आज हम जानेंगे आईपीएल क्या है, खेल फॉर्मेट, इसमें कौन पार्टिसिपेट कर सकता है, किसने शुरू किया था अब किसके द्वारा चलाया जाता है तथा आईपीएल कैसे खेलें।
आईपीएल एक रंगा रंग क्रिकेट फॉर्मेट है जो बीसीसीआई के द्वारा चलाया जाता है। इसमें भारतीय तथा विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं। इस खेल से बीसीसीआई करोड़ों में कमाता है और खिलाड़ी को भी करोड़ों रुपए देता है। आईपीएल की शुरुआत 2008 में ललित मोदी ने की थी जो इसके पहले मालिक थे। किस तरह के लोगों को यह खेल खेलने का मौका मिलता है और आप आईपीएल में कैसे जाएं यह सब इस पोस्ट में बताया गया है।
क्या आपने कोई घरेलू क्रिकेट खेला है कमेंट बॉक्स में बताएं?
आईपीएल क्या है कौन खेल सकता है कैसे खेलें
आईपीएल क्या है? (What is ipl)
2008 में शुरू हुए आईपीएल का फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) है। यह एक प्रकार का भारतीय क्रिकेट फॉर्मेट है जो भारत देश द्वारा चलाया जाता है। भारत में यह खेल क्रिकेट गवर्निंग बॉडी बीसीसीआई (BCCI) द्वारा चलाया जाता है। आईपीएल का फॉर्मेट इसे बाकी खेलों से अलग और रोमांचक बनाता है।
इस खेल में एक क्रिकेट टीम में भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट खिलाड़ी, भारतीय नेशनल खिलाड़ी तथा अंतरराष्ट्रीय विदेशी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आते हैं। एक टीम में अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों को एक साथ खेलते हुए देखकर प्रशंसकों के बीच उत्साह आ जाता है, खेल भावना बढ़ती है दूसरे खिलाड़ियों का सम्मान भी बढ़ता है।
आईपीएल में विराट कोहली तथा एबी डी विलियर्स जैसे दिग्गज एक साथ खेलते नजर आए थे। सचिन तेंदुलकर और वेस्ट इंडीज के पोलार्ड भी एक ही टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे।
आईपीएल में अलग-अलग राज्यों की टीम होती है और इस वक्त कुल 10 टीम है। इन टीमों को आईपीएल फ्रेंचाइजी कहते हैं और हर टीम का अलग मालिक है आप आईपीएल मालिक लिस्ट चेक कर उनके बारे में अधिक जानकारी पा सकते हैं।
आईपीएल फॉर्मेट (IPL format)
क्रिकेट के तीन फॉर्मेट होते हैं एकदिवसीय, टेस्ट मैच तथा t20 और आईपीएल एक प्रकार का T20 क्रिकेट है जिसमें प्रत्येक टीम को 20 ओवर बल्लेबाजी तथा 20 और गेंदबाजी करनी होती है।

आईपीएल (IPL) में दो परियां होती है, हर पारी 1:30 घंटे की होती है। मैच में दो परियों के अलावा 20 मिनट का लंच ब्रेक भी होता है। एक आईपीएल मैच की कुल अवधि दोनों पारियों के समय तथा लंच ब्रेक के समय को मिलाकर निकाली जाती है। इस तरह से पूरा मैच 3 से 3:30 घंटे में खत्म हो जाता है जिसमें जीत हार का फैसला सामने आ जाता है। उसके बाद मैन ऑफ़ द मैच और अन्य इनाम का वितरण होता है।
आईपीएल की शुरुआत कब हुई थी कैसे हुई थी किसने की थी
आईपीएल की शुरुआत कब हुई थी? (When ipl started)
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। पहला आईपीएल विजेता (1st ipl winner) राजस्थान रॉयल्स था, पहला सीजन लीजेंड ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी शेन वार्न (shane warne) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। आईपीएल की पहली गेंद फेंकने वाले गेंदबाज (ipl first bowl throwing bowler name) का नाम प्रवीण कुमार है और पहली गेंद खेलने वाले बल्लेबाज का नाम सौरभ गांगुली है।
काफी सालों तक केवल पुरुषों का आईपीएल होता था लेकिन 2018 से महिला आईपीएल (womens ipl) भी शुरू हो चुका है। इस वक्त आईपीएल का मालिक बीसीसीआई है हालांकि शुरुआत में ऐसा नहीं था और आईपीएल के पहले मालिक (ipl 1st owner) ललित मोदी थे।
आईपीएल की शुरुआत कैसे हुई थी? (How ipl started)
ललित मोदी को आईपीएल का आईडिया विदेश से आया था वह विदेशी क्रिकेट देखते थे जहां पर यह फॉर्मेट पहले से ही चल रहा था। उन्होंने इस फॉर्मेट को भारत में आजमाया और भारत में यह बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया।
आईपीएल किसने शुरू किया था? (Who started ipl)
अगर आपने शुरू से आईपीएल देखे हैं तो आपने एक इंसान को हेलीकॉप्टर से उतरकर टॉस उड़ाते हुए देखा होगा, उनका नाम ललित मोदी था। सूट बूट पहनकर ललित आईपीएल का हर मैच देखते थे और तकरीबन हर मैच में टॉस करते थे, उन्होंने भारत में आईपीएल की शुरुआत की थी।
किंतु कुछ वर्षों बाद ललित मोदी आईपीएल घोटाले में फंसे और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। बाद में इसे बीसीसीआई ने टेकओवर कर लिया और अब आईपीएल बीसीसीआई द्वारा चलाया जाता है। यह संस्था संस्था भारत में क्रिकेट को संचालित करती है, बीसीसीआई क्रिकेट ट्रायल फॉर्म्स (bcci cricket trial forms) भी उपलब्ध कराता है।
आईपीएल कैसे खेलें (How to play ipl)
आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला क्रिकेट लीग है और सब जानना चाहते हैं आईपीएल में कैसे जाएं कैसे खेले हर रोज यह सवाल उठते हैं! पहले यह जानते हैं कि इस खेल को कौन खेल सकता है उसके बाद कैसे खेल यह जानेंगे।
आईपीएल कौन खेल सकता है (Who can play IPL)
2008 से लेकर 2017 तक केवल पुरुष आईपीएल टीम थी के इस मेंस T20 क्रिकेट भी कहा जाने लगा था। लेकिन 2018 से वूमंस आईपीएल भी शुरू हो चुका है और अब इसमें महिला और पुरुष दोनों खेलते हैं। आज न सिर्फ लड़के बल्कि काफी सारी लड़कियां जानना चाहती है लड़कियों का आईपीएल कैसे खेले? डिटेल में जानने के लिए हमारा दूसरा लेख भी पढ़ें।
आईपीएल खेलने के अधिकतर मौके राष्ट्रीय टीम में खेल रहे क्रिकेट खिलाड़ियों के अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट मैं अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिलते हैं। इनके अलावा प्रत्येक टीम में कुछ विदेशी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी खेलते हैं जिनको उनके प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल टीम के मालिक चुनते हैं।
आप सीधे आईपीएल नहीं खेल सकते इस खेल को खेलने के लिए पहले डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा और वहां लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। रणजी ट्रॉफी एक उच्च डोमेस्टिक क्रिकेट श्रेणी है आपको जरूर जानना चाहिए कि रणजी ट्रॉफी कैसे खेले?
आईपीएल कैसे खेले? (How to play ipl)
आईपीएल खेलने के लिए आपको भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने होंगे। भारत में प्रमुख डोमेस्टिक क्रिकेट है रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी तथा सीके नायडू ट्रॉफी। इनके अलावा कई सारे और घरेलू टूर्नामेंट होते हैं भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट की जानकारी हासिल करें।
उत्तराखंड की राघवि बिष्ट को लिस्ट ए क्रिकेट (list A cricket) में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बेंगलुरु रॉयल चैलेंज ने अपनी महिला आईपीएल टीम में शामिल किया था। आईपीएल क्रिकेट खेलने के लिए आपको घरेलू क्रिकेट की जानकारी होनी चाहिए उनमें कैसे प्रतिभाग करें मालूम होना चाहिए।
आईपीएल खेलने के लिए सबसे पहले आपको जिला क्रिकेट खेलना चाहिए फिर वहां से स्टेट क्रिकेट और उसके बाद लिस्ट ए क्रिकेट, रणजी, रेलवे क्रिकेट खेलने चाहिए। इन्हीं क्रिकेट टूर्नामेंट से सिलेक्टर्स खिलाड़ियों का चयन आईपीएल तथा भारतीय क्रिकेट टीम में करते हैं।
यदि कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल खेलना चाहता है तो उसे विदेश की टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। विदेश की राष्ट्रीय टीम में पहुंचने का रास्ता भी भारत जैसा ही है उन्हें भी पहले अपने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि विदेशी राष्ट्रीय में मौका मिल सके।
भारतीयों के पास विदेश की तुलना में आईपीएल खेलने का मौका अधिक होता है क्योंकि भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट खिलाड़ियों को भी आईपीएल खिलाया जाता है जबकि विदेशी डोमेस्टिक क्रिकेट खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिलता है।
2025 आईपीएल
साल 2025 आईपीएल क्रिकेट शेड्यूल सामने आ चुका है, 14 मार्च को पहला मैच और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।
निष्कर्ष – आईपीएल एक क्रिकेट खेल है जो T20 फॉर्मेट में खेला जाता है। यह भारत के बीसीसीआई द्वारा संचालित किया जाता है इस खेल में हर टीम में भारत के राष्ट्रीय, डोमेस्टिक खिलाड़ी तथा अलग-अलग देश के खिलाड़ी खेलते हैं। इसका यही फॉर्मेट सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।