भारत महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया
भारतीय महिलाओं ने इस वर्ल्ड कप में अब तक तीन मैच खेले हैं जिसमें उन्हें दो में जीत मिली है।
इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ इस वर्ल्ड कप का आगाज किया था किंतु दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
भारत का स्कोर कार्ड टॉस - भारत जीता पहले बल्लेबाजी चुनी स्कोर - 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए
टॉप स्कोरर - स्मृति मंधाना 123 रंस (119 गेंद), उप कप्तान हरमनप्रीत कौर 109 रंस (107 गेंद)
यास्तिका भाटिया - 31 रन (21 गेंद) कप्तान मिताली राज 5 रन दीप्ति शर्मा 15 रन रिचा घोष 5 रन पूजा वस्त्राकर 10 रन झूलन गोस्वामी 2 रन
वेस्टइंडीज का स्कोर कार्ड
वेस्टइंडीज 40.3 ओवर में 162 रन पर सिमट गई डॉट इन ने 46 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए और वेस्टइंडीज की सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनी।
स्मृति मंधाना ने वनडे करियर का पांचवां शतक जड़ा उन्होंने 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 123 रन की शानदार पारी खेली।
हरमनप्रीत कौर ने वनडे करियर का चौथा शतक लगाया उन्होंने अपने 107 रन की पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए।
भारत की ओर से सबसे अधिक स्नेहा राणा ने 3 विकेट लिए मेघना सिंह - 2 विकेट झूलन गोस्वामी - 1 विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ - 1 विकेट पूजा वस्त्रकर - 1 विकेट
यह रिकॉर्ड्स बने
झूलन गोस्वामी महिला विश्व कप में सबसे अधिक 40 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बनी, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की 39 विकेट लेने वाली पूर्व गेंदबाज लिन फुटसन को पीछे छोड़ा।