आज हम जानेंगे की क्रिकेट बैट की देखभाल कैसे की जाती है जब नया क्रिकेट बैट खरीदें तो क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, जानेंगे ऑनलाइन क्रिकेट बैट की कीमत।
जैसे महारथी अर्जुन अपने धनुष बाण का ख्याल रखते थे और युद्ध में हमेशा अच्छा प्रदर्शन कर विजय प्राप्त करते थे ठीक वैसे ही आपको भी पूरे साल भर अपने क्रिकेट किट और क्रिकेट बल्ले का ख्याल रखना चाहिए। हालाँकि, प्रदर्शन फॉर्म और टैलेंट पर निर्भर करता है पर यदि आप एक बेजान बैट से बैटिंग करेंगे तो भले ही अच्छा खेल लें पर कुछ रन कम रह जाएंगे जो एक अच्छे बैट से बन सकते थे।
Table of Contents
क्रिकेट बैट प्राइस तथा देखभाल टिप्स
क्रिकेट बैट प्राइस
एक टेनिस क्रिकेट बैट की कीमत ₹350 से ₹1500 के बीच होती ज्यादातर अच्छे टेनिस बैट ₹500 से ₹800 तक आ जाते हैं। जबकि एक अच्छे लेदर क्रिकेट बैट की कीमत ₹1500 से ₹5000 के बीच होती है। इनकी कीमत 25000 रुपए भी है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो लाखों के बल्ले से खिलाड़ी खेलते हैं।
हालांकि, आपको इतने रुपए खर्च करने की आवश्यकता नहीं आपको अपनी नजदीकी शॉप से या ऑनलाइन क्रिकेट बैट ₹3500 से ₹7000 रुपए के बीच आसानी से मिल जाएगा। नेट पर प्रेक्टिस करने के लिए अपने लिए मजबूत जूते खरीदने चाहिए। प्रैक्टिस हेतु सही जूते का चयन कैसे करें यह जानना भी जरूरी है।
क्रिकेट बैट देखभाल टिप्स
नया बैट खरीदने के बाद गलती से भी तुरंत नॉकिंग शुरू ना करें बल्कि नॉकिंग से पहले फेस टेप या इंग्लिश टेप अवश्य लगा लें। ऐसा करने से जो दरारें बल्ले के कोने में पड़ती हैं वह फटने से बचेंगी और यह इंग्लिश टेप बैट की नेचुरल नमी बनाए रखने में भी सहायक है।
जब आप गीले बॉल से खेलते या क्नॉकिंग करते हो तो भी यह टेप पानी को बल्ले के अंदर जाने से रोकता है। यदि एक बार पानी बल्ले के अंदर चला गया तो वह बैट को फुला देगा और बैट की क्वालिटी पर असर पड़ेगा परिणामस्वरूप बल्ले का स्ट्रोक कम हो जाएगा जिससे मैच के दौरान शॉट खेलने पर टाइमिंग में कमी आएगी। इंग्लिश टेप प्राइस 20-40 रूपए और फेस टेप प्राइस 80 रूपए तक है।
बैट चाहे नया हो या पुराना यदि आपने अब तक टो गार्ड नहीं लगाया है तो तुरंत लगा लें। टो गार्ड के अनेक फायदे हैं सबसे पहले तो यह आपके बैट को घिसने से रोकेगा और इसके आलावा यह ज़मीन की सतह से बल्ले में मॉइस्चर जाने में रोकेगा यदि एक बार नमि बल्ले के भीतर चली गई तो आपका बैट फूलने लगेगा और स्ट्रोक तो कम होगा ही यह कमज़ोर होकर टूट भी सकता है।
इसलिए टो गार्ड ज़रूर लगाएं इसमें ज़्यादा खर्चा भी नहीं आता है आप दुकान से टो गार्ड खरीद कर उसे फेवी क्विक से खुद ही लगा सकते हैं या आप किसी टायर को बारीक काट कर उसे टो गार्ड के तौर पर यूज़ कर सकते हैं ध्यान रहे कील का इस्तेमाल ना करें इससे आपका बैट और भी जल्दी ख़राब होगा।
क्रिकेट बैट खरीदने के बाद तुरंत मैच में इस्तेमाल करने की गलती ना करें ऐसा करने से आपके बैट के किनारे जल्द ही टूट सकते हैं क्योंकि नए बैट के किनारे सबसे कमज़ोर होते हैं।
ज़रूरी है की सही तरीके से नॉकिंग करें इसके लिए आप नॉकिंग हैमर ले सकते हैं या नॉकिंग बॉल भी ले सकते हैं। यदि आप नेट्स में नॉकिंग कर रहे हैं तो हाफ पिच पर ही करें और बड़ा शॉट या ज़ोर से ना मारें।
कम से कम 10-15 दिन तक शुरू में 2 घंटे और बाद में 4-5 घंटे डेली नॉकिंग करें निरंतर सही अंदाज़ में नॉकिंग करने से बल्ले का स्ट्रोक खुलेगा और कोने भी मज़बूत होंगे।
ग्रिप का इस्तेमाल जरूरी
जी हाँ क्रिकेट बैट गृप भी बैट केयर का ही हिस्सा है। बैट का गृप हैंडल को काफी सपोर्ट देता है और उसपे झटका लगने से भी बचाता है इसका दूसरा फायदा आपके हाथों को मिलता है बिना गृप के हाथो में छाले पड़ जाते हैं अतः गृप ज़रूर यूज़ करें। गृप 70-90 रूपए तक आसानी से मिल जाता है बल्ले पर गृप चढाने के लिए बैट गृप कोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस कोन से काफी आसानी से गृप चढ़ जाती है।
कवर बैग
अक्सर लोग बैट कवर को नज़र अंदाज़ कर देते हैं पर यह भी बैट की देखभाल करने में काम आता है। यदि आप घर पर नहीं हैं और कही मैच के लिए जा रहे हैं तो हमेशा अपने बैट को बैट कवर या किट के अंदर रखें ज़्यादा देर धूप में रखने से इसकी भीतरी नमी जो की नेचुरल होती है खत्म हो जाएगी खास तौर पर लम्बी पारी खेलने के बाद जल्द ही अपने बल्ले को कवर से ढक लें। यह बारिश या तेज़ धूप से आपके बल्ले को बचाता है।
क्रिकेट बैट ऑयलिंग
क्रिकेट बैट की क्लीनिंग के साथ-साथ ऑइलिंग भी काफी ज़रूरी है बैट पुराना हो जाने पर कोशिश करें की जिस दुकान से आपने बल्ला ख़रीदा है उससे ही ऑइलिंग करवाएं। ऑइलिंग का पहला नियम यह है की नए बैट की ऑइलिंग गलती से भी ना करें क्योंकि नए बैट में पहले से ही आयल होता है और यदि आप भी ऑइलिंग कर देंगे तो बल्ले की नई लकड़ी गलने लगेगी।
बल्ले का 1 साल हो जाने पर ही ऑइलिंग शुरू करें और ऑइलिंग की मात्रा इस प्रकार से है 15-20 ml से ज़्यादा लिनसीड आयल यूज़ ना करें। दी गई मात्रा का ध्यान रखें ज़्यादा आयल यूज़ ना करें और एक बात समझ लें ज़्यादा तेल डालने से बल्ला अच्छा होने की बजाए ख़राब होगा शुरू में उसमे भारीपन आजाएगा और धीरे-धीरे लकड़ी भीतर से गलने लगेगी।
क्रिकेट बैट फेस क्लीन करने का तरीका
सैंड पेपर्स का इस्तेमाल करें बल्ले की सफाई व घिसाई के लिए। आप स्पोर्ट्स शॉप से रेगमार ले सकते है और बैट के गड्ढे हटाने के लिए 100 पावर का रेगमार इस्तेमाल करें तथा बल्ला साफ़ करने के लिए 150 पावर वाला रेगमार लें और बैट को फिनिशिंग देने के लिए 180-220 पावर वाला रेगमार यूज़ करें।
सामान खरीदने के अलावा अभ्यास करते रहो हो सकता है आपको क्रिकेट खेलने का मौका मिले और एक दिन आप स्टेडियम में क्रिकेट खेलते हुए नजर आए। क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कौन सा है कमेंट में बताएं।