अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी फीस स्ट्रक्चर एड्रेस कांटेक्ट | sportsgo 

Spread the love

अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी फीस स्ट्रक्चर ₹3000 से ₹7000 प्रति माह तक है। यह अकैडमी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित है यह एक बहुत उद्देश्य एकेडमी है जहां क्रिकेट के अलावा फुटबॉल तथा अन्य खेल भी आयोजित होते हैं। 

अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी फीस स्ट्रक्चर ₹3000 प्रति महीना से ₹7000 प्रति महीना के बीच है यह उत्तराखंड का प्रसिद्ध स्टेडियम है जहां खिलाड़ियों के लिए काफी सारी सुविधा है उपलब्ध हैं। यहां न सिर्फ लोकल टूर्नामेंट बल्कि जैसे रणजी ट्रॉफी जैसे मुख्य घरेलू टूर्नामेंट भी ऑर्गेनाइज कराए जाते हैं। यहां टर्फ पिच के अलावा फ्लड लाइट्स उपलब्ध है जिससे दिन रात्रि के मैच भी यहां कराए जाते हैं। स्टेडियम देहरादून से 11 किलोमीटर दूरी पर स्थित है यहां जाने के लिए ऑटो उपलब्ध हैं।

अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी फीस स्ट्रक्चर एड्रेस कांटेक्ट

यूं तो देहरादून में क्रिकेट अकादमी की कमी नहीं है अभिमन्यु स्टेडियम उत्तराखंड का पहला क्रिकेट स्टेडियम है जिसकी स्थापना आर पी ईश्वरन ने 2007 में कर दी थी। इस स्टेडियम में 5000 लोगों की बैठने की क्षमता है। आईए जानते हैं स्टेडियम में मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं, फीस स्ट्रक्चर, प्रेक्टिस सुविधा तथा एड्रेस। 

फीस स्ट्रक्चर

अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड उत्तराखंड का पहला क्रिकेट स्टेडियम है यहां खिलाड़ियों को एकेडमिक लेवल प्रशिक्षण, क्रिकेट ट्रेनिंग भी दिया जाता है। यह एक जाना माना स्टेडियम है जहां रणजी जैसे मुख्य घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट कराए जाते हैं। इसलिए यहां फीस भी बाकी स्टेडियम की तुलना में कुछ अधिक है। अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी फीस ₹3000 प्रति महीना से ₹7000 प्रति महीना के बीच है तथा रजिस्ट्रेशन फीस अलग से देनी पड़ती है जो लगभग ₹5000 हो सकती है।      

प्रेक्टिस हेतु यूनिफॉर्म 

टी-शर्ट और लोअर के अलावा किसी भी प्रकार के कपड़ों में आप यहां प्रेक्टिस नहीं कर सकते इसलिए एकेडमी ज्वाइन करने के तुरंत बाद अपने टी-शर्ट और लोअर की व्यवस्था कर लें। हो सकता है प्रेक्टिस यूनिफॉर्म भी उपलब्ध कराई जाती हो इसकी जानकारी रजिस्ट्रेशन के दौरान दी जाती है। 

अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी कहां है एड्रेस 

ए सी ए ग्राउंड्स, गुनियाल गांव, देहरादून, 248014 पिन कोड, उत्तराखंड। यह क्रिकेट स्टेडियम देहरादून से 11 किलोमीटर दूर 8.50 एकड़ में फैला गुनियाल गांव में स्थित है।

स्टेडियम में मिलने वाली सुविधा

मूलभूत सुविधाएं – खिलाड़ियों के लिए इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय लेवल की सुविधा मिलती हैं। यहां फर्स्ट एड्स से लेकर साफ सुथरा शौचालय है, पानी पीने की अच्छी व्यवस्था है हल्का-फुल्का स्नैक्स खाने के लिए कैंटीन की व्यवस्था भी है। 

प्रैक्टिस सुविधा – टर्फ क्रिकेट पिच उपलब्ध है, एक से अधिक क्रिकेट प्रैक्टिस नेट, ग्लूकोन डी तथा फर्स्ट एड, नाइट प्रैक्टिस तथा क्रिकेट मैच हेतु फ्लड लाइट्स उपलब्ध है।

अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम के बारे में जानकारी

इस क्रिकेट स्टेडियम का नाम उत्तराखंड क्रिकेटर अभिमन्यु के डैडी आर पी ईश्वरन के नाम पर है जो की महाभारत के अभिमन्यु चरित्र से प्रेरित हैं। इत्तेफाक से उन्होंने अपने बेटे का नाम भी अभिमन्यु रखा हालांकि इस अकादमी का पूर्व नाम नेशनल स्कूल ऑफ क्रिकेट था। वर्ष 2005 में आर पी ईश्वरन ने देहरादून जमीन का टुकड़ा खरीदा और क्रिकेट स्टेडियम बनाने का काम शुरू कर दिया। 

2005 में स्टेडियम बनने का सिलसिला शुरू हुआ और 2007 में स्टेडियम बनकर तैयार हो गया। अभिमन्यु स्टेडियम में पहला मैच उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट टीम और रेलवे महिला क्रिकेट टीम के बीच हुआ था यह एक घरेलू मैच था। डे नाइट क्रिकेट मैच आयोजित करने के लिए मैदान में फ्लड लाइट्स की व्यवस्था है। इस मैदान में उत्तराखंड के मुख्य तथा सभी घरेलू क्रिकेट मैच आयोजित किए जाते हैं क्योंकि इस स्टेडियम को बीसीसीआई के सभी मानदंडों  का पालन करते हुए बनाया गया है। यहां दिलीप ट्रॉफी तथा रणजी ट्रॉफी मैच जैसे बड़े घरेलू मैच कराए जाते हैं।

2015-16 में रेड बुल विश्व कैंपस क्रिकेट का फाइनल अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था, जहां,  श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश,भारत, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और संयुक्त अरब अमीरात की टीमों ने T20 में भाग लिया था। 

निष्कर्ष – आज आपने जाना अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी फी स्ट्रक्चर एड्रेस तथा कांटेक्ट नंबर। अधिक जानकारी के लिए आप क्रिकेट अकादमी विजिट करें। इस पोस्ट द्वारा आपको पता चला कि स्टेडियम के अंदर फ्लड लाइट्स तथा टर्फ पिच भी है और साथ ही अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गई है। अब आप यह भी जानते हैं कि यहां सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल तथा अन्य खेल प्रतियोगिता भी होती है। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top