कुछ ही समय बाद मार्च शुरू हो जाएगा और स्कूलों में 2023 का नया सेशन भी शुरू हो जाएगा यही वक्त है जब स्कूल नए शिक्षक हायर करते हैं।
यदि आपने बीपीएड एमपीएड या बीपीएस उत्तीर्ण कर लिया है तो आपके लिए सुनहरा मौका है।
यदि आप भी फिजिकल एजुकेशन टीचर बनना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक बेहतरीन स्पोर्ट्स कंपनी के बारे में जो खेल शिक्षक की जॉब प्रदान करती है।
इस मौके को गंवाना मतलब अगले 1 साल तक हाथ मलते रह जाना अतः या मौका लपक ले और इस साल अपने जॉब करने के सपने को पूरा करें।
यह कंपनी आपको स्कूलों में प्लेसमेंट देती है और बेहतरीन सैलरी पैकेज देती है। यदि इस कंपनी में आप लंबे समय तक काम करते हैं तो प्रमोशन के अत्यधिक चांस मिलते हैं।
जबकि स्कूलों में डायरेक्ट जॉब करने पर हमेशा जॉब पर तलवार लटकी रहती है।
इस स्पोर्ट्स कंपनी के बारे में डिटेल में जाने और जितनी जल्दी हो सके अपना रिज्यूमे सेंड कर दें कतार पहले से ही काफी लंबी है।
पर अच्छी बात यह है कि यहां वैकेंसी भी बंपर है और यह स्पोर्ट्स कंपनी पूरे साल भर नए खेल शिक्षकों की भर्ती करते रहते हैं अतः एक बार अप्लाई जरूर करें।