वह पहले की बात थी जब महिलाएं क्रिकेट से बोर हो जाती थी आज जमाना बदल चुका है और महिलाएं भी है क्रिकेट में दिलचस्पी ले रही है।
स्मृति मंधाना का जन्म 2 जुलाई 1996 को महाराष्ट्र में हुआ था।
स्मृति मंधाना मारवाड़ी है और स्मृति की फैमिली में उनके माता-पिता तथा एक भाई है।
स्मृति के पिताजी का नाम श्रीनिवासन मंधाना है और स्मृति की माता जी का नाम स्मिता मंधाना है तथा उनके भाई का नाम श्रवन मंधाना है।
स्मृति मंधाना 2 वर्ष की आयु में अपने परिवार के साथ माधवनगर, सांगली मे आई थी सांगली महाराष्ट्र राज्य में स्थित है।
स्मृति के पिता और भाई दोनों ही डोमेस्टिक क्रिकेटर रह चुके थे और उनके भाई श्रवण ने महाराष्ट्र के लिए अंडर सिक्सटीन रणजी ट्रॉफी भी खेला है।
स्मृति मंधाना की माताजी स्मिता मंधाना का भी स्मृति के करियर में काफी योगदान रहा है, स्मृति के पिता एक केमिकल डिस्ट्रीब्यूटर रहे हैं तथा उन्होंने स्मृति के क्रिकेट प्रोग्राम तथा टाइमिंग का पूरा ख्याल रखा है
उनकी माताजी ने स्मृति के बैकपैकिंग से लेकर टिफिन तथा कपड़ों का पूरा ध्यान रखा है।
स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड कौन है!
बॉयफ्रेंड के विषय में स्मृति मंधाना की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
स्मृति मंधाना का पति कौन है?
स्मृति मंधाना की अब तक शादी नहीं हुई है
स्मृति मंधाना खेल पुरस्कार
वर्ष 2018 – बीसीसीआई ने स्मृति को बेस्ट वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया था। वर्ष 2019 – आईसीसी वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर। वर्ष 2019 – आईसीसी वुमन वनडे क्रिकेटरऑफ द ईयर। वर्ष 2019 – भारत सरकार ने स्मृति मंधाना को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था।