क्रिकेट पिच की लम्बाई क्रिकेट पिच की लम्बाई 22 गज यानि 20 मीटर होती है । 20 मीटर यानि 65.6168 फीट होता है

क्रिकेट पिच की चौड़ाई क्रिकेट पिच की चौड़ाई 10 फीट होती है यानि की 3.05 मीटर ।

sportsgo.in

क्रिकेट पिच तैयार करने की विधि

सर्वप्रथम पिच की खुदाई करें यह 11 से 13 इंच तक खोदा जाता है  बाद में ईंट का चूरा डालें जो स्लोप बनाने में सहायक होता है

visit sportsgo

अब इसमें ड्रेनेज लाइन डाली जाती है ताकि बारिश के वक्त पानी आसानी से ड्रेन आउट हो सके।

अब इसमें 5 इंच ईंट का चूरा डाले और ऊपर से रेत डालें  और  इसमें मिट्टी की मात्रा केवल 10 प्रतिशत रखें यानी की 90 प्रतिशत रेत और ईंट का चूरा होना चाहिए  और  उसका 10 प्रतिशत मिट्टी की मात्रा होनी चाहिए।

रोलर – पिच बनाते समय भी रोलर चलाया जाना ज़रूरी है ताकि पिच समतल हो और सारा मसाला सही तरीके से बैठ जाए।  यह रोलर पिच बनाने के बाद भी लगातार सही अंतराल पर चलाया जाना चाहिए।

क्रिकेट पिच बनाने के लिए सामग्री

1-2 फावड़ा  2-3 खुरपी 2 रिंग (full size) 7-8 kg रेत 30-40 ईंट 30 लीटर पानी 1-2 ड्रम 2 झाड़ू

किसी ठोस जगह का चुनाव करना होगा भले ही वह उबड़ खाबड़ और पथरीली हो पर ठोस हो नमी वाली जगह का चुनाव ना करें

फिर फावड़े से उसे 11-13 इंच तक खोदें  अब खुरपी का इस्तेमाल कर घास और कंकड़ साइड कर दें  अब ईंटों को छोटे टुकड़ों में तोड़कर पिच पर भर दें और रेत डालें।

यह सब करने के बाद कुछ पानी का छिड़काव करें ध्यान रहे अभी ज़्यादा पानी ना डालें।

रोलर का इस्तेमाल करें ताकि पिच समतल हो सके  रोलर की जगह ड्रम यूज़ करें पर ध्यान रहे ड्रम बहार से प्लेन शेप का हो उसपे खांचे न बने हों  वरना पिच पे रोलिंग करना मुश्किल होगा क्योंकि वह निशान छोड़ेगा

पहले ड्रम के अंदर मिट्टी भर लें और फिर रोलिंग करें  यदि प्लेन शेप का ड्रम न हो तो बाहर से बोरी लपेटे और फिर इस्तेमाल करें।

क्रिकेट अपडेट्स के लिए –  हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें

16-20 राउंड होने के बाद अब 30-40 लीटर पानी डालें  और  अब गलती से भी रोलिंग न करें तथा पिच को 16-20 घंटों तक सूखने के लिए छोड़ दें।

अगले दिन सबसे पहले पिच पर झाड़ू लगाएं ताकि बारीक कंकर और धूल हट जाए।  अब रिंग का इस्तेमाल करें इससे छोटे छोटे कंकर चुनने में आसानी होती है  और कुछ छोटे पैच या गढ़े मिले तो उन्हें मिट्टी से भर दें और अब पिच पर रोलिंग शुरू करें कम से कम आधा घंटा रोल करें

क्रिकेट हिंदी में  आज ही विजिट करें  स्पोर्ट्सगो sportsgo