मेरे आस पास के क्रिकेट अकादमी के नाम एड्रेस फीस कांटेक्ट नंबर | sportsgo 

Spread the love

अपने आस पास के क्रिकेट अकादमी ढूंढ रहे हैं तो निश्चित हो जाइए आज आपको अपने शहर/गांव के आस पास के क्रिकेट अकादमी का पता मिलने वाला है। आपके आस पास के क्रिकेट अकादमी का एड्रेस, कोच, कांटेक्ट नंबर, एड्रेस, सुविधा तथा फीस के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है।

भारत क्रिकेट का कुंभ बन चुका है और यहां हर छोटे बड़े शहर राज्य तथा गांव के अंदर या उसके आस पास क्रिकेट अकादमी खुलती जा रही है।

मेरे आस पास के क्रिकेट अकादमी के नाम एड्रेस फीस कांटेक्ट नंबर

आप चाहे दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, बेंगलुरु या भारत के किसी भी राज्य, शहर, गांव में रहते हो और क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करना चाहते हों, आपको अपने शहर की बेस्ट क्रिकेट अकैडमी या सबसे सस्ती अकादमी के बारे में पता नहीं चल रहा है! आज से आपकी यह समस्या खत्म होने जा है क्योंकि इस ब्लॉग के द्वारा मैं लगातार हर छोटी- बड़ी अकैडमी के बारे में यहां बताता रहूंगा, आप हमसे जुड़े रहें। 

सबसे अच्छा तो यह होता है कि आप लोग अपने आस पास के क्रिकेट अकादमी स्कूल के अंदर ही जॉइन कर पाते। क्रिकेट अकादमी का मुख्य रोल प्रतिभागियों की प्रतिभा को निखारना होता है उन्हें खेल संबंधित सामग्री उपलब्ध करवाना तथा खिलाड़ियों को ट्रायल के बारे में अवगत कराना एवं टूर्नामेंट में प्रतिभाग करवाना होता है।

दिल्ली में क्रिकेट अकादमी

दिल्ली की क्रिकेट अकादमी में ना सिर्फ दिल्ली के बल्कि आसपास के शहर के लोग भी जाते हैं। क्या आप दिल्ली की सभी क्रिकेट अकादमी के नाम पते फोन नंबर जानना चाहते हैं यदि हां तो कमेंट बॉक्स में अपनी फेवरेट अकैडमी का नाम बताएं

  1. द्रोणाचार्य क्रिकेट अकादमी।
  2. सहवाग क्रिकेट अकादमी।
  3. वेस्ट दिल्ली क्रिकेटअकादमी। 
  4. मदनलाल क्रिकेट अकादमी। 
  5. जी.एस हैरि क्रिकेट अकादमी। 
  6. लाल बहादुर शास्त्री (एल बि) क्रिकेट अकादमी।

दिल्ली की क्रिकेट अकादमी फीस – दिल्ली में क्रिकेट अकादमी की फीस कम से कम ₹3000 से लेकर ₹8000 प्रति महीना तक होती है।

मुंबई में क्रिकेट अकादमी

मुंबई की क्रिकेट अकादमी में उच्च स्तरीय फैसिलिटी मिलती है जहां छोटे शहर के खिलाड़ी भी अपने सपनों को साकार करने के लिए जाते हैं।

  1. शिवाजी पार्क जिमखाना क्रिकेट अकादमी।
  2. राइजिंग स्टार स्पोर्ट्स फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी। 
  3. ब्रावो क्रिकेट अकादमी। 
  4. सुभाष सरमालकर क्रिकेट अकादमी।
  5. अचीवर्स क्रिकेट अकादमी। 

मुंबई क्रिकेट अकादमी फीस – मुंबई में क्रिकेट अकादमी की फीस कम से कम ₹3,500 से लेकर ₹10,000 प्रति महीना तक होती है।

हैदराबाद में क्रिकेट अकादमी

हैदराबाद का नाम आते ही वी.वी.एस लक्ष्मण का नाम याद आता है। वह भारत के पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं जिन्होंने टेस्ट मैच और एक दिवसीय मैच में कई अच्छी पारियां खेल भारत को जीत जीत दिलाई। 

हैदराबाद की क्रिकेट अकादमी अच्छे कोचिंग से भारत के दक्षिण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर रही है। हैदराबाद की टॉप 5 क्रिकेट एकेडमी के नाम तथा फीस के बारे में नीचे दिया गया है।

  1. वी वी एस लक्ष्मण क्रिकेट अकादमी।
  2. अरशद अयूब क्रिकेट अकादमी। 
  3. ऑल सेंट्स क्रिकेट अकादमी।
  4. सेंट जॉन्स क्रिकेट अकादमी। 
  5. जय simha सिंह क्रिकेटअकादमी।

हैदराबाद की क्रिकेट अकादमी फीस – हैदराबाद में क्रिकेट अकादमी की फीस कम से कम ₹3000 से लेकर ₹4,000 प्रति महीना तक होती है।

कोलकाता में क्रिकेट अकादमी

कोलकाता भारत के पश्चिम क्षेत्र में पड़ता है,कोलकाता की क्रिकेट अकादमी पश्चिमी लड़के लड़कियों को क्रिकेट सिखाने का कार्य करती है और यहां भी कई अच्छी एकेडमी है जहां अच्छे कोच तथा सुविधा मिल जाती हैं। 

  1. कोलकाता क्रिकेट अकादमी।
  2. सौरव गांगुली क्रिकेट अकादमी।
  3. बॉर्नविटा क्रिकेट अकादमी। 
  4. क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ स्पेशलाइजेशन।
  5. मैनलैंड संबारन क्रिकेट अकादमी।

कोलकाता अकादमी फीस – हैदराबाद में क्रिकेट अकादमी की फीस कम से कम ₹2000 से लेकर ₹3,000 प्रति महीना तक होती है।

लखनऊ में क्रिकेट अकादमी

लखनऊ उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है, यही से सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी भारत के लिए खेले थे।

  1. सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी।
  2. स.एम.आर क्रिकेट अकादमी। 
  3. अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी। 
  4. क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ पत्थंस इरफान पठान। 

लखनऊ क्रिकेट अकादमी फीस – लखनऊ में क्रिकेट अकादमी की फीस कम से कम ₹2000 से लेकर ₹5,000 प्रति महीना तक होती है।

चेन्नई में क्रिकेट अकादमी

कृष्णमाचारी श्रीकांत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने चेन्नई से अपने क्रिकेट की यात्रा शुरू की थी और भारत की मुख्य टीम में खेलने में कामयाब रहे हैं। चेन्नई की टॉप 5 क्रिकेट एकेडमी के बारे में आपको बताया जा रहा है जिनमें छात्रों को आधुनिक सुविधाएं, मैच प्रैक्टिस, वीडियो विश्लेषण, फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग और खेल के विभिन्न पहलुओं के लिए तैयार किया जाता है।

  1. रेड्डीस क्रिकेट अकादमी।
  2. स्काई लैब क्रिकेट अकादमी।
  3. तेजस क्रिकेट अकादमी।
  4. गुरुकुलम क्रिकेटअकादमी।
  5. शाइन क्रिकेट अकादमी।

फीस – चेन्नई में क्रिकेट अकादमी की फीस कम से कम ₹2500 से लेकर ₹5,000 प्रति महीना तक होती है।

पटना में क्रिकेट अकादमी कहां है

पटना भारत के बिहार राज्य में स्थित है और महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपना क्रिकेट करियर बिहार से शुरू किया था। पटना में कौन-कौन सी क्रिकेट कोचिंग है इस पर विस्तार से एक अलग ब्लॉग पोस्ट में जानकारी आएगी फिलहाल पटना की टॉप फाइव क्रिकेट अकादमी के बारे में नीचे दिया गया है।

  1. एम एस धोनी क्रिकेट अकादमी पटना। 
  2. क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ पठान
  3. जेन नेक्स् क्रिकेट अकादमी।
  4. सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी, पटना। 
  5. लक्ष्य क्रिकेट अकादमी, पटना।

फीस – पटना में क्रिकेट अकादमी की फीस कम से कम ₹2000 से लेकर ₹3,500 प्रति महीना तक होती है।

रुड़की की क्रिकेट अकादमी

रुड़की उत्तराखंड का एक छोटा सा शहर है जो हरिद्वार से 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रुड़की से बिलॉन्ग करते हैं और हाल ही में रुड़की के आकाश मधवाल नामक एक युवा खिलाड़ी का चयन आईपीएल में हुआ। वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी के कोच का नाम अवतार सिंह है। 

  1. वीर शौर्य क्रिकेट अकादमी। 
  2. वी जी स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी। 
  3. पैशन क्रिकेट अकादमी।

फीस – रुड़की में क्रिकेट अकादमी की फीस कम से कम ₹2000 से लेकर ₹3,500 प्रति महीना तक होती है।

नोट – क्रिकेट अकादमी की फीस अकादमी के नाम उसके साइज, कोच के नाम और सुख सुविधाओं के आधार पर निर्धारित होती है। छोटी अकादमी की फीस कम होती है और बड़ी अकादमी की फीस अधिक, ऊपर दिए गए फीस समय के साथ कम ज्ज्यादा हो सकती है, किसी शहर की अनुमानित कम से कम और अधिकतम फीस के बारे में जानकारी दी गई है। 

क्रिकेट अकादमी का नामशहर/राज्यफीस रजिस्ट्रेशन फीसकांटेक्ट नंबरएड्रेस
वीर शौर्य क्रिकेट अकादमीरुड़की/उत्तराखंड₹2500/₹35009557310364रीना रोड, पिन कोड – 247667
वी जी स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमीरुड़की/उत्तराखंड₹2500 ₹30007599567999हरिद्वार रोड, आरआर सिनेमा से 10 मिनट की दूरी पर, पिन कोड – 247667
पैशन क्रिकेट अकादमीरुड़की/उत्तराखंड₹2000 ₹25009690408655ढंडेरा फाटक डिफेंस कॉलोनी के नजदीक, पिन कोड – 247667
अलग-अलग क्रिकेट अकादमी के नाम, कांटेक्ट नंबर, फीस और एड्रेस टेबल में दिया गया है।

सारांश – आसपास की क्रिकेट अकादमी सभी छोटे बड़े शहर, गांव, कस्बे, के लोगों को क्रिकेट खेलने तथा सीखने का मौका देती है। गली मोहल्ले में खेल रहे युवाओं के लिए उनके आसपास के क्रिकेट अकादमी काफी महत्वपूर्ण होती है जो उन्हें आगे बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग देती है। आज के लेख में आपने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता लखनऊ, चेन्नई, रुड़की तथा पटना की क्रिकेट अकादमीयो के बारे में जाना। 

धीरे-धीरे मैं भारत के सभी क्रिकेट अकादमीया के बारे में आपको बताते रहेंगे अतः हमसे जुड़े रहें।

देहरादून में क्रिकेट अकादमी एड्रेस

देहरादून में क्रिकेट एड्रेस: दून क्रिकेट अकादमी, पुरोहित अकादमी, अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी, ऑल स्टार्स, खालसा, आस्था, नरेंद्र, डेस्टिनी, दून वैली क्रिकेट अकैडमी।

देहरादून में क्रिकेट फीस ₹2000 से लेकर ₹3000 प्रति माह है।

दिल्ली मुंबई हैदराबाद लखनऊ कोलकाता चेन्नई बिहार उत्तराखंड तथा अन्य राज्यों के क्रिकेट अकादमी एड्रेस मोबाइल नंबर फीस के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है। यदि आपके आस पास के क्रिकेट अकादमी का नाम छूट गया है तो चिंता ना करें। आने वाले समय में आपके क्षेत्र की क्रिकेट अकादमी का नाम तथा अन्य डिटेल्स भी यहां पब्लिश होने वाली है। 

आप अपने शहर, गांव या जिले के आसपास के क्रिकेट अकादमी के बारे में जानना चाहते हैं तो उस अकादमी का नाम हमें बताएं हो सके तो वहां का एक वीडियो हमें ईमेल करें। 

अहमदाबाद क्रिकेट अकादमी

अहमदाबाद भारत के गुजरात राज्य में स्थित है यह डेवलप जगह है। अहमदाबाद में क्रिकेट अकैडमी की कमी नहीं है, यहां कई अकादमी खुल चुकी हैं। यहां विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी क्रिकेट ग्राउंड स्थित है। कुछ अकैडमी के नाम नीचे दिए गए हैं।

रॉयल क्रिकेट अकादमी, एमएस धोनी क्रिकेट अकैडमी, जि सी ए विजन, आर एच कपाड़िया अकादमी।


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top