इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में शतक लगाया था उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर नाबाद 115 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
नॉटिंघम टेस्ट मैच में भी रूट ने धमाकेदार 176 रन की पारी खेली थी जिसके चलते वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी टॉप पोजीशन पर पहुंच गए हैं।
1 जुलाई 2022 से भारत और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में टेस्ट मैच शुरू होने जा रहे है और रूट के पास सुनहरा मौका है मास्टर ब्लास्टर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का।
यदि जो रूट भारत के खिलाफ कुल 175 रन बना लेते हैं तो वे सचिन को पीछे छोड़ भारत इंग्लैंड के बीच टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर कुल 17 मैचों में 54.31 की औसत से 1575 रन बनाए थे। इस दौरान सचिन के बल्ले से चार शतक और 8 अर्ध शतक निकले।
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन (टॉप 5 बल्लेबाज) भारत इंग्लैंड टेस्ट के दौरान इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाए सचिन तेंदुलकर - 17 मैच 1575 रन जो रूट - 14 मैच 1401 रन
राहुल द्रविड़ - 13 मैच 1376 रन एलिस्टर कुक - 17 मैच 1196 रन सुनील गावस्कर - 16 मैच 1152 रन
sportsgo.in