रचिन रविंद्र नूज़ीलैण्ड की तरफ से खेलने वाले भारतीय हैं
रचिन रविंद्र बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तथा एक ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़ हैं।
रचिन रविंद्र का जन्म 18.11.1999 में वेलिंग्टन (New Zealand) में हुआ था
उनके पिताजी का नाम रवि कृष्णामूर्ति है तथा माताजी का नाम दीपा कृष्णामूर्ति है।
रचिन रविंद्र 21 वर्ष के हैं
1990 में रचिन रविंद्र के पिताजी रवि कृष्णामूर्ति बैंगलौर से नूज़ीलैण्ड चले गए थे।
रवि खुद भी एक क्रिकेट फैन थे और उन्होंने भी बैंगलोर से क्रिकेट खेला था।
Rachin Ravindra early life
खास बात यह है की रचिन रविंद्र का नाम दो भारतीय दिग्गज खिलाडियों के नाम पर रखा गया है सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़।