इंडियन रिटायर्ड क्रिकेटर्स पेंशन | Indian retired cricketers pension

Spread the love

जानिए रिटायर्ड क्रिकेटरों की पेंशन कितनी होती है? पेंशन किस आधार पर मिलति है। सचिन को कितनी पेंशन मिलती है! खिलाड़ियों को कितने मैच खेल कर पेंशन मिलती है? 

रिटायर हो चुके सचिन सहवाग की पेंशन ₹70,000 प्रति माह है जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके कांबली को डोमेस्टिक क्रिकेटर के तौर पर ₹30000 प्रति माह पेंशन मिलती है इस पोस्ट में हम कुछ भारतीय क्रिकेटर्स की पेंशन जानेंगे तथा पेंशन किस आधार पर मिलती है यह भी जानेंगे।

मुख्य बिंदु – सचिन तेंदुलकर की पेंशन ₹70,000 प्रतिमाह, सहवाग ₹70,000 प्रति माह, युवराज सिंह ₹60,000 प्रति माह तथा विनोद काबली ₹70,000 प्रति माह। खिलाड़ी ने कितने मैच खेले हैं कितने साल सर्विस दी है और टेस्ट मैच खेला है कि नहीं यह देखकर पेंशन दी जाती है। 

इंडियन रिटायर्ड क्रिकेटर्स पेंशन (Indian retired cricketers pension)

बीसीसीआई पेंशन नियम के अनुसार लाभार्थी खिलाड़ी ने कम से कम 25 से 49 फर्स्ट क्लास मैच खेले होने चाहिए तभी वह पेंशन का हकदार बनता है। 

क्या आप जानते हैं विनोद कांबली की पेंशन कितनी है? शायद जानकर हैरान होंगे! बीसीसीआई सचिन-सहवाग को तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हिसाब से ₹70,000 प्रति माह पेंशन देता है किंतु अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके विनोद कांबली को डोमेस्टिक क्रिकेटर के हिसाब से ₹30,000 प्रति माह पेंशन देता है। 

हाल ही में रिटायर्ड क्रिकेटर्स की पेंशन में जबरदस्त इजाफा हुआ है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि खिलाड़ियों की पेंशन में सुधार किया गया है जिसका फायदा कुल 900 पूर्व खिलाड़ियों का मिला है जिनमें से 75% खिलाड़ियों को 100% बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। 

पूर्व बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा कि न सिर्फ खिलाड़ियों की पेंशन में वृद्धि की गई है बल्कि अनसंग हीरोज यानी अंपायर्स की पेंशन में भी वृद्धि की गई है। 

एक जून 2022 से नई पेंशन लागू हुई जिसका विवरण नीचे टेबल में दिया गया है:

पहले इतनी पेंशन मिलती थी खिलाड़ियों को प्रति महीना वर्तमान में बढ़ोतरी के बाद मिलने वाली पेंशन प्रति महीना 
₹15000₹30000 
₹22,500₹45,000
₹30,000₹52,500
₹37,500₹60,000
₹50,000₹70,000

पूर्व भारतीय खिलाड़ियों की पेंशन (Former Indian cricketers pension)

सचिन तेंदुलकर की पेंशन₹70,000 प्रति महीना
वीरेंद्र सहवाग कीपेंशन ₹70,000 प्रति महीना 
युवराज सिंह की पेंशन₹60,000 प्रति महीना 
विनोद कांबली की पेंशन ₹30,000 प्रति महीना

लेटेस्ट बीसीसीआई पेंशन स्ट्रक्चर (Latest BCCI pension structure)

बीसीसीआई संशोधित क्रिकेट पेंशन योजना जिससे 900 से अधिक रिटायर्ड क्रिकेटरों तथा अंपायर्स को लाभ मिलेगा। साल 2022 के संशोधन के बाद लगभग 75% क्रिकेटर्स ने अपनी पेंशन में 100% वृद्धि देखी।

किसकी पेंशन कितनी बढ़ि 

  • पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर्स की पेंशन ₹15,000 से बढ़कर ₹30,000 पर मंथ हुई 
  • पूर्व टेस्ट क्रिकेटर्स लोअर टायर की पेंशन ₹37,500 से बढ़कर ₹60,000 पर मंथ हुई 
  • पूर्व टेस्ट क्रिकेटर्स अपर टायर की पेंशन ₹50,000 से बढ़कर ₹70,000 पर मंथ हुई 

इस तरह से सभी कैटिगरीज में पेंशन बढ़ि है। पेंशन केवल रिटायर्ड खिलाड़ियों को मिलती है खेल रहे खिलाड़ियों को पेंशन नहीं मिलती है उन्हें उनके प्रदर्शन के आधार पर सैलरी मिलती है। क्या आप जानते हैं किस भारतीय खिलाड़ी को कितनी सैलरी मिलती है भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की सैलरी कितनी होती है यदि हां तो कमेंट बॉक्स में अपने पसंदीदा खिलाड़ी की सैलरी बताएं।

बीसीसीआई खिलाड़ियों को किस आधार पर पेंशन देता है

बीसीसीआई यह देखता है कि खिलाड़ियों ने कितने मैच खेले हैं, कितने साल तक क्रिकेट को अपनी सेवाएं दी हैं  तथा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है या नहीं। 

इन बिंदुओं को सुनिश्चित करने के बाद ही बीसीसीआई खिलाड़ियों को पेंशन देता है। इसलिए खिलाड़ियों की पेंशन एक दूसरे से भिन्न हो सकती है। 

पेंशन इस बात पर निर्भर करती है कि किस खिलाड़ी ने कितने फर्स्ट क्लास तथा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, कितने वर्षों तक खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ियों से रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की पेंशन अलग होती है, अधिक होती है। 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिटायर्ड खिलाड़ियों की पेंशन पहले 15000 होती थी जो बढ़कर 30,000 रुपए प्रति माह हो चुकी है जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ियों की पेंशन ₹60,000 से ₹70,000 के बीच हो चुकी है। 

निचले स्तर के रिटायर्ड टेस्ट क्रिकेटर पेंशन 37500 से बढ़कर ₹60,000 हो चुकी है जबकि ऊंचे स्तर के रिटायर्ड टेस्ट क्रिकेटर की पेंशन ₹50000 से बढ़कर ₹70000 हो चुकी है।

पेंशन संबंधित पूछे गए प्रश्न उत्तर

वर्तमान में सचिन तेंदुलकर को कितनी पेंशन मिलती है?

₹70,000 प्रति महीना।

वर्तमान में वीरेंद्र सहवाग को कितनी पेंशन मिलती है?

₹70,000 प्रति महीना।

इस समय युवराज सिंह को कितनी पेंशन मिलती है?

₹60,000 प्रति महीना।

वर्तमान में विनोद कांबली को कितनी पेंशन मिलती है?

₹30,000 प्रति महीना।

रिटायर्ड खिलाड़ियों की पेंशन में बढ़ोतरी कब से हुई?

बीसीसीआई ने 1 जून 2022 से रिटायर्ड खिलाड़ियों की पेंशन बढाई है।

बीसीसीआई रिटायर्ड खिलाड़ियों को पेंशन किस आधार पर देता है?

बीसीसीआई दो महकमों को पेंशन देता है एक अंतरराष्ट्रीय रिटायर्ड खिलाड़ियों को दूसरा डोमेस्टिक रिटायर्ड खिलाड़ियों को।
राष्ट्रीय रिटायर्ड खिलाड़ी – आज निर्भर करती है खिलाड़ी ने कितने मैच खेले हैं, कितने समय तक खेले हैं, तथा भारत के लिए टेस्ट मैच खेला है या नहीं। 
डोमेस्टिक खिलाड़ी – कम से कम 25 से 49 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले हों।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top