जड़े एक ओवर में 7 छक्के तोड़ा युवी का रिकॉर्ड नाम है

रुतुराज गायकवाड

गायकवाड ने तोड़ा युवराज सिंह का छह गेंदों में छह छक्के जड़ने का रिकॉर्ड  और  इतिहास में पहली बार जड़ दिए हैं एक ओवर में  7 छक्के।

मंडे, 28 नवंबर 2022, विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड लिमिटेड ओवर क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के तथा 43 रन जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए

बैक टू बैक 7 छक्के जड़ते ही ऋतुराज गायकवाड बन चुके हैं एकओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी।

उन्होंने 7 गेंदों में 43 रन बनाए और क्रिकेट में इतिहास रच दिया, ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।

उन्होंने यह कारनामा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, बी ग्राउंड अहमदाबाद में चल रहे घरेलू टी-20 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान किया।

कहते हैं बड़े खिलाड़ी बड़े मैचों में कारनामा करते हैं और इस कहावत को सत्य करते हुए गायकवाड ने  महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए  उत्तर प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपने बल्ले से जो धमाके किए हैं वह शायद विपक्षी टीम कभी भूल न पाए।

गायकवाड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 159 गेंदों में डैडी हंड्रेड बनाया (220 रंस)। अपने इस बेहतरीन डैडी हंड्रेड के दौरान उन्होंने 10 चौके और 15 छक्के जड़े।