तेजस्विन शंकर और बहामास के रहने वाले पूर्व वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी डोनाल्ड थॉमस के बीच पहले स्थान के लिए मुकाबला टाई हुआ।
तेजस्विन शंकर का जन्म 21 दिसंबर 1998 में दिल्ली में रहने वाली एक तमिल फैमिली में हुआ।
तेजस्विन शंकर का जीवन परिचय
वे दक्षिण दिल्ली के साकेत के रहने वाले हैं। तेजस्विनी शंकर के डैडी का नाम हरिशंकर है वे पेशे से एक वकील रहे।
sportsgo.in
तेजस्विन शंकर प्रारंभिक शिक्षा तेजस्विनी ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय स्कूल से उत्तीर्ण की
वे क्लास 8 तक क्रिकेट खेलते रहे किंतु उनके फिजिकल एजुकेशन कोच ने उन्हें हाई जंप खेलने की सलाह दी
कोच की भूमिका
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड मीट होने के बावजूद तेजस्विनी शंकर का चुनाव नहीं हुआ था इसलिए उन्होंने
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया को कोर्ट में घसीटा और बाद में उनका चुनाव एक एक्स्ट्रा खिलाड़ी के रूप में किया गया।
और अब नतीजा सबके सामने है, तेजस्विन ने बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए कॉमनवेल्थ मेंस हाई जंप प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल जीतकर अपने आप को सही साबित किया और आलोचकों का मुंह बंद किया।