स्पोर्ट्स मैटेरियल कंज्यूम्ड ट्रांसफर्ड कैलकुलेटर | Sports Material consumed & Transferred calculator

Spread the love

विशेष अवधि के दौरान वास्तव में उपयोग की गई सामग्री की लागत (Actual cost of material consumed) सरलता से निकालता है: स्पोर्ट्स, ऑडिटर्स, कॉमर्स के लिए लाभदायक। 

यह कैलकुलेटर जटिल अकाउंटिंग प्रोसेस को आसान बनाता है। इस्तेमाल की गई खेल सामग्री की ट्रांसफर राशि का सटीक हिसाब कैलकुलेट (Calculate the amount of sports material to be transferred) करना चाहते हैं तो आपके लिए यह कैलकुलेट फायदेमंद है। 

स्पोर्ट्स मैटेरियल कंज्यूम्ड ट्रांसफर्ड कैलकुलेटर क्या करता है

खरीद का सटीक हिसाब (Filter Purchases) – यह स्पोर्ट्स मैटेरियल कंस्यूम ट्रांसफर कैलकुलेटर (Sports material consumed & transferred calculator) लेनदारों के शुरुआती और अंतिम बैलेंस को एडजस्ट करके कुल खरीदारी को कैलकुलेट करते हुए आपके सामने रखता है। 

उपभोग की गणना (Calculate Consumption) – कंजप्शन कैलकुलेट करने के लिए यह इस फार्मूले का इस्तेमाल करता है: ओपनिंग स्टॉक + कुल खरीद – बेची गई सामग्री का बुक वैल्यू – क्लोजिंग स्टॉक। 

नेट डेबिट का निर्धारण (Determine Net Debit) – यह इनकम एंड एक्सपेंडिचर (Income & expenditure) में डेबिट करने के लिए सटीक राशि बताता है।

Sports Material Consumed & Transferred

By sportsgo


CREDITOR & PURCHASE DETAILS

Total Purchases: 0
AMOUNT TO BE TRANSFERRED: 0

(Amount to be debited to Income & Expenditure A/c)

स्पोर्ट्स मैटेरियल ट्रांसफर कैलकुलेटर कैलकुलेटर किसके लिए फायदेमंद है

स्पोर्ट्स क्लब मैनेजर – किसी भी खेल के उपकरणों जैसे क्रिकेट बैट, बॉल, ग्लव्स, शटल कॉक, बेसबॉल इत्यादि के उपयोग को ट्रैक करने तथा इन्वेंटरी मैनेज करने के काम आएगा। 

यह इस्तेमाल की गई खेल सामग्री की ट्रांसफर राशि का सटीक हिसाब कैलकुलेट करता है (Calculate the amount of sports material to be transferred) और स्पोर्ट्स मैनेजर का काम आसान बनाता है।  

अकाउंटेंट्स एंड ऑडिटर्स – स्पोर्ट्स क्लब और एनपीओ (NPOs) के सालाना या क्वार्टरली वित्तीय विवरण की सटीकता सुनिश्चित करने के काम आता है। 

कॉमर्स स्टूडेंट – एनपीओ एकाउंटिंग से जुड़ी समस्याओं को हल करने और सीखने के लिए कॉमर्स छात्र इस कैलकुलेटर को एक प्रैक्टिकल टूल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

एनपीओ अकाउंटिंग के लिए जरूरी 

स्कूल कॉलेज जैसे गैर लाभकारी संस्थान सालाना मेंटेनेंस ट्रैक रिकॉर्ड को अपने मुनाफे से भी ऊपर रखते हैं और मुख्य रूप से यह देखते हैं कि साल भर में कितना सामान इस्तेमाल हुआ है।  

इनकम एंड एक्सपेंडिचर (Income & expenditure) खाते में पूरी खरीदारी नहीं दिखाई जाती बल्कि केवल इस्तेमाल की गई राशि (Consumed amount) दिखाई जाती है। यह कैलकुलेटर उस उलझी हुई गणना को पल भर में हल कर देता है। 

इन्वेंटरी मैनेजमेंट 

बड़े स्पोर्ट्स क्लब में हजारों का सामान जैसे बॉल्स, रैकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल इत्यादि आता जाता रहता है। उसमें से कितना सामान पुराना था कितना सामान बचा है उसका उसका ट्रैक रिकॉर्ड रखता है।

  • कितना स्टॉक बचा है?
  • कितना पुराना था?
  • कितना नया खरीदा गया?

इन सबको मैन्युअल ट्रैक करना मुश्किल है। स्पोर्ट्सगो (Sportsgo) जैसे ब्रांड के लिए यह टूल स्टॉक को व्यवस्थित करने में मदद करता है इसलिए हमने खुद के लिए तथा अपने व्यूवर्स के लिए यह टूल बनवाया है। 

यह टूल प्रोफेशनल कंपनी द्वारा बनाया गया है भविष्य में इसमें कुछ भी ऐड करवा सकते हैं। कृपया इसे इस्तेमाल कर अपनी राय कमेंट बॉक्स में बताएं, इसमें और क्या ऐड करना चाहिए शेयर करें।

आप लोग किस तरह की टेक्नोलॉजी वेबसाइट पर चाहते हैं जिससे आपको और आपकी आर्गेनाइजेशन को मदद मिल सके जरूर बताएं। 

लेनदारों का हिसाब 

स्टॉक को ट्रैक करने के अलावा यह है टूल लेनदारों के बकाया (Outstanding) को भी ट्रैक करता है और बताता है कि असल में उस विशेष अवधि (Financial Year) के लिए कितना खर्च हुआ है। स्कूल, कॉलेज, स्पोर्ट्स क्लब, ट्रस्ट, एनजिओ तथा अन्य ऑर्गेनाइजेशंस द्वारा अक्सर समान उधार पर खरीदा जाता है इसलिए यह टूल उनके लिए काफी फायदेमंद है। 

गलतियों से बचाव

क्लोजिंग क्रेडिट को जोड़ना और ओपनिंग को घटाना अकाउंटिंग के पेचीदा फार्मूले होते हैं जिसमें गलती होने पर पूरा बैलेंस शीट खराब हो जाता है। जब इसे मैन्युअल किया जाता है तो गलती होने की गुंजाइश बढ़ जाती है लेकिन ऑटोमेटेड कैलकुलेटर गलती की गुंजाइश को खत्म कर देता है। 

यह कैलकुलेटर एक स्पोर्ट्स बिजनेस और अकाउंटेंट के लिए समय बचाने और फाइनेंशियल एक्यूरेसी सुनिश्चित करने का स्मार्ट तरीका है। 

यदि आप छात्र हैं तो आप अपने स्कूल-कॉलेज के कॉमर्स के छात्र एवं स्पोर्ट्स टीचर को इस कैलकुलेटर के बारे में बता कर उनकी मदद कर सकते हैं वे इस कैलकुलेटर की अहमियत अच्छी तरह से समझते हैं। 

निष्कर्ष – यह कैलकुलेटर केवल जोड़ घटाव वाला टूल नहीं बल्कि स्पोर्ट्स क्लब्स तथा प्रोफेशनल्स के लिए स्पोर्ट्सगो की तरफ से व्यावहारिक समाधान है। क्लब का बजट मैनेज करने, परीक्षा की तैयारी करने के लिए तथा जटिल समस्याओं को सटीकता के साथ जल्दी हल करने के लिए इस कैलकुलेटर को इस्तेमाल किया जाना चाहिए। 


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top