ट पढ़े डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कैसे खेले।
Distric trayal kaise kare
Mai bhii khelna chahti hu but gaon ke aas pas fasility nhii hai
तुलिप, जहां मौका मिले वही खेलो जरूरी नहीं कि बड़े-बड़े मैच खेल कर ही कोई खिलाड़ी बड़ा बनता है आप घर पर प्रैक्टिस कर के भी अच्छे खिलाड़ी बन सकते हो वह भी बिना क्रिकेट एकेडमी के। क्रिकेट में करियर बनाने के लिए आपको डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल्स जरूर देने हैं।
यदि आप गेंदबाज हो तो यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है हमारी इस पोस्ट को पढ़ें और ठीक से फॉलो करें हमारा दावा है कि अगर आपने ठीक से फॉलो किया तो आप बिना एकेडमी की एक अच्छी यॉर्कर बॉल डाल सकोगे। आगर आप बल्लेबाज है तो इस पोस्ट को पढ़ें बेस्ट बैटिंग टिप्स सचिन तेंदुलकर और जाने घर पर प्रैक्टिस करने के लाजवाब टिप्स।
I also play cricket but now I am 16 years what I play cricket now.🤔
Yes, Vidisha you can still play cricket.
Mujhe bhi join hona hai but kase .. Meri bhi dream hai ki me ek cricketer banu.So please tell me how to join us
Me bhi cricket khelna chahati ho aur mujhe bhoat pasand bhi hai cricket me girl ki last age kitni honi chai hai khele ke liye???
Mujhe bhi cricket khelna h per kaise please help
Mujhe bhi cricketer banana hai
But. I’m alon this target
My family’s not saport me
Sir ma girls cricket play karna chati hu par meri 19 hai or mera weight 90 hai .
Mai girls cricket join kase kru
राहिल, क्रिकेट लड़कियों का हो या लड़कों का हो सबसे पहले आती है फिटनेस और आपको अपने वजन को अपनी हाइट के हिसाब से आसपास लाना होगा उसके लिए जी तोड़ मेहनत लगती है और मेहनत करने के लिए लगता है पैशन जो हर किसी इंसान के अंदर होता है बस उसे जगाने की जरूरत होती है। क्रिकेट में या किसी भी खेल में उम्र से फर्क नहीं पड़ता ‘ऐज इज जस्ट अ नंबर’ और 19 वर्ष मे किसी भी खेल को सीखा तथा जी तोड़ मेहनत करके उस पर महारत हासिल की जा सकती है। क्रिकेटर बनना है तो अपना फिटनेस लेवल सुधारना होगा और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट ट्रायल जरूर देना।
Main apne beti ko cricketer Banna chahta hun Meri beti ki Umar 11 Sal Hai
बिल्कुल, आप अपनी बेटी को क्रिकेटर जरूर बनाएं और अंडर-19 भारतीय महिला टीम के लिए तैयार करें। इसके लिए पहले उन्हें डिस्ट्रिक्ट लेवल खेलना होगा फिर स्टेट लेवल और फिर डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। लड़कियों का क्रिकेट भविष्य उज्जवल है किंतु कंपटीशन भी बढ रहा है इसलिए कड़ी मेहनत, धैर्य, निरंतरता और प्लानिंग की जरूरत है इन्हें निभाकर आपकी बेटी 1 दिन जरूर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपना नाम बनाएगी।