सिक्सर किंग युवराज सिंह  ने  गोल्डन बूट्स गिफ्ट किए  मॉडर्न मास्टर विराट कोहली को

Shoe
Shoe
Running

युवराज सिंह ने हमेशा विराट कोहली को सराहा है  और लगातार भारत के लिए अपना योगदान देने पर युवी ने अपने मित्र  विराट कोहली को गोल्डन बूट्स गिफ्ट किए

Shoe

बीते मंगलवार युवराज सिंह ने ट्विटर पर कोहली के लिए यह लिखा

“विराट मैंने तुम्हें एक क्रिकेटर और इंसान के तौर पर आगे बढ़ते हुए देखा है। नेट्स पर उस युवा लड़के से जो भारत के लेजेंडस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था,

Yellow Location Pin

अब आप खुद एक नई पीढ़ी का नेतृत्व करने वाले  लेजेंड हो। मैदान पर आपका अनुशासन और जुनून  और  खेल के प्रति समर्पण इस देश की हर युवा, बच्चे को  बल्ला उठाने और नीली जर्सी पहनने का सपना देखने के लिए प्रेरित करता है।

Tooltip

आपने अपने क्रिकेट के स्तर को हर साल उठाया है और पहले ही इस बेहतरीन खेल में कई उपलब्धियां हासिल कर ली है।

आप एक लेज़ेंड्रि कैप्टन और बेहतरीन लीडर रहे हो  मैं  आप से कहीं अधिक उम्मीदें लगा रहा हूं आपके फैंटास्टिक रन चेज के लिए।

List

मैं काफी खुश हूं जो आपके साथ टीममेट और फ्रेंड के तौर पर एक अच्छा बॉन्ड बना सका।

स्कोरिंग, टांग खींचना, खाने में चालाकी दिखाना, पंजाबी सोंग्स  इंजॉय करना और कप जीतना  हमने यह सब साथ किया है।

मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली”

विराट कोहली का जवाब

“युवी पा इस अद्भुत भाव के लिए धन्यवाद। किसी ऐसे व्यक्ति से आना जिसने मेरे करियर को पहले दिन से देखा है बहुत मायने रखता है।  आपका कैंसर से वापस आना क्रिकेट ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों के व्यक्तियों के लिए प्रेरणा थी और हमेशा रहेगी।

मैं आपको जानता हूं कि आप कौन है  और आप  हमेशा से आपके आसपास रहने वाले लोगों के लिए काफी उदार और देखरेख करने वाले रहे हैं।

अब हम दोनों पेरेंट्स है और हम जानते हैं कि ब्लेसिंग्स के क्या मायने हैं।

मैं आपके लिए दुआ करता हूं कि आपकी जिंदगी की नई पारी में सारी खुशियां और ब्लेसिंग्स रहे और हमेशा खुश रहें  युवी पा, रब राखा”

क्रिकेटर कैसे बने