आई सी सी t20 न्यू रूल्स 2022

आई सी सी ने 2022 में बेहद दमदार नियम शामिल किए हैं जिसकी बदौलत निश्चित रूप से आने वाले t20 क्रिकेट टूर्नामेंट्स के स्लो ओवर रेट में तबदीली होगी

न्यू रूल्स इन t20 – आई सी सी के नए नियम के तहत सबसे अच्छी बात यह है की पैनल्टी मैच के दौरान ही लगेगी ना की मैच पूरा होने के बाद।

sportsgo

कौन से नियम में हुआ बदलाव

t20 मैच वन इन्निंग्स टाइम है 90 मिनट और यदि बोलिंग टीम सही समय पर अपना 20वा ओवर शुरू नहीं कर पाती है  तो

उस टीम पर उसी समय पेनल्टी लगेगी और उन्हें उसी वक्त 30 गज के दायरे में 4 की बजाए 5 खिलाडी रखने होंगे,

sportsgo.in

t20 न्यू रूल 2022 उदाहरण

यदि बॉलिंग टीम को 11:25 बजे तक अपना 20 वा ओवर शुरू कर देना हो और वे लेट हो जाएं

तो  ऐसी सूरत में बॉलिंग टीम को 30 गज में एक अतिरिक्त खिलाडी उसी समय रखना होगा यानि बॉउंड्री के किसी हिस्से में एक खिलाडी की कमी हो जाएगी।

सबसे अहम बात यह है की  भले ही उस समय 18वा या 17वा ओवर ही क्यों ना चल रहा हो फील्डिंग टीम को 30 गज सर्कल में तत्काल एक अतिरिक्त फील्डर रखना होगा

sportsgo

अर्थात  तय समय पे आखरी ओवर शुरू ना होने पर उसके बाद जितने भी ओवर डालने होंगे उन सभी ओवरस् में 4 के बदले 5 खिलाडी 30 गज सर्कल के भीतर खड़े होंगे।