देहरादून में स्विमिंग पूल कहां है फीस मोबाइल नंबर  

Spread the love

गर्मियों का मौसम आते ही प्रदेशवासी जानना चाहते हैं कि देहरादून में स्विमिंग पूल कहां है। आप भी तैरना सीखना चाहते हैं, स्विमिंग पूल ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं। आज आप जानेंगे स्विमिंग पूल की फीस कितनी होती है तथा इसका एड्रेस।

पिछले कुछ समय से तेजी से स्विमिंग पूल बिजनेस भारत में सामने आया है हालांकि अभी भी छोटे शहरों में इसकी काफी कमी है और युवा नदी-नालों में नहाते हुए देखे जाते हैं। न सिर्फ सहस्त्र धारा जैसी फेमस जगह पर स्विमिंगताल बल्कि चंद्रमणि जैसे छोटे गांव में भी स्विमिंग पूल बन चुका है इसके अलावा इंद्रेश हॉस्पिटल की ओर जाते हुए भी स्विमिंग उपलब्ध है जहां तेराकी का प्रशिक्षण दिया जाता है। देहरादून में स्विमिंग पूल की फीस लगभग ₹2000 है और हर उम्र के व्यक्ति स्विमिंग सीखने जा सकते हैं।

देहरादून में स्विमिंग पूल कहां है फीस मोबाइल नंबर  

ताजा समय में देहरादून में स्विमिंग पूल अकादमी उपलब्ध है जहां आप तैराकी की क्लासेस लगा सकते हैं और गर्मी से राहत भी पा सकते हैं। 

आज मैं आपको मुख्यतः दो स्विमिंग पूल के बारे में बताऊंगा जो देहरादून के अलग-अलग क्षेत्र में स्थित है इनके अलावा और भी कई स्विमिंग अकादमी देहरादून में खुल चुकी हैं जिनके बारे में हम आने वाले पोस्ट में जानेंगे। यदि आपको जल्दी किसी अकादमी के बारे में जानकारी चाहिए तो कमेंट में हमें बताएं।

स्विमिंग पूल चंद्रबनी

देहरादून में प्रवेश करने परआईएसबीटी से लगभगआधा किलोमीटर पहलेबाएं हाथ परचंद्रमणि नया के एक गांवपड़ता हैजो शहर से जुड़ा हुआ है। इसमें रोड के दाएं और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी पड़ती है जबकि बाय ओर चंद्रबनी गांव के लिए रास्ता जाता है। ध्यान रहे यह क्षेत्र देहरादून के अंदर प्रवेश करने पर ट्रांसपोर्ट नगर और दून बिजनेस पार्क से 500-700 मी पहले वाले कट पर है।

यह स्विमिंग पूल कंवल बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के नजदीक स्थित है जो की चोइला, चंद्रबनी क्षेत्र में पड़ता है। चंद्रबनी रोड पर जाते हुए लगभग 700-900 मीटर की दूरी के बाद बाएं हाथ की ओर मुड़ जाना है। 

उसके बाद लगभग 150 मीटर की दूरी के बाद फिर से बाएं हाथ की ओर मुड़ना है। यह स्विमिंग पूल एस्पायर स्पोर्ट्स एकेडमी का हिस्सा है इसमें स्विमिंग के अलावा कुछ अन्य खेलों का प्रशिक्षण भी दिया जाता है, बॉक्सिंग तथा बैडमिंटन क्लब भी यहां उपस्थित है। 

गर्मियों के मौसम में काफी भीड़ रहती है और स्विमिंग का किराया भी बढ़ जाता है, गर्मियों में स्विमिंग अकैडमी की फीस लगभग ₹2000 तक होती है जबकि सर्दियों में यह फीस इसके आधे तक हो सकती है। स्विमिंग अकैडमी सुबह प्रातः 6:00 बजे खुल जाती है और शाम तक चलती है। इसमें विद्यार्थी एक से डेढ़ घंटा स्विमिंग कर सकते हैं, निर्भर करता है की भीड़ कितनी है।

पानी में उतरने के लिए आपको स्विमिंग कॉस्ट्यूम की आवश्यकता होती है जिसे या तो आपको खरीदना होता है या अकादमी उपलब्ध कराती है। इसकी जानकारी रजिस्ट्रेशन के वक्त आपको मिलती है। यहां उम्र की कोई सीमा नहीं होती 7 वर्ष के छोटे बच्चों से लेकर 50 साल के व्यक्ति जा सकते हैं तैरना सीख सकते हैं और गर्मी से राहत पा सकते हैं। 

स्विमिंग पूल पटेल नगर के समीप

यह स्विमिंग पूल इंद्रेश हॉस्पिटल की ओर जाते वक्त दाएं हाथ पैर पड़ता है। जहां छोटे बच्चों से लेकर बड़े व्यक्तियों के लिए खुला रहता है इसकी फीस लगभग ₹2000 प्रति व्यक्ति प्रति माह है। यह स्विमिंग अकैडमी ऑन रोड है जहां आसानी से ऑटो रिक्शा आते जाते रहते हैं। 

स्विमिंग पूल चंद्रबनीस्विमिंग पूल पटेल नगर के समीप
कंवल बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर, चोइला, चंद्रबनी क्षेत्र में पड़ता है। यह ऑन रोड स्विमिंग पूल नियर पटेल नगर है।
देहरादून में स्विमिंग पूल का एड्रेस टेबल में दिया गया है।  

निष्कर्ष – आज मुख्यतः 2 स्विमिंग अकादमी के बारे में बताया गया है। एक चंद्रबनी में स्थित है और दूसरा पटेल नगर से इंद्रेश हॉस्पिटल की ओर जाते हुए ऑन रोड पर है। स्विमिंग अकैडमी की फीस लगभग ₹2000 है और यहां उम्र की कोई बाधा नहीं है 7 साल के छोटे बच्चों से लेकर 50 साल के बड़े व्यक्ति तक जा सकते हैं। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top