सिद्धार्थ यादव एक  शॉपकीपर श्रवण यादव के बेटे हैं

सिद्धार्थ यादव अंडर 19 क्रिकेट

अब सिद्धार्थ भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा बन गए हैं उनका सिलेक्शन अंडर 19 Cricket World Cup 2022  और  एशिया कप के लिए हुआ है।

सिद्धार्थ यादव के पिताजी श्रवण यादव की दुकान कोटगांव, गाज़याबाद  में है

सिद्धार्थ यादव का इंडियन अंडर 19 क्रिकेट टीम में सेलेशन होने के बाद   रविवार से ही उनके पिताजी श्रवण यादव की दुकान  चर्चाओं में है  और  ग़ज़ियाबाद  में  सेण्टर ऑफ अटेंशन  बन गई है।

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022  14 जनवरी से वेस्टइंडीज में आरम्भ होंगे।

भारतीय अंडर 19 टीम  15 जुलाई को अपना पहला मुकाबला गयाना में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सिलेक्शन कैसे होता है

सिद्धार्थ यादव के इंडियन अंडर 19 टीम में सिलेक्शन के बाद से ही उनके  पिताजी श्रवण यादव काफी खुश हैं।  और 

साथ ही श्रवण के जनरल स्टोर के ग्राहक भी श्रवण को उनके बेटे सिद्धार्थ के भारतीय अंडर 19 Cricket World Cup में सेलेक्ट हो जाने से  बधाई दे रहे हैं।