बैट्समैन स्ट्राइक रेट कैलकुलेटर के फायदे | Batsman strike rate calculator benefits

Spread the love

स्पोर्ट्सगो बैट्समैन स्ट्राइक रेट कैलकुलेटर आईसीसी मानको के अनुसार डिजाइन किया गया है। इस कैलकुलेटर को इस्तेमाल करने के फायदे बताए गए हैं एक बार ट्राई जरूर करें।

स्पोर्ट्सगो का बैटिंग स्ट्राइक रेट कैलकुलेटर सभी के लिए उपलब्ध है आप इसे किसी भी समय निशुल्क इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कैलकुलेटर एक्सपर्ट्स की देख रेख में निर्देश अनुसार बनाया गया है अतः सही रिजल्ट देता है। इस पोस्ट में इस कैलकुलेटर के फायदे बताए गए हैं। 

स्पोर्ट्सगो बैट्समैन स्ट्राइक रेट कैलकुलेटर के फायदे (Benefits of sportsgo batsman strike rate calculator)

स्पोर्ट्सगो बैटिंग स्ट्राइक रेट कैलकुलेटर के फायदे निम्नलिखित हैं:

  1. सटीक रिजल्ट्स – एक्सपर्ट्स के निर्देशानुसार तैयार किए गए इस कैलकुलेटर के रिजल्ट्स बिल्कुल सही निकलते हैं यह आईसीसी मानकों का ख्याल रखते हुए बनाया गया कैलकुलेटर है।
  2. ऑटोमेटिक कैलकुलेशन – अब पहले की तरह पेपर पेन इस्तेमाल नहीं करना पड़ता सिर्फ कुछ क्लिक्स में बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट सामने आ जाता है।
  3. लोकल क्रिकेट मैच – यह कैलकुलेटर कोई भी इस्तेमाल कर सकता है लोकल टूर्नामेंट के लिए आप इस कैलकुलेटर को इस्तेमाल कर सकते हैं और बल्लेबाजों के लिए अच्छी रणनीति बना सकते हैं।
  4. स्कूल टूर्नामेंट – स्कूल क्रिकेट मैच में बल्लेबाजों के प्रदर्शन को मापने के लिए इस कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. किसे खिलाए किसे न खिलाएं – यदि एक से अधिक मैच हो चुके हैं और आप कंफ्यूज है कि किस बल्लेबाज ने अच्छी बल्लेबाजी की है किसने खराब तो इस कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर खराब बल्लेबाज को बाहर कर दूसरे बल्लेबाज को मौका दे सकते हैं।
  6. इस्तेमाल करना आसान – इस कैलकुलेटर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। बल्लेबाज ने पूरे मैच में कितनी गेंद खेली है और कितने रन बनाए हैं यह बॉक्स में भरना होता है और क्लिक कर दें पल भर में रिजल्ट आपके सामने आ जाता है।
  7. कोई भी इस्तेमाल कर सकता है – इसे किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती, ना कोई फीस लगती है और ना ही किसी खास प्रकार की क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है इस कैलकुलेटर को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। 

यहां है स्पोर्ट्सगो बैटिंग स्ट्राइक रेट कैलकुलेटर (Sportsgo batting strike rate calculator)

बैट्समैन स्ट्राइक रेट कैलकुलेटर क्या करता है

यह कैलकुलेटर बताता है कि एक बल्लेबाज कितनी तेजी से बल्लेबाजी कर रहा है या कितनी धीमी गति से रन बना रहा है। 

मैच में किसी बल्लेबाज की बल्लेबाजी का प्रदर्शन मापने के लिए यह स्ट्राइक रेट कैलकुलेटर काम आता है यह निष्पक्ष रिजल्ट सामने रखता है। 

बैट्समैन स्ट्राइक रेट कैलकुलेटर फॉर्मूला (Batman strike rate calculator formula)

एक बल्लेबाज द्वारा कुल बनाए गए रन को उसके द्वारा खेली गई कुल गेंद से डिवाइड कर दें जो भी उत्तर आए उसे 100 से मल्टिप्लाई कर दें। समझते हैं उदाहरण से:

मान लीजिए एक बल्लेबाज ने एक मैच में 75 गेंद खेलकर कुल 80 रन बनाए तो उसका स्ट्राइक रेट कुछ इस तरह निकलेगा: 75 गेंद ÷ 80 रन = 0.9375 x 100 = 93.75 स्ट्राइक रेट

  • एक बल्लेबाज द्वारा कुल खेली गई गेंद ÷ बल्लेबाज द्वारा कुल बनाए गए रन = कुछ नंबर।
  • 100 x कुछ नंबर = बैटिंग स्ट्राइक रेट।

इस कैलकुलेटर को कौन इस्तेमाल कर सकता है (Who can use this calculator)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में तो बड़े-बड़े कैलकुलेटर और कंप्यूटर लगे होते हैं जो बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट तथा औसत कैलकुलेट कर स्क्रीन पर दिखाते हैं। टीम मैनेजमेंट, कोच तथा कप्तान को जल्दी समझ आ जाता है कि कौन सा बल्लेबाज अच्छा खेल रहा है और किस बल्लेबाज को सुधार करने की जरूरत है।

इससे कप्तान व टीम मैनेजमेंट को निर्णय लेने में आसानी होती है और अगले मैच की स्ट्रैटेजी बनाने में भी आसानी होती है। 

पर लोकल टूर्नामेंट के लिए ऐसा कुछ नहीं है क्योंकि इसमें बहुत पैसा खर्च होता है। लोकल मैचेस में बल्लेबाज के प्रदर्शन मापने के लिए स्पोर्ट्सगो कैलकुलेटर अच्छा विकल्प है। 

स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट, लोकल टूर्नामेंट, रणजी डोमेस्टिक या किसी भी स्तर के टूर्नामेंट में हमारा स्पोर्ट्सगो कैलकुलेटर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

निष्कर्ष – स्पोर्ट्सगो बैटिंग स्ट्राइक रेट कैलकुलेटर सबके लिए निशुल्क उपलब्ध है और इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। इसे स्कूल कॉलेज टूर्नामेंट या लोकल टूर्नामेंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे डोमेस्टिक तथा अच्छे लेवल पर हो रहे क्रिकेट मैच के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कैलकुलेटर से बल्लेबाज के बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट पल भर में निकाला जा सकता है जिससे बल्लेबाज के प्रदर्शन को मापा जा सकता है। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top