सचिन तेंदुलकर 200 नॉट आउट

आज ही के दिन यानी 24 फरवरी  को सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 200 रन बनाकर इतिहास रचा था

सचिन तेंदुलकर विश्व के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने एकदिवसीय मैच में 200 रन बनाए

24 फरवरी 2010  वह तारीख है जिस दिन एकदिवसीय  क्रिकेट में  सचिन तेंदुलकर ने 200* रन  बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था

सचिन ने मात्र 147 गेंदों का सामना करके नाबाद 200 रन बनाए थे।

अपनी 200 रन की पारी में सचिन ने 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे

स्कोरकार्ड

24 फरवरी 2010 भारत vs दक्षिण अफ्रीका भारत जीता

भारत 401 रन 50 ओवर में दक्षिण अफ्रीका 248 रन ही बना सका

सचिन तेंदुलकर  200* नाबाद दिनेश कार्तिक - 79 यूसुफ पठान - 36 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी - 68 श्रीशांत - 3 विकेट एबी डी विलियर्स 114* नॉट आउट

एकदिवसीय क्रिकेट मैच की शुरुआत 5 जनवरी 1971 में हुई थी

पहला एकदिवसीय मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया था

और  39 साल बाद क्रिकेट जगत में  मास्टर के नाम से मशहूर  एक इंसान ने   एकदिवसीय क्रिकेट में 200 रन बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की कुछ रोचक बातें

200 रनों का पर्वतीय रिकॉर्ड बनाते वक्त सचिन की उम्र 37 वर्ष थी

सचिन तेंदुलकर 98* पर खेल रहे थे  और  क्रिकइंफो की वेबसाइट ही  डैमेज हो गई  क्योंकि 5.5 मिलियन  लोगों ने सचिन की बैटिंग देखने के लिए उसे खोला था

क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं  पर समझ नहीं आ रहा शुरू कहां से करें तो  बेसिक स्टेप्स फॉलो करें   जानने के लिए