About us

स्पोर्ट्स वेबसाइट स्पोर्ट्सगो

स्पोर्ट्सगो मे आपका स्वागत है। मेरा नाम कमला देवी है और मैं sportsgo.in की संस्थापक हूँ, क्रिकेट मेरा पसंदीदा खेल है और क्रिकेट के बारे में लिखना मुझे अच्छा लगता है। मैं एक क्रिकेट प्रेमी हूँ इसलिए मैंने ये ब्लॉग शुरू किया है।

स्पोर्ट्सगो क्रिकेट वेबसाइट इंडेक्स

ओवरव्यू – स्पोर्ट्सगो अपने दर्शकों को स्पोर्ट्स सम्बंधित उचित जानकारी देने में सक्षम है। स्पोर्ट्स गो वेबसाइट में आपको मुख्यतः क्रिकेट की जानकारी मिलेगी जिसमे आपको बोलिंग और बैटिंग की टेक्निक कैसे इम्प्रूव करे पर ब्लॉग पोस्ट मिलेंगे जैसे बैटिंग कैसे सुधारें, फ़ास्ट बॉलिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं, बैस्ट बैटिंग टिप्स, यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है आदि और आपको डेमो के रूप में वीडियोस भी मिलेंगे इससे आपको लिखित और वीडियो दोनों का लाभ मिलेगा।

हमारी इस स्पोर्ट्स वेबसाइट के ज़रिये आप खिलाडियों की ज़िन्दगी से रूबरू होंगे, यहाँ आपको अलग-अलग स्पोर्ट्स खिलाड़यों तथा क्रिकेट खिलाडियों के जीवन परिचय से सम्बंधित लेख मिलेंगे जैसे राहुल द्रविड़ बायोग्राफी, रचिन रविंद्र बायोग्राफी, विराट कोहली का जीवन परिचय, नीरज चोपड़ा जीवन परिचय इत्यादि। हमारी कोशिश यह रहती है की अपने दर्शकों को क्रिकेट और अन्य खेलों की ताज़ा जानकारी दें।

यहाँ आप डोमेस्टिक क्रिकेट के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे रणजी ट्रॉफी में सिलेक्शन कैसे होता है, डिस्ट्रिक्ट लेवल कैसे खेलें, रेलवेज के लिए क्रिकेट कैसे खेलें, क्रिकेटर बनने की लास्ट ऐज क्या होती है, आईपीएल कैसे खेलें इस तरह के कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब आपको इस वेबसाइट पर आसानी से मिलेंगे।

कंटेंट – हमारे द्वारा लेखन, वीडियो, ऑडियो, चित्र, वेब स्टोरीज़ का इस्तेमाल कर कंटेंट बनाया जाता है। ऑडियो और वीडियो को हम अपनी पोस्ट में प्राथमिकता देते हैं क्योंकि इससे गूगल को वॉइस सर्च करने में आसानी होती है।

यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट कर पूछ व बता सकते हैं और ईमेल इस एड्रेस पर करें pundiranilsingh3@gmail.com आप हमसे सोशल मीडिया के ज़रिये भी जुड़ सकते हैं इन लिंक्स को फॉलो करें। हम से संपर्क करने के लिए आप कॉन्टैक्ट अस (contact us) पेज पर भी जा सकते हैं।

sportsgo logo

टॉप मैन्युबार ई बुक ऑप्शन पर

क्रिकेट E-book उपलब्ध है

टॉप मैन्युबार सोशल मीडिया पेज पर जाएं - फ्री टेलीग्राम ग्रुप, फेसबुक पेज से जुड़ें

cricket lovers

Scroll to Top
Scroll to Top