डकवर्थ लेविस कैलकुलेटर के फायदे बताए गए हैं, इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है यह स्कूल कॉलेज क्रिकेट तथा लोकल क्रिकेट मैच सबके लिए उपलब्ध है।
Table of Contents
डकवर्थ लेविस क्या है इसके फायदे? (What is duckworth lewis)
डकवर्थ लेविस क्रिकेट में एक प्रकार का नियम है एक प्रकार का मेथड है जिसका इस्तेमाल हमेशा नहीं होता केवल तब होता है जब क्रिकेट मैच किसी कारण से रुकता है।
एक और मुख्य बात यह है कि यह मेथड क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में इस्तेमाल नहीं होता, केवल सीमित ओवरों के मैच में इसे इस्तेमाल किया जाता है।
मैच में रुकावट आती है तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के द्वारा दिए गए टारगेट को दूसरी बल्लेबाजी करने वाले टीम के सामने कुछ कैलकुलेशन के बाद दोबारा रखा जाता है। दोबारा टारगेट देते समय ओवर, बचे हुए विकेट का महत्वपूर्ण रोल होता है।
डकवर्थ लेविस कैलकुलेटर इस्तेमाल करें
स्पोर्ट्सगो डकवर्थ लेविस के फायदे (Benefits of sportsgo dls calculator)
डकवर्थ लुईस मेथड तब इस्तेमाल किया जाता है जब मैच में रुकावट होती है और समय खराब होता है। यह मुख्यतः बारिश से प्रभावित मैचो में इस्तेमाल किया जाता है, बारिश मैच का काफी समय खराब कर देती है।
डी एल एस मेथड सही रिजल्ट्स निकालने के लिए उपलब्ध ओवर, स्कोरिंग क्षमता तथा बचे हुए विकेट्स का इस्तेमाल करता है।
आईसीसी डीएलएस कैलकुलेटर 5.0 एक आदर्श कैलकुलेटर है जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस्तेमाल किया जाता है और यह बिल्कुल सही कैलकुलेशन करता है। यह खिलाड़ियों, अंपायर तथा ऑर्गेनाइजर्स के लिए फायदेमंद होता है।
आईसीसी कैलकुलेटर शायद सबके लिए उपलब्ध नहीं होता यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए उपलब्ध होता है। आईसीसी कैलकुलेटर की तरह तरह स्पोर्ट्सगो कैलकुलेटर भी सही रिजल्ट निकालने में सक्षम है इसे इस्तेमाल करें और अपना फीडबैक कमेंट बॉक्स में साझा करें ताकि दूसरों को मदद मिल सके और कोई कमी होने पर हम उसे सुधार सकें।
केवल बारिश ही नहीं बल्कि अन्य रुकावट में भी इस मेथड का इस्तेमाल करना होता है। इसका सबसे बढ़िया एग्जांपल सचिन तेंदुलकर का मैच है जिसमें रेतीला तूफान आ गया था।
डी एल एस का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते समय किया गया था किंतु स्कोर में ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा था क्योंकि तूफान जल्द ही थम गया था।
स्पोर्ट्सगो डीएलएस कैलकुलेटर कौन कौन इस्तेमाल कर सकता है और कब इस्तेमाल करें (Who can use sportsgo dls calculator and when)
स्पोर्ट्सगो टीम द्वारा यह कैलकुलेटर बनाया ही इसलिए गया है ताकि इसे हर वर्ग के लोग इस्तेमाल कर सकें। यह बड़ी ऑर्गेनाइजेशन इस्तेमाल कर सकते हैं जो बड़े-बड़े टूर्नामेंट करते हैं और छोटे-मोटे लोकल टूर्नामेंट करने वाले छोटे ऑर्गेनाइजेशन भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह कैलकुलेटर इस्तेमाल करना काफी आसान है इसलिए ना सिर्फ ऑर्गेनाइजेशन बल्कि स्कूल टूर्नामेंट या कॉलेज टूर्नामेंट में भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह इतना आसान है कि टूर्नामेंट ना होने पर भी इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण स्वरूप यदि दो टीम में आपस में फ्रेंडली मैच खेल रही है लेकिन मैच में बारिश आ जाती है। ऐसे में हमारे कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर टीम बी को निश्चित ओवर में नया लक्ष्य दिया जा सकता है।
डीएलएस कैलकुलेटर कैसे इस्तेमाल करें? (How to use DLS calculator)
- सबसे पहले टीम ऐ (A) यानी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के द्वारा टोटल बनाए गए रन तथा खेले गए ओवर भरें।
- उसके बाद कितने ओवर का मैच है कुल ओवर भरें तथा बारिश के कारण कितने ओवर नहीं फेंके गए हैं उनकी संख्या भी भरें।
- किसी भी वजह या बारिश से बाधित होने से पूर्व जितने विकेट गिरे थे उनकी संख्या भरें।
डकवर्थ लेविस कैलकुलेटर किस स्थिति में इस्तेमाल किया जाता है (When does duckworth lewis calculator used)
डीएलएस मेथड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सीमित ओवर वाले क्रिकेट फॉर्मेट में इस्तेमाल किया जाता है जैसे टी20 तथा एक दिवसीय क्रिकेट। यह पद्धति डोमेस्टिक क्रिकेट में सीमित ओवरों के मैच में भी इस्तेमाल किया जाता है।
डीएलएस मेथड निम्नलिखित अवस्था में इस्तेमाल किया जाता है:
- बारिश से प्रभावित मैच में।
- खराब रोशनी से प्रभावित तथा अन्य संबंधित परिस्थितियों में।
- रिवाइज टारगेट में अंपायर के लिए सहायक है।
निष्कर्ष – स्पोर्ट्सगो कैलकुलेटर के फायदे बताए गए हैं। स्कूल कॉलेज, लोकल टूर्नामेंट, फ्रेंडली मैच मैं इसका इस्तेमाल किया जा सकता है यह बिल्कुल सही रिजल्ट दिखाता है।