भारत  की मेजबानी में 09. जून, गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला t20 मैच खेला गया।

Ind vs SA 1st T20 highlights 2022

पहले ही T20 मैच में  साउथ अफ्रीका ने  भारत को पटखनी दी

प्लेइंग इलेवन इंडिया  ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, सुरेश अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक,अक्षर पटेल, हषर्ल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, यूज़वेंद्र चहल, आवेश खान।

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन क्विंटन डी कॉक(w) तेंबा बउमा (c) रीजा हेंडरिक्स डेविड मिलर  ट्रीस्टन वेन पैरनल डव्हेन प्रीटोरियस  केशव महाराज तबरेज़ शम्सी कगीसो रबाडा अनरिच नॉर्टेजे

sportsgo.in

भारत  की मेजबानी में 09. जून, गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला t20 मैच खेला गया। पहले ही T20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को पटखनी दी

ऋषभ पंत की कप्तानी में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका के सामने रखा।

ईशान किशन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 48 गेंदों में 78 रन बनाए और भारत को 212 के बेहतरीन स्कोर तक पहुंचाया।

जवाबी कार्रवाई करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने गजब का खेल दिखाया अनुभवी डेविड  मिलर और रासि  वैनडेर डसन  दोनों ने अर्धशतक जड़े 131 रन की नाबाद पार्टनरशिप।

डेविड मिलर ने नाबाद 64* रन बनाए तथा ने नाबाद 75* रन बनाए  और साउथ अफ्रीका को पांच मैचों की श्रृंखला के पहले ही T20 मैच में जीत का स्वाद चखाया।

sportsgo.in

भारत की ओर से विकेट लेने वाले गेंदबाज  अक्षर पटेल - 1/40 भुनेश्वर कुमार - 1/43 हर्षल पटेल - 1/43