आज आप जानेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों की क्रिकेट अकादमी। वाय एस सी इ क्रिकेट अकादमी, सचिन, युवराज, धोनी, पठान तथा वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट अकादमी।
युवराज सिंह क्रिकेट अकादमी गुडगांव, गुरुग्राम में स्थित है जबकि वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट अकैडमी गुड़गांव तथा नजफगढ़ में स्थित है। महेंद्र सिंह क्रिकेट अकादमी बैंगलोर तथा अलग-अलग राज्यों में खोली जा रही है।
Table of Contents
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों की क्रिकेट अकादमी
युवराज सिंह क्रिकेट अकादमी (ysce cricket academy)
युवराज सिंह भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। युवराज सिंह बाएं हाथ से बल्लेबाजी तथा ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी करते थे वह टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे हैं जिन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप तथा 2011 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाई।
युवराज सिंह की क्रिकेट अकादमी को वाय एस सी इ क्रिकेट अकादमी (ysce cricket academy) भी कहते हैं अर्थात युवराज सिंह सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस है। इस अकादमी को मैनेज किया जाता है एक बेहतरीन टीम द्वारा जिसमें शामिल है युवराज सिंह की मम्मी शबनम सिंह, सिमरजीत सिंह, संदीप शर्मा तथा युवराज सिंह।
युवराज सिंह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं और अपनी खुद की क्रिकेट अकादमी खोल चुके हैं।
सिमरजीत सिंह ऑपरेशन ऑफिसर है, क्रिकेट खिलाड़ी संदीप शर्मा अकादमी मैनेजमेंट के मुख्य सदस्य हैं तथा युवराज सिंह अकादमी के ओनर हैं।
युवराज सिंह की वाय एस सी इ क्रिकेट अकादमी (ysce cricket academy) के अलग-अलग ब्रांचेस है जो अलग-अलग राज्यों में स्थित हैं। इसकी मुख्य शाखा अमृतसर है तो विभिन्न शाखाएं गुरुग्राम, नोएडा, जालंधर पूर्णिया, कोलकाता, अमृतसर तथा फरीदाबाद में है। इन लोगों ने अधिकतर स्कूलों से समझौता किया है और स्कूलों के क्रिकेट मैदान पर एकेडमी खोली है।
वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट अकैडमी
वीरेंद्र सहवाग पूर्व भारतीय खिलाड़ी है जो क्रिकेट की तीनों फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं वह दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं, सचिन तेंदुलकर के साथ ओपनिंग किया करते थे।
हरियाणा के रहने वाले वीरू ने रिटायर होने के बाद कुछ समय तक कंमेट्री की और साथ ही वीरेंद्र सहवाग स्कूल तथा क्रिकेट अकादमी खोली।
वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट अकादमी भारत की मशहूर क्रिकेट अकादमी है, यह अकादमी नजफगढ़ के पास स्थित है इस अकादमी के लिए बहुत बड़ा ग्राउंड है। हरियाणा सरकार ने वीरेंद्र सहवाग को सरकारी जमीन दी है जिस पर उन्होंने वीरेंद्र सहवाग स्कूल तथा एकेडमी बनाई।
बीते कुछ सालों में यह एक विश्व स्तरीय अकादमी बन चुकी है जिसका नाम पूरे भारत में प्रसिद्ध हो चुका है और विदेशों में भी इस अकादमी के बारे में लोग जानते हैं।
वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट अकादमी के अंदर अंतर्राष्ट्रीय लेवल की सुख सुविधा उपलब्ध है यहां ना सिर्फ क्रिकेट नेट्स लगे हुए हैं बल्कि स्टेडियम लाइट्स भी उपलब्ध हैं। यहां शानदार मिट्टी, टर्फ तथा सीमेंटेड क्रिकेट पिच उपलब्ध हैं।
महेंद्र सिंह क्रिकेट अकादमी
महेंद्र सिंह धोनी भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी तथा सबसे सफल कप्तान के रूप में जाना जाता है जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्राफियां अपने नाम की और ऐसा करने वाले वह अब तक विश्व के इकलौते कप्तान हैं।
युवराज सिंह की तरह ही महेंद्र सिंह धोनी भी क्रिकेट अकादमी की चेन खोल रहे हैं जो अलग-अलग राज्यों में खुलती जा रही है। महेंद्र सिंह क्रिकेट अकादमी कश्मीर में भी खुल चुकी है इसके अलावा बिहार उत्तराखंड में भी धोनी की क्रिकेट अकादमी है।
पठान ब्रदर्स क्रिकेट अकादमी
यूसुफ पठान तथा इरफान पठान दो भाई भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके हैं और रिटायर होने के बाद अपनी क्रिकेट अकादमी खोलते जा रहे हैं। पठान क्रिकेट अकादमी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है यह उत्तर प्रदेश से लेकर आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड अहमदाबाद तथा कुछ और राज्यों में में खुल चुकी है।
ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी
ब्रायन लारा वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर रहे हैं जो भारत में भी काफी मशहूर है खास तौर पर उनकी दोस्ती सचिन तेंदुलकर के साथ काफी अच्छी है। न सिर्फ वेस्टइंडीज बल्कि ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी भारत में भी है।
मदनलाल क्रिकेटअकादमी
मदनलाल क्रिकेट अकादमी दिल्ली में स्थित है इसके फाउंडर तथा ओनर पूर्व खिलाड़ी मदनलाल है। मदन कपिल देव के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे।
क्रिकेट अकादमी इन इंडिया
सभी लोग बड़े-बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों की एकेडमी ज्वाइन करना चाहते हैं पर मुमकिन नहीं की सभी वे एकेडमी ज्वाइन कर पाएं। यदि आप भी घर के नजदीक अपने स्कूल के अंदर क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन करना चाहते हैं कमेंट में बताएं।
निष्कर्ष – इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको वीरेंद्र सहवाग से लेकर युवराज सिंह अकादमी के बारे में जानकारी मिलती है। यह पता चलता है कि कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने क्रिकेट अकादमी खोली हैं, कुछ एक जगह पर एकेडमी खोल रहे हैं तो कुछ खिलाड़ि अलग-अलग राज्य में अकादमी की चेन खोल रहे हैं।
