यॉर्कर बॉल कैसे खेला जाता है

यॉर्कर गेंद लम्बी गिरती है और सीधे आपके जूतों या स्टंप्स को निशाना बनाती है।

हालांकि एक आदर्श स्टान्स में बल्लेबाज़ के दोनों पैर एक दूजे के बिलकुल पैरेलल होते हैं

यॉर्कर बॉल प्लेइंग स्टान्स

किन्तु यॉर्कर बॉल खेलने के लिए बल्लेबाज़ को हल्का सा ओपन चेस्टेड खड़े रहना चाहिए यानि सामने खड़े अम्पायर को राइट हैंड बैट्समैन के राइट शोल्डर का कुछ अंश दिख सकता है।

फ्रंट फुट को जल्दी अक्रॉस जाने से रोकें तथा बॉल को आखिरी वक्त तक देखें।

पहले से ही शॉट का मन ना बनाए बल्कि गेंद की लाइन और लेंथ को जज करें