शाहरुख खान और जूही चावला ने  खरीदी संयुक्त अरब अमीरात  T20 टीम

संयुक्त अरब अमीरात T20 के अध्यक्ष है खालिद अल जारुनि

शाहरुख खान, जूही चावला और जूही के पति जय मेहता कोलकाता नाइट राइडर्स के संयुक्त मालिक  है तथा अब इन्होंने T20 की अबू धाबी फ्रेंचाइजी का स्वामित्व हासिल कर लिया है।

पिछले एक दशक में नाइटराइडर्स ग्रुप पूरे विश्व में एक बड़ा नाम है

नाइट राइडर्स ग्रुप की स्थापना 2008 में आईपीएल के आगाज के साथ हुई,  तथा कोलकाता नाइट राइडर्स का निर्माण हुआ।

2015 में नाइट राइडर्स ग्रुप ने कैरेबियन प्रीमीयर लीग की फ्रेंचाइजी ट्रीनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) का मालिकाना हक हासिल किया था।

हाल ही में नाइट राइडर्स ग्रुप में अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) मे भी निवेश किया  था

नाइट राइडर्स ग्रुप अब अपनी चौथी T20  फ्रेंचाइजी स्थापित  करने जा रहा है

शाहरुख खान ने इस मझौते पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वर्षों से हम नाइट राइडर्स ब्रांड का विश्व भर में विस्तार कर रहे हैं

अमीरात क्रिकेट बोर्ड के महासचिव मुबाशिर उस्मानी ने कहा कि हम नाइट राइडर्स ग्रुप के रूप में अमीरात क्रिकेट से जुड़ने से काफी खुश हैं