अहमदाबाद क्रिकेट अकादमी फीस ऐड्रेस मोबाइल नंबर | sportsgo

Spread the love

आज हम जानेंगे अहमदाबाद क्रिकेट अकादमी के बारे में: जॉइनिंग प्रोसेस, फी स्ट्रक्चर, एड्रेस, सुविधा तथा कोच के बारे में। अहमदाबाद की चार टॉप क्रिकेट अकादमी के बारे में विस्तार से बताया गया है।

अहमदाबाद गुजरात में स्थित है जहां विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट ग्राउंड स्थित है। अहमदाबाद में कई क्रिकेट अकादमी खुल चुकी है जैसे एस धोनी क्रिकेट अकादमी, रॉयल क्रिकेट, जि सी ए विजन, आर एच कपाड़िया अकादमी। यह अकादमीया युवा खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल को सुधारने हेतु क्रिकेट ट्रेनिंग देती है। कोच तथा सुविधाओं के अनुसार एक अकादमी की फीस दूसरे अकादमी से अलग हो सकती है।  

अहमदाबाद क्रिकेट अकादमी फीस ऐड्रेस मोबाइल नंबर | sportsgo

अहमदाबाद की कुछ बड़ी तथा छोटी अकादमी के बारे में नीचे बताया गया है।

एमएस धोनी क्रिकेट अकैडमी अहमदाबाद 

महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ क्रिकेटर नहीं बल्कि ब्रांड बन चुके हैं और उनके नाम पर भारत के कई राज्यों में अकादमी खुल चुकी है और नई क्रिकेट अकादमी खुलति जा रही है। गुजरात के अहमदाबाद में भी एम एस धोनी क्रिकेट अकादमी है जो खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करती है। जो लोग गुजरात विश्वविद्यालय के आसपास क्रिकेट अकादमी ढूंढ रहे हैं वह एस धोनी क्रिकेट अकादमी जा सकते हैं।   

सुविधाएं 

टर्फ पिच, स्टेडियम लाइट तथा बड़े मैदान।

सीनियर तथा जूनियर ग्रुप के लिए अलग अभ्यास क्षेत्र उपलब्ध है।

जूनियर छात्रों के लिए एस्ट्रो सिंथेटिक टर्फ पिच तथा सीमेंटेड पिच भी उपलब्ध है। 

एड्रेस – गुजरात विश्वविद्यालय, 132 फीट रिंग रोड, हेलमेट सर्किल के पास मेमनगर, अहमदाबाद, गुजरात 380051

क्रिकेट फीस  – 2500 प्रति महीना।

कांटेक्ट नंबर – 6358588888

वेबसाइट https://msdhoniacademy.com

रॉयल क्रिकेट अकादमी

अहमदाबाद में रहने वाले जो लोग क्रिकेट में करियर बनाना चाहते हैं और शुरुआत कर रहे हैं उनके लिए यह एक आदर्श एकेडमी है। अकादमी का साइज ज्यादा बड़ा नहीं है और लोकेशन भी कुछ खास नहीं है किंतु इस अकादमी के आसपास रहने वाले लोग शुरुआती प्रशिक्षण पा सकते हैं। यदि आप भी प्रहलाद नगर के नजदीक क्रिकेट अकादमी ढूंढ रहे हैं तो रॉयल क्रिकेट अकादमी जा सकते हैं। 

सुविधाएं 

साधारण क्रिकेट मैच, ठीक-ठाक मैदान।

काम चलाऊ अभ्यास क्षेत्र उपलब्ध है।

प्रैक्टिस हेतु पिच उपलब्ध है। 

एड्रेस – कॉरपोरेट रोड, प्रहलाद नगर अहमदाबाद, गुजरात 380051

क्रिकेट फीस – 2000 प्रति महीना।

कांटेक्ट नंबर – 09724316461

वेबसाइट – उपलब्ध नहीं है।

जि सी ए विजन क्रिकेट अकादमी अहमदाबाद

हर क्रिकेट अकादमी की तरह यहां पर भी क्रिकेट संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है यहां के अनुभवी कोच इस संस्थान को अपने खास प्रशिक्षण द्वारा वैल्युएबल बनाते हैं। आप भी डीसीए के नजदीक रहते हैं तो इस कोचिंग को ज्वाइन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी और अपनी संतुष्टि के लिए आपको एक बार कोचिंग सेंटर विजिट जरूर करना चाहिए फीस जमा करने से पहले डेमो क्लासेस अटेंड करना ना भूलें। यदि आप भी अक्षर आर्केड के नजदीक क्रिकेट अकादमी ढूंढ रहे हैं तो जि सी ए विजन क्रिकेट अकादमीमें जा सकते हैं।

सुविधाएं 

टर्फ तथा सीमेंटेड क्रिकेट पिच।

सीनियर जूनियर के लिए अभ्यास क्षेत्र उपलब्ध है।

प्रैक्टिस हेतु क्रिकेट नेट उपलब्ध हैं।  

एड्रेस – अक्षर आर्केड, मेमनगर फायर, अहमदाबाद, गुजरात 380014

क्रिकेट फीस – 2000 प्रति महीना।

कांटेक्ट नंबर – 09724316461

वेबसाइट – उपलब्ध नहीं है।

आर एच कपाड़िया अकादमी 

यह बॉक्स क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए उपयुक्त अकादमी है। यहां पहले प्रशिक्षण हेतु पुराना बॉक्स था किंतु जब से नया क्रिकेट बॉक्स बनाया गया है लोग काफी तारीफ करते नजर आते हैं। यहां क्रिकेट के अलावा टेनिस, पिकल बाल, फुटबॉल जैसे खेल भी सिखाए जाते हैं। जो लोग सरदार पटेल रिंग रोड के आस पास क्रिकेट अकादमी ढूंढ रहे हैं उनके लिए आर एच कपाड़िया अकादमी एक अच्छा विकल्प रहेगा। 

सुविधाएं 

यहां बॉक्स क्रिकेट हेतु सभी सुविधा उपलब्ध हैं। 

इंडोर अभ्यास क्षेत्र उपलब्ध हैं।

प्रैक्टिस हेतु क्रिकेट नेट उपलब्ध हैं।  

एड्रेस – वाईएमसीए क्लब से सरदार पटेल रिंगरोड की ओर, सुंदेश बंगलो के बाद, अहमदाबाद, गुजरात 380058 

ईमेल ऐड्रेस – info@ rhkapadiasportsacademy.com

क्रिकेट फीस – 2000 प्रति महीना।

कांटेक्ट नंबर – 9512040606, 7567879797

वेबसाइट – https://rhkapadiasportsacademy.com

क्रिकेट अकादमी जाकर क्या चेक करें

किसी भी अकादमी में रजिस्ट्रेशन तथा फीस जमा करने से पहले आपको डेमो क्लासेस जरूर लेना चाहिए। किसी दोस्ती केकहने पर आंख बंद करके अकादमी में फीस न जमा करें बल्कि वहां जाकर अकादमी का जायजा लें उनकी एडमिनिस्ट्रेशन विभाग से जाकर मिले और पूछे कि खिलाड़ी को क्या सुविधा मिल रही है।  खिलाड़ियों को फर्स्ट एड बॉक्स सुविधा मिलती है या नहीं सुनिश्चित करें क्रिकेट पिच को ध्यान से देखें और कितने तरह के पिच उपलब्ध कराई जाती है यह भी देखें।

निष्कर्ष – इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अहमदाबाद में प्रमुख क्रिकेट अकादमी के नाम, एड्रेस, कांटेक्ट नंबर, फीस तथा सुविधाओं के बारे में जानकारी मिलती है।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top